Friday 12 May 2017

Q11927 में राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से ब्रसेल्स में दमनित राष्ट्रवादियों के कांग्रेस में किसने भाग लिया?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) डॉ अंसारी
(d) मोतीलाल नेहरू


Q2. सिंधु घाटी सभ्यता थी:
(a) पिता आधारित
(b) माता आधारित
(c) माता और पिता आधारित
(d) इनमें से कोई नहीं

Q3. प्रांतीय स्वायत्तता किस अधिनियम के महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक थी?
(a) 1935
(b) 1919
(c) 1909
(d) 1858

Q4. जब महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थीतो किसने कहा था कि, "कोई भी विश्वास नहीं करेगा कि इस तरह के शरीर और आत्मा में एक आदमी कभी इस धरती पर आया था "?
(a) बर्ट्रेंड रसेल
(b) लियो टॉल्स्टॉय
(c) अल्बर्ट आइंस्टीन
(d) खान अब्दुल गफ़र खान

Q5. नमक कानूनों का उल्लंघन करते हुएगांधीजी ने कौन से आंदोलन को शुरू किया था:
(a) असहयोग आंदोलन
(b) स्वदेशी आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q6. कैबिनेट मिशन भारत में कब आया था?
(a) 1943
(b) 1944
(c) 1945
(d) 1946

Q7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति कौन थे?
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) बदरुद्दीन तिबजी
(c) सर सैयद अहमद खान
(d) अबुलकालम आज़ाद

Q8. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
(a) सरोजनी नायडू
(b) एनी बेसेंट
(c) अरुणा असफ अली
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q9. किस वर्ष में सूरत कांग्रेस सत्र में 'अतिवादीऔर 'मॉडरेट्सके बीच विभाजन हुआ.
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1907
(d) 1910

Q10. भुलाभाई देसाई की सबसे यादगार उपलब्धि _____ के अंत मेंलाल किले परीक्षण में भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) के कर्मियों की रक्षा थी
(a) 1943
(b) 1944
(c) 1945
(d) 1946

Q111934 में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना किसके नेतृत्व में हुई थी?
(a) जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी
(b) आचार्य नरेंद्रदेव और जय प्रकाश नारायण
(c) सुभाष चंद्र बोस और पीसी जोशी
(d) सैफुद्दीन केचलेव और राजेंद्र प्रसाद

Q121877 के इंपीरियल दरबार में हाथी-स्पन खादी में कौन उपस्थित था?
(a) एम.के. गांधी
(b) बालगंगाधर तिलक
(c) बिपिन चंद्र पाल
(d) गणेश वासुदेव जोशी

Q13. किसकी विफलता के बाद स्वराज पार्टी बनाई गई थी?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) चंपारण सत्याग्रह

Q14'करो या मरो' (करेनजेमा मैरेन्ज) गांधीजी ने किस आंदोलन की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को यह नारा दिया था?
(a) रोवलैट सत्याग्रह
(b) नमक सत्याग्रह
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन

Q15. सरदार वल्लभभाई पटेल किसको समीकृत थे?
(a) मेज़िनी
(b) कैवर
(c) गारिबाल्डी
(d) बिस्मार्क
Solution
S1. Ans.(a)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(a)
S4. Ans.(c)
S5. Ans.(c)
S6. Ans.(d)
S7. Ans.(b)
S8. Ans.(a)
S9. Ans.(c)
S10. Ans.(c)
S11. Ans.(b)
S12. Ans.(d)
S13. Ans.(a)
S14. Ans.(c)
S15. Ans.(d)

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...