Monday 8 May 2017

Q1. 1857 के विद्रोह से निम्नलिखित में से कौन सा प्रदेश प्रभावित नहीं हुआ था?
(a) झांसी
(b) चित्तूर
(c) जगदीशपुर
(d) लखनऊ
Q2. 1857 के विद्रोह के एक प्रमुख नेता, कुंवर सिंह, निम्नलिखित में से किस स्थान से थे?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
Q3. इस मिसाल में हम मुसलमानों को हिंदुओं से मिला नही पाए’ .निम्नलिखित में कौन से एक घटना से एचिसन के इस कथन का सम्बन्ध है
(a) 1857 के विद्रोह
(b) चंपारण सत्याग्रह (1 9 17)
(c) खिलाफत और असहयोग आंदोलन (1919 -22)           
(d) 1942 का अगस्त आंदोलन

Q4.बंकिम चंद्र चटर्जी ने उनके उपन्यास 'आनंद मठ' में निम्नलिखित में से किस विद्रोह को प्रसिद्ध बनाया था?
(a) भील विद्रोह
(b) रंगपुर और दीनपुर विद्रोह
(c) बिष्णुपुर और बीरभूम विद्रोह
(d) संन्यासी विद्रोह
Q5. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ?
(a) 30 जनवरी 1918
(b) 13 अप्रैल 1919
(c) 14 अगस्त 1920
(d) 3 जुलाई 1930
Q6. जलियांवाला बाग हत्याकांड किस शहर में हुआ था?
(a) अमृतसर
(b) मुंबई
(c) लाहौर
(d) हैदराबाद
Q7. खिलाफत आंदोलन के क्या परिणाम थे?
(a) हिंदुओं और मुसलमानों के बीच मतभेदों में कमी
(b) भारत का विभाजन
(c) हिंदू-मुस्लिम दंगे
(d) हिंदुओं का दमन
Q8. लाला लाजपत राय पर अंग्रेजों ने कब हमला किया था?
(a) नमक सत्याग्रह
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) भारत स्वतंत्रता का पहला युद्ध
(d) साइमन कमीशन के खिलाफ विरोध.
Q9. महात्मा गांधी ने किस वर्ष में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्रवेश किया था?
(a) 1911
(b) 1915
(c) 1917
(d) 1919
Q10. महात्मा गांधी, दक्षिण अफ्रीका को हमेशा के लिए छोड़ कर कब भारत लौट आए थे ?
(a) 1914
(b) 1915
(c) 1916
(d) 1919
Q11. असहयोग आंदोलन कब शुरू हुआ था?
(a) 1870
(b) 1921
(c) 1920
(d) 1942
Q12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सत्र में असहयोग आंदोलन पारित हुआ था?
(a) कानपुर
(b) मुंबई
(c) नागपुर
(d) कोलकाता
Q13. 'यंग इंडिया' को किसने संपादित किया था?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) महादेव देसाई
(c) महात्मा गांधी
(d) आचार्य नरेंद्र देव
Q14. बारडोली सत्याग्रह किसके नेतृत्व में किया गया था?
(a) विनोबा भावे
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) सी. राजगोपालाचारी
Q15. किस वर्ष में महात्मा गांधी द्वारा चंपारण सत्याग्रह शुरू किया गया था?
(a) 1915
(b) 1917
(c) 1919
(d) 1923
Solutions
1. Ans.(b)
2. Ans.(a)
3. Ans.(c)
4. Ans.(d)
5. Ans.(b)
6. Ans.(a)
7. Ans.(a)
8. Ans.(d)
9. Ans.(c)
10. Ans.(a)
11. Ans.(c)
12. Ans.(c)
13. Ans.(c)
14. Ans.(b)
15. Ans.(b)

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...