Q1. भारत के परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1982
(b) 1984
(c) 1985
(d) 1987
Q2. वैज्ञानिक नीति संकल्प _____ में अभिव्यक्त किया गया था .
(a) 1950
(b) 1958
(c) 1970
(d) 1974
Q3. भारत का पहला परमाणु बिजली स्टेशन कहा
(a) नरोरा, यूपी
(b) कल्पक्कम, तमिलनाडु
(c) तारापुर, महाराष्ट्र
(d) काइगा, कर्नाटक
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा रिएक्टर विदेशी सहयोग के साथ योजनाबद्ध है?
(a) माही, बंसवारा
(b) गोरखपुर, हरियाणा
(c) चुटका, मध्य प्रदेश
(d) कुडनकुलम, तमिलनाडु
Q5. पोखरन -II में __________ निरूपण किये गये थे.
(a) तीन
(b) पांच
(c) सात
(d) नौ
Q6. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है:
(a) ट्रॉम्बे
(b) दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) पोखरण
Q7. निम्नलिखित बयानों में से कौन सा तेज ब्रीडर न्यूट्रॉन रिएक्टर के लिए सही है?
I. कल्पक्कम में भारत का पहला तेज ब्रीडर न्यूट्रॉन रिएक्टर स्थापित किया गया है
II. दुनिया में फास्ट ब्रीडर रिएक्टर टेक्नोलॉजी सातवें देश में भारत को महारत हासिल है
III. भारत फास्ट ब्रीडर रिएक्टर प्रौद्योगिकी में महारत हासिल करने वाला पहला विकासशील देश है
(a) I और II
(b) II और III
(c) III और I
(d) I, II और III
Q8. AGNI-II की सीमा है:
(a) 500 कि.मी
(b) 1000 कि.मी
(c) 1500 कि.मी
(d) 2000 कि.मी
Q9. आकाश एक __________ मिसाइल है
(a) सतह से हवा
(b) हवा-से-सतह
(c) सतह-से-सतह
(d) हवा-टू-हवा
Q10. इनमें से कौन सी क्रूज मिसाइल है?
I. ब्रह्मोस
II. पिनाका
III. निर्भय
(a) I और II
(b) II और III
(c) III और I
(d) इनमें से कोई नहीं
Q11. __________ एकीकृत मिसाइल विकास कार्यक्रम (आईजीएमडीपी) के तहत विकसित होने वाली पहली मिसाइल है.
(a) अग्नि
(b) आकाश
(c) पृथ्वी
(d) वायु
Q12. निम्नलिखित में से कौन सी एक फायर और फॉरगेट एंटी टैंक मिसाइल है?
(a) निर्भव
(b) पृथ्वी
(c) वायु
(d) नाग
Q13. हेल्ना __________ प्रणाली का एक प्रकार है.
(a) अग्नि
(b) नाग
(c) त्रिशूल
(d) धनुष
Q14. किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रीवेंटीवी मेडिसिन ______ में स्थित है.
(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) दिल्ली
Q15. __________ रुड़की में आधारित है.
(a) केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान
(b) सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट
(c) सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट
(d) केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(b)
S6. Ans.(a)
S7. Ans.(d)
S8. Ans.(d)
S9. Ans.(a)
S10. Ans.(c)
S11. Ans.(c)
S12. Ans.(d)
S13. Ans.(b)
S14. Ans.(a)
S15. Ans.(b)
No comments:
Post a Comment