विश्व की जनजातियां
विश्व में रहने वाले जनजातियों से सम्बंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
(1)
श्रीलंका
में रहने
वाले पिग्मी
को किस
नाम से
जाना जाता
है ?
(A) रेड इण्डियन (B) वेद्दा (C) पैपुआ (D) पूनन
(2)
'माओरी'
जनजाति
का निवास
क्षेत्र कहां
पाया जाता
है ?
(A) आस्ट्रेलिया (B) न्यूजीलैंड (C) नीदरलैंड (D) फिनलैंड
(3)
सेमांग
जनजाति का
निवास है-
(A) मलेशिया (B) मध्य अफ्रीका (C) कालाहारी (D) टुण्ड्रा प्रदेश
(4)
'अफ्रीदीस'
जनजाती
का निवास
क्षेत्र है-
(A) मलेशिया (B) इण्डोनेशिया (C) पाकिस्तान (D) थाईलैंड
(5)
न्यूजीलैंड
के मूल
निवासियों को
किस नाम
से जाना
जाता है
(A) एनू (B) मसाई (C) एबोर्जिन्स (D) माओरी
(6)
न्यूगिनी
में पाये
जाने वाले
पुग्मे किस
नाम से
जाना जाता
है ?
(A) पूनन (B) वेद्दा (C) रेड इण्डियन (D) पैपुआ
(7)
निम्नलिखित
में कौन-सी
जनजाति नील
नदी की
घाटी क्षेत्र
में निवास
करती है
?
(A) फुलानी (B) फेल्लाह (C) जेकारू (D) मसाई
(8)
'एस्किमो'
निवासी
है-
(A) कनाडा के (B) मंगोलिया के (C) मलाया के (D) श्रीलंका के
(9)
एस्किमो
लोगों द्वारा
टुण्ड्रा क्षेत्र
में बर्फ
के टुकडों
की सहायता
से बनाये
गये अर्ध्द
गोलाकार आवासों
को क्या
कहा जाता
है ?
(A) युर्त (B) क्राल (C) इग्लू (D) ट्यूपिक
(10)
उमियाक
क्या है
?
(A) मध्य एशिया में निवास करने वाली एक जनजाति(B) अण्टार्कटिका में चलने वाला एक बर्फीला तूफान(C) एस्किमों लोगों द्वारा शिकार में प्रयुक्त नौका(D) आस्ट्रेलिया में निवास करने वाली एक जनजाति
(11)
एस्किमों
जनजाति के
लोग स्लेज
का निर्माण
किससे करते
है ?
(A) बर्फ से (B) लकडी से (C) सील की हड्डीयों से (D) रेण्डियर की हड्डीयों से
(12)
दक्षिणी
अफ्रीका के
डच (हालैंड)
मूल
के निवासियों
को निम्नलिखित
में से
किस नाम
से जाना
जाता है
?
(A) फ्लेमिंग्स (B) स्प्रिंग बॉक्स (C) बोअर्स (D) कोस्मास्क
(13)
एस्किमो
लोगों का
मुख्य व्यवसाय
क्या है
-
(A) कृषि कार्य (B) लकडी काटना (C) हस्तशिल्प निर्माण (D) आखेट व मत्स्यन
(14)
निम्नलिखित
में से
कौन-सी
जनजाति वृक्षों
पर निवास
करती है
?
(A) मसाई (B) सकाई (C) पिग्मी (D) वेद्दा
(15)
निम्नलिखित
में से
किस प्रदेश
में पिग्मी
निवासी पाये
जाते है
?
(A) सहारा प्रदेश (B) कालाहारी प्रदेश (C) पम्पास क्षेत्र (D) विषुवतरेखीय वन क्षेत्र
(16)
निम्नलिखित
में कौन
नाइजीरिया के
मूल निवासी
है ?
(A) हौसा (B) होपी (C) जूनी (D) चुकची
(17)
बोर्नियो
में रहने
वाले पिग्मी
कहलाते है
?
(A) पूनन (B) पैपुआ (C) रेड इण्डियन (D) वेद्दा
(18)
बुशमैन
का सम्बन्ध
है-
(A) सहारा मरूस्थल से (B) कालाहारी मरूस्थल से(C) कांगो बेसिन से (D) अबीसीनिया पठार से
(19)
पर्वतीय
क्षेत्रों में
निवास करने
वाली 'एटा'
जनजाति
कहां पायी
जाती है
?
(A) मलेशिया (B) फिलीपीन्स (C) श्रीलंका (D) म्यान्मार
(20)
विश्व
के किस
मरूस्थल में
बुशमैन नामक
चलवासी जनजाति
के लोग
रहते है?
(A) सहारा (B) कलाहारी (C) गोबी (D) सेचुरा
(21)
खिरगीज
एक घुमक्कड
जनजाति है-
(A) मध्य एशिया की (B) दक्षिण एशिया की(C) दक्षिण पूर्व एशिया की (D) पश्चिम एशिया की
(22)
लाई(LAI)
निम्नलिखित
में से
क्या है
-
(A) जापान में रोग पैदा करनें वाली एक मक्खी(B) दक्षिण अफ्रीका की एक विश्व प्रसिध्द स्वर्ण खान(C) श्रीलंका के मध्य भाग में स्थित पहाडी(D) म्यान्मार की चिन(chin)पहाडियों में रहने वाली एक जनजाति
(23)
मध्य
एशिया के
स्टेपी क्षेत्र
में खिरगीज,कालमुख
तथा कज्जाख
लोगों द्वारा
बनाये गये
पशुओं की
खालों के
अस्थायी तम्बू
को क्या
कहते है
?
(A) क्राल (B) ट्यूपिक (C) युर्त (D) आल
(24)
लैप्स(LAPS)
कहां
पाये जाते
है ?
(A) न्यूजीलैंड में (B) कजाकिस्तान में (C) दक्षिणी अफ्रीका में (D) कांगो में
(25)
अफ्रीका
के देश
में हुतु
तथा तुल्सी
जनजातियों के
मध्य हिंसक
युध्द चल
रहा है
?
(A) बरूण्डी (B) कैमरून (C) रवाण्डा (D) जैरे
(26)
निम्नलिखित
में से
कौन-सा
कथन असत्य
है ?
(A) मसाई जनजाति पूर्वी अफ्रीका में निवास करती है।(B) इस जनजाति के बस्तियों को 'क्राल' कहते है।(C) इनकी बस्तियां आयताकार होती है।(D) यह जनजाति पशुचारण का कार्य करती है।
(27)
कयाक
क्या है-
(A) शिकार में प्रयुक्त एक लम्बा एवं तीखा भाला(B) एस्किमों द्वारा आवागमन के प्रमुख साधन के रूप में प्रयुक्त नौका(C) एस्किमों लोगों का शीतकालीन अर्ध्दगोलाकार निवास गृह(D) एस्किमों लोगों का ग्रीष्मकालीन निवास गृह
(28)
सुमेलित
युग्म है-
(A) सकाई-मलेशिया (B) खिरगीज-इण्डोनेशिया(C) पिग्मी-कीनिया (D) शैम्पेन-थाईलैंड
(29)
विश्व
में किस
महाद्वीप में
आदिम जातियों
के सर्वाधिक
जनसंख्या पायी
जाती है
?
(A) एशिया (B) अफ्रीका (C) आस्ट्रेलिया (D) यूरोप
(30)
युर्त
किस जनजाति
का घर
है ?
(A) एस्किमों (B) पिग्मी (C) बुशमैन (D) खिरगीज
(31)
वलून्स(WALOONS)कौन
है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका के मूल निवासी(B) आस्ट्रेलिया के आदिवासी(C) बेल्जियम के फ्रेंचभाषी आबादी(D) न्यूजीलैंड के मूल निवासी
(32)
कचिन
क्या है
?
(A) म्यान्मार की एक नदी(B) म्यान्मार की एक पर्वत(C) म्यान्मार की एक जनजाति(D) म्यान्मार की एक घाटी
(33)
अफ्रीका
के मूलभूत
जनजाति 'पिग्मी'
किस
नदी घाटी
में पायी
जाती है
?
(A) नाइजर (B) कांगो (C) नील (D) जाम्बेजी
(34)
निम्न
में से
कौन-सी
जनजाति नील
नदी घाटी
में निवास
करती है
?
(A) फुलानी (B) फेल्लाह (C) मसाई (D) सकाई
(35)
निम्नलिखित
में से
कौन-सा
कथन असत्य
है ?
(A) खिरगीज जनजाति मध्य एशिया में निवास करती है।(B) यह एक पशुचारक जनजाति है।(C) इस जनजाति के तम्बू को 'युर्त'(yurt) कहते है।(D) इनमें से कोई नहीं ।
(36)
किस
जनजाति के
लोग दूध
को ताजा
न पीकर
उसे खट्टा
करके पीते
है ?
(A) मसाई (B) सकाई (C) बददू (D) खिरगीज
(37)
पिग्मी
के कहां
के आदिम
शिकारी एवं
भोजन एकत्रित
करने वाले
लोग है
?
(A) मध्य अफ्रीका (B) मलेशिया (C) न्यू गिनी (D) दक्षिण अमेरिका
(38)
'ऐनू'
जनजातियां
कहां पायी
जाती है
?
(A) ईरान (B) जापान (C) फ्रांस (D) पाकिस्तान
(39)
'लाई'
जनजाति
क निवास
क्षेत्र कहां
है ?
(A) जापान (B) द.कोरियाड (C) म्यान्मार (D) थाईलैंड
(40)
सुमेलित
नहीं है-
(A) माओरी-न्यूजीलैंड(B) अफ्रीदीस-अफ्रीका(C) ऐनू-जापान(D) पिग्मी-कांगो बेसिन
(41)
किस
जनजाति का
सम्बन्ध भूमध्यरेखीय
प्रदेश से
नहीं है
?
(A) सेमांग (B) सकाई (C) पिग्मी (D) खिरगीज
(42)
'ब्रिटेन'
नामक
पर्वतीय क्षेत्र
कहां पायी
जाती है
?
(A) ग्रेट-ब्रिटेन (B) सं.रा.अ. (C) फ्रांस (D) फिलीपीन्स
(43)
पुग्मी
निवासी है-
(A) अफ्रीका के
(B) एशिया के(C) आस्ट्रेलिया के(D) दक्षिण अमेरिका के
(44)
आस्ट्रेलिया
के मूल
निवासियों को
किस नाम
से जाना
जाता है
?
(A) माओरी (B) एबोर्जिन्स (C) किकूयू (D) पापुआन्स
(45)
जुलू
लोग रहते
है-
(A) न्यूजीलैंड में (B) आस्ट्रॅलिया में (C) दक्षिण अफ्रीका में (D) कांगो में
(46)
किस
जनजाति के
लोग सर्वभक्षी
के श्रेणी
में आते
है ?
(A) पिग्मी (B) पूनन (C) बुशमैन (D) कज्जाख
(47)
शिकार
के लिए
हारपून का
प्रयोग कौन-सी
जनजाति करती
है ?
(A) एस्किमो (B) बुशमैन (C) खिरगीज (D) बददू
(48)
निम्नलिखित
में कौन-सा
कथन सत्य
है ?
(A) पिग्मी मुख्यतः उष्ण वर्षा वन क्षेत्र में निवास करते है।(B) बुशमैन कलाहारी मरूस्थल में निवास करते है।(C) हॉटेनटॉट नामिब मरूस्थल में निवास करते है।(D) उपर्युक्त सभी।
उत्तरमाला
1)B
2)B 3)A 4)C 5)D 6)D 7)B 8)A 9)C 10)C
11)C 12)C 13)D 14)C 15)D 16)A
17)A 18)B 19)B 20)B
21)A 22)D 23)C 24)D 25)C 26)C 27)B 28)A 29)B 30)D
31)C 32)C 33)B 34)B 35)D 36)D 37)C 38)B 39)C 40)B
41)D 42)C 43)A 44)B
45)C 46)C 47)A 48)D
No comments:
Post a Comment