Friday, 14 April 2017

भारत के स्थिति विस्तार ( India's Position In Detail )



 भारत के स्थिति विस्तार
 भारत के स्थिति विस्तार से सम्बंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण 126 प्रशनो का संग्रह 
(1) क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बडे राज्य है-
(A) राजस्थान,मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र
(B) मध्यप्रदेश,राजस्थान,महाराष्ट्र
(C) महाराष्ट्र,राजस्थान,मध्यप्रदेश
(D) मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,राजस्थान
(2) भारत की तट रेखा की लम्बाई है-
(A) 61,00 किमी. (B) 62,00 किमी. (C) 6,175 किमी. (D) 6,500 किमी.
(3) भारत का संलग्न क्षेत्र(Contigous zone) प्रादेशिक जल सीमा के आने के आगे कितने समुद्री मील
      की दूरी तक है ?
(A) 12मील (B) 24मील (C) 100मील (D) 200मील
(4) सबसे छोटी स्थलीय सीमा भारत की किस देश के साथ है ?
(A) पाकिस्तान (B) नेपाल (C) म्यान्मार (D) भूटान
(5) भारतीय का प्रमाणिक समय उस स्थान का स्थानीय समय है,जो स्थित है-
(A) दिल्ली के समीप
(B) कोलकाता के समीप
(C) इलाहाबाद के समीप
(D) भोपाल के समीप
(6) भारतीय मानक समय ग्रीनविच समय में अन्तर है-
(A) 5.30 घंटे (B) 6.30 घंटे (C) 2.30 घंटे (D) 5 घंटे
(7) भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम् द्वीप से कौन अलग करता है?
(A) पाक जलसंधि (B) पम्बन चैनल (C) दस डिग्री चैनल (D) नौ-डिग्री चैनल
(8) भारत की स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी है ?
(A) 6,100किमी. (B) 7,516.5 किमी. (C) 1,200 किमी. (D) 15,200 किमी.
(9) द्वीपों सहित भारत के तट रेखा की लम्बाई कितनी है ?
(A) 61,00 किमी. (B) 62,00 किमी. (C) 7516.5 किमी. (D) 8,000 किमी.
(10) भारत की उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई है-
(A) 2,933 किमी. (B) 3,214 किमी. (C) 3,124 किमी. (D) 3,412 किमी.
(11) भारत के पूर्व से पश्चिम तक की लम्बाई है-
(A) 2,933 किमी. (B) 3,033 किमी. (C) 3,133 किमी. (D) 3,214 किमी.
(12) निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भूमध्य रेखा के निकटतम स्थिय है ?
(A) केप केमोरिन (B) रामेश्वरम् (C) इन्दिरा प्वाइण्ट (D) इन्दिरा कॉल
(13) भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना है ?
(A) 2.2% (B) 2.4% (C) 2.8% (D) 3.2%
(14) भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय क्षेत्र(माध्य समुद्र तल से 2135 मीटर या
        अधिक ऊँचाई) के अन्तर्गत आता है ?
(A) 10.7% (B) 18.6% (C) 29.3% (D) 43%
(15) सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर पर्वत और पहाड़ियों का विस्तार पाया जाता है ?
(A) 10.7% (B) 18.6% (C) 27.7% (D) 43%
(16) निम्नलिखित में किस देश के साथ भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा नहीं लगती है ?
(A) पाकिस्तान (B) बांग्लादेश (C) भूटान (D) श्रीलंका
(17) सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर मैदान का विस्तार पाया जाता है ?
(A) 10.7% (B) 18.6% (C) 27.7% (D) 43%
(18) भारत एवं पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा कहलाती है-
(A) 38 वीं सामानान्तर (B) रेडक्लिफ रेखा (C) मैकमहोन रेखा (D) डूरण्ड रेखा
(19) भारत का एकान्तिक आर्थिक क्षेत्र (Exclusive econoic zone) संलग्न क्षेत्र के आगे कितने
       समुद्री मील दूरी तक है ?
(A) 100मील (B) 200मील (C) 300मील (D) 400मील
(20) भारत में समुद्री तट रेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 7 (B) 7 (C) 7 (D) 7
(21) सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य है-
(A) महाराष्ट्र (B) गुजरात (C) .प्र. (D) तमिलनाडु
(22) निम्नलिखित में से किस राज्य की तट रेखा सर्बाधिक लम्बी है ?
(A) केरल (B) महाराष्ट्र (C) .प्र. (D) तमिलनाडु
(23) कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है ?
(A) कर्क रेखा (B) मकर रेखा (C) विषुवत रेखा (D) आर्कटिक रेखा
(24) कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) 5 (B) 5 (C) 5 (D) 5 
(25) निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है?
(A) उडीसा (B) गुजरात (C) राजस्थान (D) .बंगाल
(26) निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा गुजरती है?
(A) बिहार (B) उड़ीसा (C) उत्तर प्रदेश (D) गुजरात
(27) भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणी नोक(Point) है-
(A) केप केमोरिन (B) कैलीमेयर प्वाइण्ट (C) इन्दिरा प्वाइण्ट (D) नॉरीमन प्वाइण्ट
(28) भारत का सबसे दक्षिणी बिन्दु है-
(A) इन्दिरा कॉल (B) इन्दिरा प्वाइण्ट (C) कैलीमेयर प्वाइण्ट (D) नॉरीमन प्वाइण्ट
(29) इन्दिरा प्वाइण्ट का अन्य नाम है-
(A) पारसन प्वाइण्ट
(B) ला-हि-चिंग
(C) पिगमेलियन प्वाइण्ट
(D) इनमें से सभी
(30) भारतीय भूमि का सर्वाधिक उत्तरी भाग है-
(A) इन्दिरा प्वाइण्ट (B) पारसन प्वाइण्ट (C) पिगमेलियन प्वाइण्ट (D) इन्दिरा कॉल
(31) भारत का दक्षिणतम स्थान इन्दिरा प्वाइण्ट निम्नलिखित में से कहां स्थित है ?
(A) तमिलनाडु (B) केरल (C) लक्षद्वीप (D) अंडमान-निकोबार द्वी..
(32) भारत का पूर्वी समुद्री तट किस नाम से जाना जाता है ?
(A) दीघा तट (B) कोरोमण्डल तट
(C) कोंकण तट (D) मालाबार तट
(33) आदम का पुल (Adam's bridge) निम्नलिखित में से किन दो देशों के मध्य स्थित है ?
(A) भारत एवं पाकिस्तान
(B) भारत एवं बांग्लादेश
(C) भारत एवं श्रीलंका
(D) भारत एवं म्यान्मार
(34) दस डिग्री(10) चैनल किसके बीच स्थित है ?
(A) छोटा अंडमान एवं बडा अंडमान
(B) छोटा अंडमान एवं कार निकोबार
(C) छोटा निकोबार एवं कार निकोबार
(D) छोटा निकोबार एवं बडा निकोबार
(35) डंकन पास(Duncan pass) किसके बीच स्थित है ?
(A) उत्तरी अंडमान एवं मध्य अंडमान
(B) दक्षिणी अंडमान एवं मध्य अंडमान
(C) दक्षिणी अंडमान एवं छोटा अंडमान
(D) कार निकोबार एवं निकोबार
(36) भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाला जलडमरुमध्य क्या कहलाता है ?
(A) मलक्का जलसन्धि (B) डोवर सन्धि (C) पामीर सन्धि (D) म्न्नार की खाडी
(37) श्रीलंका को भारत से पृथक करती है -
(A) बंगाल की खाड़ी (B) विन्ध्यन पर्वत श्रेणी (C) पामीर ग्रंन्थि (D) मन्नार की खाड़ी
(38) भारत और चीन के बीच कौन-सी रेखा सीमा निर्धारण करने का कार्य करती है ?
(A) रेडक्लिफ रेखा (B) डूरण्ड रेखा (C) मैकमहोन रेखा (D) इनमें से कोई नहीं
(39) लक्षद्वीप समूह के द्वीपों की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किस प्रकार हुई है ?
(A) ज्वालामुखी उत्पत्ति से
(B) मृदा निक्षेपण से
(C) प्रवाल उत्पत्ति से
(D) इनमें से कोई नहीं
(40) भारत के सुदूर पूर्व में कोन-सा देश भारत के साथ सर्वाधिक लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है ?
(A) चीन (B) म्यान्मार (C) थाईलैंड (D) वियतनाम
(41) भारत एवं चीन के बीच सीमा निर्धारित करने वाली मैकमहोन रेखा निम्नलिखित में से किस प्रदेश के
       उत्तरी सीमा पर खींची गई है ?
(A) जम्मू-कश्मीर (B) उत्तर प्रदेश (C) हिमाचल प्रदेश (D) अरुणाचल प्रदेश
(42) थार मरुभूमि कहां स्थित है
(A) गुजरात (B) राजस्थान (C) पंजाब (D) हरियाणा
(43) निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारतीय उपमहाद्वीप के अन्तर्गत शामिल नहीं किया जा सकता है
(A) पाकिस्तान (B) नेपाल (C) श्रीलंका (D) बांग्लादेश
(44) भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश के साथ है ?
(A) चीन    (B) पाकिस्तान    (C) बांग्लादेश   (D) म्यान्मार
(45) लक्षद्वीप समूह में द्वीपों की संख्या है -
(A) 26    (B) 36     (C) 37     (D) 43
(46) भारत को निम्नलिखित भौतिक प्रदेशों में विभाजित्त किया जा सकता है -
(A) हिमालय,गंगा का मैदान,दक्षिणी पठार एवं राजस्थान का मैदान
(B) पर्वतीय प्रदेश,हिमानी प्रदेश,नदी घाटी प्रदेश एवं हिमालय प्रदेश
(C) दक्षिणी पठारी प्रदेश,सागरतटीय प्रदेश,द्वीपीय प्रदेश एवं हिमालय प्रदेश
(D) उत्तरी पर्वतीय प्रदेश,वृहत मैदानी प्रदेश,दक्षिणी प्रायद्वीपीय प्रदेश तथा सागरतटीय प्रदेश
(47) भारत के किस प्रदेश की सीमाएं तीन देशों क्रमशः नेपाल,भूटान एवं चीन से मिलती है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) मेघालय (C) पश्चिम बंगाल (D) सिक्किम
(48) गारो,खासी एवं जयन्तियाँ पहाडियाँ संरचना एवं उत्पत्ति की दृष्टि से निम्नलिखित में से किसका भाग है ?
(A) हिमालय पर्वत श्रेणी का (B) पूर्वांचल की पहाडी का
(C) अराकानयोमा पर्वत का (D) प्रायद्वीपीय पठार का
(49) निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा से राजस्थान सटा हुआ नहीं है ?
(A) गुजरात (B) महाराष्ट्र (C) हरियाणा (D) .प्र.
(50) कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है ?
(A) गोवा से कोच्चि (B) गोवा से दीव (C) गोवा से दमण (D) गोवा से मुम्बई

 उत्तरमाला

1) A         2)A       3)B        4)D      5)C       6)A      7)B      8)D       9)C         10)B
11)A      12)C    13)B      14)A     15)C      16)D   17)D    18)B      19)B       20)C
21)B      22)C     23)A     24)D    25)A       26)D    27)A   28)B     29)D        30)D
31) B     32)B     33)C     34)B    35)C       36)C     37)D   38)C     39)C       40)B
41)D      42)B     43)C     44)C    45)B      46)D      47)D   48)D     49)B       50)C


(51) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) भारत पूर्णतया उत्तरी गोलार्ध्द में स्थित है।
(B) भारत की आकृति चतुष्कोणीय है।
(C) क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्व में सातवें तथा जनसंख्या की दृष्टि से दूसरे स्थान पर है।
(D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है।
(52) भारतीय क्षेत्रों में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप है -
(A) कवारत्ती एवं न्यू मूर (B) पम्बन एवं बैरन
(C) बैरन एवं नारकोण्डम (D) ग्रेट अंडमान लिटिल निकोबार
(53) न्यू मूर द्वीप कहाँ है ?
(A) अरब सागर में (B) मन्नार की खाड़ी में
(C) बंगाल खाडी में (D) अण्डमान सागर में
(54) निम्नलिखित में से कौन एक द्वीप है ?
(A) दमण (B) दीव (C) पांडिचेरी (D) दादर एवं नागर हवेली
(55) लक्षद्वीप समूह स्थित है-
(A) कच्छ की खाडी में (B) अरब सागर में
(C) मन्नार की खाडी में (D) बंगाल की खाडी में
(56) दीव स्थित है-
(A) कच्छ की खाड़ी में (B) खम्भात की खाड़ी में
(C) मन्नार की खाड़ी में (D) बंगाल की खाड़ी में
(57) निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप भारत और श्रीलंका के मध्य स्थित है ?
(A) न्यू मूर (B) लक्षद्वीप (C) गंगासागर (D) रामेश्वरम्
(58) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) भारत का दक्षिणी बिन्दु पिगमेलियन प्वाइण्ट है।
(B) भारत की कुल समुद्री सीमा का लम्बाई 7516.5 किमी. है
(C) पाक जलसन्धि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थित है।
(D) भारत का दक्षिणतम बिन्दु उत्तरी अक्षांश पर स्थित है।
(59) दक्षिण गंगोत्री क्या है ?
(A) प्रायद्वीपीय भारत की एक नदी
(B) भारतीय नौसेना का युध्दक जलपोत
(C) उत्तरी ध्रुव में स्थापित भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान केन्द्र
(D) अंटार्कटिका में स्थापित भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान केन्द्र
(60) वर्तमान में भारत के किस स्थान को 'सफेद पानी' के नाम से जाना जाता है ?
(A) लेह (B) लद्दाख (C) कारगिल (D) सियाचीन
(61) हैदराबाद का जुडवां नगर है-
(A) निजामाबाद (B) सिकन्दराबाद (C) आसिफाबाद (D) आदिलाबाद
(62) कोच्चि का जुडवां नगर है
(A) एर्नाकुलम (B) अल्वाय (C) अलेप्पी (D) कोट्टायाम
(63) जम्मू-कश्मीर राज्य का वह हिस्सा जिस पर चीन का अधिकार है,क्या कहलाता है ?
(A) गिलगिट क्षेत्र
(B) छो-मोरारी क्षेत्र
(C) सियाचिन क्षेत्र
(D) अक्साई क्षेत्र
(64) भारत का एक मात्र शीत मरुस्थल है-
(A) लद्दाख (B) पूर्वी कामेंग (C) लाचेन (D) चम्बा
(65) भारत का क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 32,57,405 वर्ग किमी. (B) 32,68,276 वर्ग किमी.
(C) 32,87,263 वर्ग किमी. (D) 32,87,679 वर्ग किमी.
(66) भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक विशाल भूखण्ड का भाग था, जिसे कहा जाता है-
(A) जुरेशिक भूखण्ड
(B) आर्यावर्त
(C) इण्डियाना
(D) गोंडवानालैंड
(67) निम्न नगरों में से कौन-सा कर्क रेखा के निकटतम है ?
(A) दिल्ली (B) कोलकाता (C) जोधपुर (D) नागपुर
(68) निम्नलिखित में से कौन-सा नगर कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर अवस्थित है ?
(A) अगरतला
(B) गाँधीनगर
(C) जबलपुर
(D) उज्जैन
(69) निम्न में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(A) मदुरै-तमिलनाडु (B) झांसी-मध्यप्रदेश
(C) हरिद्वार-उत्तराखण्ड (D) अलवर-राजस्थान
(70) भारत के उत्तर के मैदान से सम्बन्धित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) उत्तर का विशाल मैदान गंगा,ब्रह्म्पुत्र और सतलज नदियों का मैदान है।
(B) यह नवनिर्मित मैदानी प्रदेश है।
(C) इस मैदान की मिट्टी चरनोजम प्रकार की है।
(D) इस मैदान में मिट्टी का निक्षेपण 400 मीटर से 3000 मीटर की गहराई तक है।
(71) भारत के भौगोलिक स्थिति के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) यह विषुवत रेखा के उत्तर में स्थित है।
(B) यह से अक्षांश के बीच स्थित है।
(C) यह देशान्तर के बीच स्थित है।
(D) उपर्युक्त सभी सही है
(72) किस भारतीय राज्य के सीमा सर्वाधिक राज्यों की सींमा को स्पर्श करती है?
(A) मध्यप्रदेश (B) असम (C) उत्तप्रदेश (D) आन्ध्रप्रदेश
(73) निम्न में से कौन भारत का केन्द्र शासित प्रदेश नहीं है ?
(A) लक्षद्वीप (B) दमण दीव (C) पाण्डिचेरी (D) नागालैंड
(74) भारत में कितने राज्य केन्द्रशासित प्रदेश है ?
(A) 25 राज्य 6 केन्द्रशासित प्रदेश (B) 28 राज्य 7 केन्द्रशासित प्रदेश
(C) 25 राज्य 7 केन्द्रशासित प्रदेश (D) 24 राज्य 7 केन्द्रशासित प्रदेश
(75) न्यू मूर द्वीप किन दो देशों के मध्य विवाद का कारण है ?
(A) भारत और श्रीलंका
(B) भारत और श्रीलंका
(C) ब्रिटेन और अर्जेण्टिना
(D) इजराइल और सीरिया
(76) विश्व के 2.4 % क्षेत्रफल में भारत विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या का पोषण करता है ?
(A) 11% (B) 14% (C) 17% (D) 21%
(77) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) भारत के स्थल सीमा के लम्बाई 15200 किमी. है।
(B) भारत के मुख्य स्थलखण्ड के समुद्री सीमा की लम्बाई 6100 किमी. है।
(C) भारत का देशान्तरीय विस्तार पूर्वी देशान्तर से पूर्वी देशान्तर तक है।
(D) भारत के मुख्य स्थलखण्ड का अक्षांशीय विस्ता उत्तरी अक्षाम्श से उत्तरी अक्षांश तक है।
(78) भारत का धुर दक्षिणी भाग की भूमध्य रेखा से दूरी कितनी है ?
(A) 776 किमी. (B) 867 किमी. (C) 876 किमी. (D) 916 किमी.
(79) पोर्ट ब्लेयर स्थित है-
(A) उत्तरी अंडमान
(B) दक्षिणी अंडमान
(C) मध्य अंडमान
(D) छोटा अंडमान
(80) भारत किस गोलार्ध्द में स्थित है ?
(A) उत्तरी और पूर्वी
(B) दक्षिणी और पूर्वी
(C) उत्तरी और पश्चिमी
(D) उत्तरी और दक्षिणी
(81) निम्नलिखित में से वह राज्य क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा मिजोरम से नहीं लगी हुई है ?
(A) नगालैंड (B) म्यान्मार (C) असम (D) त्रिपुरा
(82) निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है ?
(A) असम (B) नगालैंड (C) भूटान (D) मणिपुर
(83) निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की समुद्रतटीय सीमा सबसे छोटी है ?
(A) गोवा (B) केरल (C) उडीसा (D) .बंगाल
(84) संघ शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली भारत में निम्न में से किन राज्यो के बीच स्थित है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश मध्य प्रदेश
(B) गुजरात मध्य प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश गुजरात
(D) गुजरात महाराष्ट्र 
(85) निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य पहले नेफा(NEFA) के नाम से जाना जाता था
(A) नगालैंड (B) मणिपुर (C) अरुणाचल प्रदेश (D) असम
(86) सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है ?
(A) 10.7% (B) 18.6% (C) 27.7% (D) 29.3%
(87) भारत की पूर्व से पश्चिम की दूरी किलोमीटर में कितनी है ?
(A) 2700किमी. (B) 2800 किमी. (C) 2933 किमी. (D) 3000 किमी.
(88) भारत की सबसे बड़ी सुरंग जवाहर सुरंग किस राज्य मेम अवस्थित है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पश्चिम बंगाल
(D) जम्मू और कश्मीर
(89) भारत के अरब सागर और बंगाल की खाडी से लगे समुद्र तट की लम्बाई लगभग कितनी है ?
(A) 5700 किमी. (B) 5900 किमी. (C) 6100 किमी. (D) 6300 किमी.
(90) सियाचिन है-
(A) भारत और पाकिस्तान के बीच का हिमनद सीमन्त क्षेत्र
(B) भारत और पाकिस्तान के बीच का सीमान्त क्षेत्र
(C) भारत और चीन के बीच का सीमान्त क्षेत्र
(D) भारत और म्यान्मार के बीच का सीमान्त क्षेत्र
(91) सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र के ऊपर किनके मध्य झगडा है ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और चीन
(C) भारत और नेपाल
(D) चीन और नेपाल
(92) भारत की प्रादेशिक जल सीमा(Territirial water) समुद्र तट से कितने समुद्री मील की दूरी तक है ?
(A) 12मील (B) 24मील (C) 111मील (D) 200मील
(93) पटना का स्थानीय समय-
(A) भारतीय मानक समय से आगे है।
(B) भारतीय मानक समय से पीछे है।
(C) वही है जो भारतीय मानक समय है।
(D) भारतीय मानक समय से सम्बन्धित नहीं है।
(94) कर्क रेखा कहां से होकर नहीं गुजरती है ?
(A) गुजरात (B) उडीसा (C) त्रिपुरा (D) पश्चिम बंगाल
(95) कौन से देश पाक जलडमरूमध्य से जुडे हुए है ?
(A) भारत और श्रीलंका
(B) उत्तर और दक्षिण कोरिया
(C) ब्रिटेन और फ्रांस
(D) भारत और पाकिस्तान
(96) भारत और चीन के बीच सीमा रेखा कहलाती है-
(A) मैकमहोन रेखा (B) डूरण्ड रेखा (C) लाल रेखा (D) रेडक्लिफ रेखा
(97) भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा का निर्धारण किसने किया ?
(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) सर सिरिल जॉन रेड्क्लिफ
(C) सर स्टेफोर्ड रेडक्लिफ लॉरिस
(98) निम्न में से कौन-सा राज्य भारत के वृहद प्रायद्वीपीय पठार का भाग नहीं है ?
(A) महाराष्ट्र (B) मध्यप्रदेश (C) आन्ध्र प्रदेश (D) उडीसा
(99) डूरण्ड लाइन निम्नलिखित दो देशों के बीच की सीमा रेखा है-
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(C) भारत और चीन
(D) सं.रा.. और मैक्सिको
(100) पाकिस्तान की सीमाओं से लगे भारत्ती राज्य कौन-कौन से है ?
(A) गुजरात,हि.प्र.,हरियाणा,जम्मू-कश्मीर
(B) गुजरात,जम्मू-कश्मीर,पंजाब,राजस्थान
(C) जम्मू-कश्मीर,हरियाणा,राजस्थान,पंजाब
(D) जम्मू-कश्मीर,हि.प्र.,पंजाब,राजस्थान
(101) अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है ?
(A) वे आकार में काफी छोटे है।
(B) वे सभी प्रवाल उद्गम के है।
(C) वहां अति शुष्क जलवायु है।
(D) वे मुख्य भूमि के विस्तारिय क्षेत्र है।
(102) कौन-सा राज्य उत्तरी-पूर्वी राज्य के 'सात बहनों (seven sisters) का भाग नहीं है ?
(A) मेघालय (B) पश्चिम बंगाल (C) अरुणाचल प्रदेश (D) त्रिपुरा
(103) निम्नलिखित प्रमुख भारतीय नगरों में से कौन-सा एक सबसे अधिक पूर्व की ओर अवस्थित है ?
(A) हैदराबाद (B) भोपाल (C) लखनऊ (D) बंगलुरु
(104) भारत में कितने राज्य तट रेखा से लगे है ?
(A) 7    (B) 8     (C) 9     (D) 10
(105) सिताचित ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है ?
(A) उत्तर प्रदेश (B) हिमाचल प्रदेश (C) जम्मू कश्मीर (D) सिक्किम
(106) चार दक्षिणी राजों-आन्ध्र प्रदेश,कर्नाटक,केरल और तमिलनाडु में से कौन-सा सबसे अधिक रतीय
        राज्यों के साथ सीमावर्ती है ?
(A) केवल आन्ध्र प्रदेश
(B) केवल कर्नाटक आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक में से
(C) आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक में से प्रत्येक
(D) तमिलनाडु एवं केरल में से प्रत्येक
(107) भारत (मुख्य भूमि) का दक्षिणी नोक है-
(A) केप केमोरिन (B) कैलीमेयर बिन्दु
(C) इन्दिरा बिन्दु (D) त्रिवेन्द्रम में कोवलस
(108) भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोडावानालैण्ड का भाग था। इसमें वर्तमान समय का निम्न भूभाग शामिल था-
(A) दक्षिण अमेरिका (B) अफ्रीका (C) आस्ट्रेलिया (D) ये सभी
(109) कौन-सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो लगभग बराबर भागों में विभाजित करता है ?
(A) 23°30' दक्षिण (B) 23°30' उत्तर (C) 0° (D) 33°30' उत्तर
(110) अरावली एवं विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है ?
(A) मालवा का पठार
(B) छोटानागपुर का पठार
(C) दक्कन का पठार
(D) प्रायद्वीपीय का पठार
(111) सिलवासा राजधानी है-
(A) दमन एवं दीव की (B) दादरा एवं नगर हवेली की
(C) लक्षद्वीप की       (D) अरुणाचल प्रदेश की
(112) निम्नलिखित राज्यों में से किसकी तटरेखा सर्वाधिक है?
(A) गुजरात (B) महाराष्ट्र (C) केरल (D) तमिलनाडु
(113) उत्तर भारत मे उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को क्या कहा जाता है ?
(A) तराई (B) दून (C) खादर (D) भावर
(114) कोरी निवेशिका (Kori creek) जिस पर स्थित है,वह है-
(A) कच्छ की खाड़ी (B) खम्भात की खाड़ी
(C) कच्छ की लिटिल रन (D) कच्छ की रन
(115) भारत का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र तीन राज्योम में समाहित है। ये तीन है-
(A) राजस्थान,उत्तरप्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश,आन्ध्र प्रदेश एवं गुजरात
(C) राजस्थान,मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र
(D) महाराष्ट्र,आन्ध्र प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
(116) सर्वप्रथम 'इण्डिया' शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया ?
(A) उर्दू (B) ग्रीक (C) फारसी (D) अरबी
(117) वर्ष 1953 में जब आन्ध्र प्रदेश राज्य एक अलग राज्य बना, तब उस्की राजधानी कौन बनी ?
(A) गुन्टूर (B) कुर्नूल (C) नेल्लॉर (D) वारंगल
(118) भारत का कौन-सा भू आकृतिक विभाग प्राचीनतम है ?
(A) उत्तरी पर्वतीय प्रदेश
(B) गंगा-ब्रह्मपुत्र का मैदान
(C) प्रायद्वीपीय पठार
(D) समुद्रतटीय मैदान
(119) भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा है-
(A) 6°4'उत्तरी अक्षांश (B) 7°4'उत्तरी अक्षांश 
(C) 8°4'उत्तरी अक्षांश (D) 6°8'उत्तरी अक्षांश
(120) रांची शहर स्थित है -
(A) बिहार में (B) .प्र. में (C) उडीसा में (D) झारखण्ड में
(121) भारतीय मानक समय आधारित है-
(A) पूर्व देशान्तर पर
(B) पश्चिम देशान्तर पर
(C) पूर्व देशान्तर पर
(D) पश्चिम देशान्तर पर
(122) प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारतवर्ष किस द्वीप का अंग था ?
(A) पुष्कर द्वीप (B) जम्बू द्वीप (C) कांच द्वीप (D) कुश द्वीप
(123) निम्नलिखित में से भारत की सुदुर दक्षिण भौगोलिक इकाई कौन-सी है ?
(A) कन्याकुमारी (B) रामेश्वरम् (C) लक्षद्वीप (D) निकोबार द्वीप समूह

उत्तरमाला
51)A     52)C     53)C     54)B     55)B     56)B     57)D     58)C     59)D     60)D
61)D     62)B     63)A     64)D    65)A      66)C     67)D     68)B    69)B     70)C
71) C    72)C     73)D     74)B    75)B      76)C     77)D     78)C    79)B      80)A
81)A     82)D     83)A     84)D     85)C    86)C     87)C      88)D    89)C     90)A
91) A    92)A     93)A     94)B     95)A     96)A     97)B     98)B     99)B   100)B
101)B 102)B   103)C   104)C   105)C   106)C   107)A   108)D   109)B   110)A
111) B 112)A  113)D   114)D   115)C   116)B   117)B   118)C   119)C   120)D
121)C  122)B  123)D

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...