Sunday, 23 April 2017

Q1. राज्य झांसी को किसके द्वारा भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का एक हिस्सा बनाया गया था.
(a) चूक के सिद्धांत
(b) सहायक गठबंधन की नीति
(c) रानी लक्ष्मी बाई के खिलाफ युद्ध
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. 1856 में जब डलहौज़ी ने अवध का कब्जा किया तो वहा का नवाब कौन था?
(a) नासिरूद्दीन महमूद शाह
(b) वाजिद अली शाह
(c) शुजा उद दौला
(d) अलीवर्दी खान
Q3. 1 नवंबर, 1858 को रानी की घोषणा को जारी करने के लिए रॉयल दरबार कहां हैं?
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद
(c) दिल्ली
(d) कानपुर

Q4. 
निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश ने 1857 के विद्रोह को एक राष्ट्रीय विद्रोह के रूप में स्वीकार किया था?
(a) लॉर्ड डलहौज़ी
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड एलनबोरो
(d) डिज़राइली
Q5. मंगल पांडे ने 1857 के विद्रोह के पहली गोली कहा चलाई?
(a) बैरकपुर
(b) मेरठ
(c) कानपुर
(d) झांसी
Q6. इंडिगो किसानों के लिए गांधी जी का पहला सत्याग्रह कहा किया गया था?
(a) चंपारण
(b) चौरी-चौरा
(c) बारडोली
(d) साबरमती
Q7. किसके अपमान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए खिलाफत आंदोलन शुरू किया गया था?
(a) तुर्की खलीफा
(b) आगा खान
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) आगा कलाम आज़ाद
Q8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
(a) एनी बेसेंट
(b) सरोजिनी नायडू
(c) विजया लक्ष्मी पंडित
(d) कदंबिनी गांगुली
Q9. महाराष्ट्र में सत्य शोडक सभा के संस्थापक कौन थे?
(a) डॉ बाबा साहब अम्बेडकर
(b) डॉ आत्माराम पांडुरंग
(c) गोपाल बाबा वाला
(d) ज्योतिराव फुले
Q10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति कौन थे?
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) बद्रुद्दीन तैवानजी
(c) सर सैयद अहमद खान
(d) अबुल कलाम आज़ाद
Q11. 'करो या मरो' (करेंगे या मरेंगे) गांधीजी ने यह नारा राष्ट्र को किस आंदोलन की पूर्व संध्या पर दिया था?
(a) रोवलट सत्याग्रह
(b) नमक सत्याग्रह
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) असहयोग आन्दोलन
Q12. होम रूल लीग को किसके द्वारा शुरू किया गया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Q13. स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय ध्वज को किसने बनाया था?
(a) बंकिम चंद्र चटर्जी
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) महात्मा गांधी
(d) पिंगली वेंकैया
Q14. बारडोली सत्याग्रह ______ के साथ जुड़ा हुआ है
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) आचार्य विनोबा भावे
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) सुभाष चंद्र बोस

Q15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक किस शहर में हुई थी?
(a) कलकत्ता
(b) बॉम्बे
(c) अहमदाबाद
(d) इलाहाबाद
Solutions
S1. Ans.(a)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(a)
S6. Ans.(a)
S7. Ans.(a)
S8. Ans.(a)
S9. Ans.(d)
S10. Ans.(b)
S11. Ans.(c)
S12. Ans.(b)
S13. Ans.(d)
S14. Ans.(c)
S15. Ans.(b)

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...