विश्व की परिवहन व्यवस्था से सम्बंधित महत्वपूर्ण, परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न
(1) विश्व
में सबसे
अधिक सडकों
का विस्तृत
जाल किस
देश में
पाया जाता
है ?
(A) सं.रा.अ. (B) रूस (C) कनाडा (D) भारत
(2) फारस
की खाडी
पर स्थित
अबादान किस
प्रकार का
पत्तन है
?
(A) नेवी पत्तन (B) फैरी पोर्ट (C) परिष्करणशाला पत्तन (D) वाणिज्यिक पत्तन
(3) दक्षिणी
गोलार्ध्द के
किस देश
में सडकों
का सबसे
अधिक विस्तृत
जाल पाया
जाता है
?
A) ब्राजील (B) अर्जेण्टिना (C) चिली (D) न्यूजीलैंड
(4) विश्व
में सडक
मार्ग की
लम्बाई की
दृष्टि से
प्रथम तीन
देशों का
अवरोही क्रम
है ?
(A) USA,ब्राजील,भारत(B) USA,भारत,ब्राजील(C) USA,रूस,भारत(D) USA,जापान,भारत
(5) विश्व
की सबसे
लम्बी सडक
है-
(A) ट्रान्स कनाडियन महामार्ग(B) पैन अमेरिकन महामार्ग(C) अलास्का महामार्ग(D) स्टुआर्ट महामार्ग
(6) विश्व
के किस
देश में
प्रथम रेलमार्ग
का निर्माण
हुआ ?
(A) ब्रिटेन (B) सं.रा.अ. (C) जर्मनी (D) भारत
(7) मुम्बई
से कहां
जाने के
लिए स्वेज
नहर जल्मार्ग
से होकर
नहीं गुजरना
पडेगा ?
(A) अलेक्जेन्ड्रिया (B) स्वेज (C) पोर्ट सईद (D) बेनगाजी
(8) एशिया
के किस
देश में
सर्वाधिक लम्बी
रेलमार्ग है
?
(A) रुस (B) जापान (C) चीन (D) भारत
(9) विश्व
में रेलमार्ग
की सर्वाधिक
लम्बाई किस
देश में
है ?
(A) रूस (B) चीन (C) भारत (D) USA
(10) विश्व
में रेलगाडी
किसके-किसके
मध्य चली
?
(A) स्टॉकटन से डार्लिगटन तक(B) लेनिन्ग्राड से ब्लाडीवोस्डक तक(C) हैलीफैक्स से बैंकूवर तक(D) बंदरबूरी से थाणे तक
(11) विश्व
का सबसे
लम्बा रेलमार्ग
कौन-सा
है ?
(A) ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग(B) कैनिडियन पैसेफिक रेलमार्ग(C) आस्ट्रेलियन अन्तर्महाद्वीपीय रेलमार्ग(D) काहिरा-केपटाउन अन्तर्महाद्वीपीय रेलमार्ग
(12) निम्नलिखित
में से
किस महाद्वीप
में आन्तरिक
जलमार्ग का
सर्वाधिक विकास
हुआ है
?
(A) उत्तर अमेरिका (B) दक्षिण अमेरिका (C) यूरोप (D) एशिया
(13) ट्रान्स
साइबेरियन रेलमार्ग
कहां से
कहां तक
जाती है
?
(A) लेनिन्ग्राड से मास्को तक(B) लेनिन्ग्राड से चिलियाबिन्स्क तक(C) लेनिन्ग्राड से इर्कुटस्क(D) लेनिन्ग्राड से ब्लाडीवोस्टक तक
(14) निम्नलिखित
में कौन-सा
कथन असत्य
है ?
(A) ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग विश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग(B) इस रेलमार्ग की लम्बाई लगभग 9332 किमी.है ।(C) यह रेलमार्ग सेंट पीट्सबर्ग को ब्लाडीवोस्टक से जोडती है।(D) रीगा इस रेलमार्ग पर स्थित एक मुख्य स्टेशन है।
(15) कौन-सा
ट्रान्स महाद्वीपीय
रेलमार्ग बैंकूवर
को हैलीफैक्स
से जोडता
है-
(A) ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग(B) कैनिडियन पैसिफिक रेलमार्ग(C) कैनिडियन नेशनल रेलमार्ग(D) यूनियन पैसिफिक रेलमार्ग
(16) आस्ट्रेलिया
का सबसे
लम्बा रेलमार्ग
आस्ट्रेलियन रेलमार्ग
जोडता है
?
(A) सिडनी को पर्थ से(B) ब्रिसेबेन को पर्थ से(C) सिडनी को डार्विन से(D) ब्रिसेबेन को डार्विन से
(17) निम्नलिखित
में कौन-सा
कथन पनामा
नहर जलमार्ग
के सम्बन्ध
में असत्य
है ?
(A) यह नहर जलमार्ग अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से जोडती है।(B) यह नहर जलमार्ग 1914 ई. में बनकर तैयार हुई।(C) इस नहर जलमार्ग में तील लॉक है।(D) इस नहर जलमार्ग की लम्बाई 115 किमी.है।
(18) निम्नांकित
में संसार
का सर्वाधिक
व्यस्त महासागरिय
मार्ग कौन-सा
है ?
(A) उत्तरी अटलांटिक सामुद्रिक मार्ग(B) दक्षिण अटलांटिक सामुद्रिक मार्ग(C) केप आमुद्रिक जलमार्ग(D) स्वेज नहर जलमार्ग
(19) संयुक्त
राज्त अमेरिका
के पूर्वी
तटीय भाग
पश्चिमी यूरोप
के मध्य
कौन-सा
सामुद्रिक जलमार्ग
समपर्क स्थापित
कराता है
?
(A) उत्तरी अटलांटिक सामुद्रिक जलमार्ग(B) दक्षिणी अटलांटिक सामुद्रिक जलमार्ग(C) उत्तरी प्रशांत महासागरीय जलमार्ग(D) दक्षिणी प्रशांत महासागरीय जलमार्ग
(20) द
ग्रेट ओशन
ट्रेड मार्ग
किस महासागर
से होकर
गुजरता है
?
(A) हिन्द महासागर(B) दक्षिणी अटलांटिक महासागर(C) उत्तरी अटलांटिक महासागर(D) उत्तरी प्रशांत महासागर
(21) स्वेज
नहर निर्माण
के पूर्व
निम्न में
से कौन
एक बहुत
महत्वपूर्ण सामुदिक
जलमार्ग था
?
(A) उत्तरी प्रशांत महासागरीय जलमार्ग(B) दक्षिणी प्रशांत महासागरीय जलमार्ग(C) केप सामुदिक जलमार्ग(D) दक्षिणी अटलांटिक सामुद्रिक जलमार्ग "
(22) कौन-सी
झील स्वेज
नहर जलमार्ग
के मार्ग
में नहीं
पडती है
?
(A) गाटुन झील(B) तिम्सा झील(C) मंजाला झील(D) ग्रेट बिटर झील
(23) स्वेज
नहर जलमार्ग
के दोनों
सिरों पर
स्थित पतन
युग्म है-
(A) काहिरा तथा अलेक्जेंण्ड्रिया(B) स्वेज तथा काहिरा(C) काहिरा तथा पोर्ट सईद(D) पोर्ट सईद तथा स्वेज
(24) विश्व
में प्रथम
रेलगाडी कब
चली ?
(A) 1825 ई. (B) 1834 ई. (C) 1853 ई. (D) 1854 ई
(25) स्वेज
नहर जलमार्ग
के निर्माण
के पश्चात्
किस जलमार्ग
का महत्व
कम हो
गया ?
(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर(B) दक्षिणी अटलांटिक महासागर(C) उत्तरी प्रशांत महासागरीय जलमार्ग(D) केप सामुद्रिक जलमार्ग
(26) स्वेज
नहर जलमार्ग
के सम्बन्ध
में निम्न
में से
कौन-सा
कथन असत्य
है ?
(A) यह जलमार्ग 1869 ई.में बनकर तैयार हुआ ।(B) इसके उत्तरी प्रदेश द्वार पर पोर्ट सईद पत्तन स्थित है।(C) यह नहर भूमध्य सागर को फारस की खाडी से जोडती है(D) इस नहर जलमार्ग का 1956 ई. में मिस्त्र द्वारा राष्ट्रीयकरण किया गया।
(27) स्वेज
नहर जलमार्ग
के सम्बन्ध
में कौन-सा
कतन असत्य
है ?
(A) इस जलमार्ग का निर्माण कार्य 1869 ई. में पूरा हुआ।(B) मिस्त्र द्वारा 1956 ई. में इसका मिस्त्र द्वारा राष्ट्रीयकरण किया गया।(C) इस जलमार्ग की कुल लम्बाई 65 किमी. है।(D) गहराई कम होने के कारण इसमें जहाज तीव्र गति से नहीं चल सकते है।
(28) स्वेज
नहर के
बनने से
समुद्री जहाजों
को केप
ऑफ गुड
होप का
चक्कर नहीं
लगाने से
समय एवं
दूरी
की
बहुत बचत
हुई ।
निम्नलिखित में
से किस
मार्ग मे
समय एवं
दूरी की
बचत हुई
है ?
(A) लंदन से हांगकांग(B) मुम्बई से लन्दन(C) वेलिंगटन से लन्दन(D) लंदन से पैनांग
(29) संसार
की सबसे
बडी पोतवाहक
नहर है-
(A) कील नहर(B) पनामा नहर(C) सू नहर(D) स्वेज नहर
(30) संसार
की सबसे
महत्वपूर्ण जहाजी
नहर है-
(A) कील नहर(B) पनामा नहर(C) सू नहर(D) स्वेज नहर
(31) पनामा
नहर जलमार्ग
व्यापार की
दृष्टि से
स्वेज नहर
जलमार्ग की
तुलना में
कम महत्वपूर्ण
है क्योंकि-
(A) पनामा नहर लम्बाई में छोटी है।(B) पनामा नहर समतल भूमिं पर नहीं है ?(C) घने आबाद देशों का व्यापार पनामा नहर जलमार्ग के द्वारा नहीं होता है।(D) पनामा नहर में जलमार्ग बने हुए है ।
(32) वर्तमान
समय में
पनामा नहर
पर किस
देश का
नियन्त्रण है
?
(A) पनामा (B) संयुक्त राज्य अमेरिका(C) कोस्टारिका (D) ग्रेट ब्रिटेन
(33) स्वेज
नहर जलमार्ग
के अन्तर्गत
जलयानों को
पार करने
में कितना
समय लगता
है ?
(A) 11 घंटे (B) 15 घंटे (C) 21 घंटे (D) 24 घंटे
(34) निम्नलिखित
में से
कौन-सा
कथन सत्त्य
है ?
1.पनामा नहर की न्यूनतम गहराई 12.3 मी. है।2.पनामा नहर की न्यूनतम चौडाई 60 मी. है।3.पनामा नहर में अधिक तीव्र गति से जलयान नहीं चल सकते है।4.स्वेज नहर की औसत गहराई लगभग 16.15 मी. है।
कूटः(A) 1 एवं 2(B) 1,2 एवं 3(C) 1,2 एवं 4(D) 1,2,3 एवं 4
(35) निम्न
में कौन
मानवकृत नहर
जलमार्ग है
?
(A) स्वेज नहर जलमार्ग(B) पनामा नहर जलमार्ग(C) उपर्युक्त दोनों(D) वोल्गा डॉन नहर
(36) आन्तरिक
जल यातायात
हेतु सबसे
उपयुक्त एवं
महत्वपूर्ण नदी
है-
(A) मिसीसिपी (B) ह्वांगहो (C) कांगो राइन
(37) एशिया
महाद्वीप के
उत्तरी भाग
में प्रवाहित
होने वाली
नदियां नौ
परिवहन के
लिए उपयुक्त
नहीं है।
इसका कारण
यह है
कि-
(A) ये नदियां जलप्रपात एवं क्षिप्रिका का निर्माण करती है।(B) इन नदियों में अक्सर बाढ आती रहती है।(C) अपने निम्न भाग में ये नदियां अधिकांश समय जम जाती है।(D) उपर्युक्त सभी
(38) विश्व
का सबसे
व्यस्त और
महत्वपूर्ण अन्तःस्थलीय
जलमार्ग कौन-सा
है?
(A) भारत का गंगा नदी मार्ग(B) उत्तरी अमेरिका का महान् झील मार्ग(C) यूरोप का राइन नदी मार्ग(D) भारत का ब्रह्म्पुत्र नदी मार्ग
(39) संयुक्त
राज्य अमेरिका
के सेनफ्रांसिस्को
नगर से
न्यूयॉर्क तक
जाने वाला
रेलमार्ग किस
नाम से
जाना
जाता
है ?
(A) ट्रांस एण्डियन रेलमार्ग(B) ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग(C) मध्य ट्रांस महाद्वीपीय रेलमार्ग(D) दक्षिणी महाद्वीपीय रेलमार्ग
(40) ट्रान्स
साइबेरियन रेलमार्ग
की कुछ
लम्बाई है-
(A) 7,050 किमी. (B) 8,115 किमी. (C) 9,332 किमी. (D) 11,174 किमी.
(41) केप
ऑफ गुड
होप समुद्री
मार्ग को
जलयानों के
लिए पिछले
कुछ दिनों
से काफी
महत्वपूर्ण माना
जा
रहा
है। इसका
प्रमुख कारण
है-
(A) दक्षिण अफ्रीकी राज्यों के विकसित होने के साथ इस मार्ग से होने वाले व्यापा में अत्यधिक वृध्दि हुई है।(B) स्वेज नहर जलमार्ग पर लिया जाने वाला टोल कर बहुत अधिक होता है।(C) बडे-बडे तेलवाहक जहाज या टैंकर संकीर्ण तथा अपेक्षाकृत कम शहरी स्वेज नहर से यात्रा नहीं कर सकते।(D) उपर्युक्त सभी।
(42) विश्व
की सबसे
लम्बी गैस
पाइपलाइन है-
(A) ट्रान्स कनाडा गैस पाइपलाइन(B) बिग इंच पाइपलाइन(C) एच.बी.जे.गैस पाइपलाइन(D) कॉमेकेन गैस पाइपलाइन
(43) निम्नलिखित
में से
किस देश
में पाइपलाइन
की लम्बाई
वहां के
रेलमार्ग की
कुछ लम्बाई
से भी
अधिक है
?
(A) रूस (B) संयुक्त राज्य अमेरिका (C) सऊदी अरब (D) भारत
(44) निम्नलिखित
में से
कौन 'पोर्ट
ऑफ कॉल'
का
उदाहरण है-
(A) सिंगापुर (B) रॉटरडम (C) कोपेनहैगन (D) उपर्युक्त सभी
(45) आन्त्रेपो
पत्तन (Interpot
Port) का
उदाहरण है-
(A) सिंगापुर (B) रॉटर्डम (C) कोपेनहैगन उपर्युक्त सभी (D) उपर्युक्त सभी
(46) विश्व
में सबसे
पहले रेलमार्ग
कहां बनाया
गया ?
(A) लंदन और न्यू कैसिल के मध्य(B) न्यूयार्क और वाशिंगटन डी.सी. के मध्य(C) लेनिनग्राड और मास्को के मध्य(D) उत्तरी पूर्वी इंलैन्ड में कोयला खानों और कैसिल के मध्य
(47) 1940 के
दशक में
निर्मित स्टिलवेल
रोड जो
हॉल में
ही चर्चा
मे थी।
निम्नलिखित में
से किसे
जोडती है
?
(A) भारत में अगरतला और बांग्लादेश से होकर म्यान्मार से यांगून(B) भारत में लेडो और म्यान्मार से होकर चीन में कुमिंग(C) भारत में कलिम्पोंग और भूटान से होकर तिब्बत में ल्हासा(D) भारत में इम्फाल और म्यान्मार से होकर थाईलैंड में बैंकाक
(48) भारतीय
सडक प्रणाली
का विश्व
में कौन-सा
स्थान है
?
(A) दूसरा (B) तीसरा (C) चौथा (D) पांचवाँ
उत्तरमाला
1)
A 2)C 3)B 4)B 5)B 6)A 7)B 8)D 9)D 10)A 11)A 12)C 13)D 14)D 15)C 16)
A 17)D 18)A 19)A 20)C 21)C 22)A 23)D 24)A 25)D 26)C 27)C 28)B 29)D 30)D 31)
C 32)A 33)B 34)D 35)C 36)D 37)C 38)D 39)C 40)C 41)
D 42)A 43)B 44)C 45)D 46)D 47)B 48)B
No comments:
Post a Comment