22 अप्रैल : विश्व पृथ्वी दिवस

ii. 2017 के लिए पृथ्वी दिवस का अभियान थीम (विषय) 'पर्यावरण और जलवायु साक्षरता' है.
विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन कल्याणकारी पहलों का उद्घाटन किया

1. प्रो-बोनो-कानूनी-सेवा - प्रो
बोनो लीगल सर्विस के माध्यम से, जो वकील निशुल्क कानूनी सहायता/सुविधा
प्रदान करना चाहते हैं, वे स्वयं को वेब-आधारित प्लेटफार्म पर रजिस्टर कर
सकते हैं.
2. टेली-लॉ सेवा - इसका लक्ष्य कॉमन सुविधा केंद्र (CSCs) के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा द्वारा वंचित समुदायों को वकीलों के साथ जोड़ना है.
3. न्याय मित्र परियोजना - इसका उददेश्य निचली अदालतों मुकदमों के बोझ को कम करना है, विशेषकर ऐसे केस निपटाना जो 10 साल से अधिक से लंबित पड़े हों.
पहली भारत इंडोनेशिया ऊर्जा फोरम जकार्ता में आयोजित

ii. ऊर्जा फोरम से पहले तेल एवं गैस पर दूसरी संयुक्त कार्यकारी समूह (कोल), कोयला पर चौथे संयुक्त कार्य समूह और नई और नवीकरणीय ऊर्जा पर पहले संयुक्त कार्य समूह मिले थे. ऊर्जा फोरम के दौरान तीनों संयुक्त कार्यकारी समूहों की रिपोर्ट दोनों मंत्रियों को दी गई.
गिफ्ट सिटी, गुजरात में GIC Re ने पहला कार्यालय खोला


ii. आरबीआई ने 40 ऐसे समझौता ज्ञापनों, एक पर्यवेक्षी सहयोग पत्र और सहयोग के एक वक्तव्य पर हस्ताक्षर किए हैं.
एनडीएमए ने उत्तराखंड में वनों की आग पर अपना पहला अभ्यास किया

ii. यह अभ्यास इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) के सिद्धांत पर किया गया था.
रक्षा उद्योग के लिए भारत और दक्षिण कोरिया ने एमओयू साइन किया

ii. इसके लिए भारत ने विशाखापत्तनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड को नामित किया है जबकि दक्षिण कोरिया ने अपने शिपयार्ड का अभी तक नामांकन नहीं किया है. यह समझौता ज्ञापन केंद्र सरकार की 'मेक इन इंडिया' की पहल का हिस्सा है.
वरिष्ठ पत्रकार नोरा चोपड़ा का निधन

ii. एक वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार, श्रीमती चोपड़ा को उनकी पत्रकारिता कौशल के लिए व्यापक रूप से प्रशंसित और सम्मानित किया गया था.
उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य
- 22 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है.
- 2017 पृथ्वी दिवस का थीम (विषय) 'पर्यावरण और जलवायु साक्षरता' है.
- पहला पृथ्वी दिवस 1970 में मनाया गया था.
- विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद हैं.
- उन्होंने 3 कल्याणकारी न्याय सेवाओं, प्रो-बोनो कानूनी सेवा, टेली-विधि सेवा और न्याय मित्र परियोजना की शुरुआत की.
- गिफ्ट सिटी, गुजरात में अपना कार्यालय खोलने वाला GIC Re देश की पहली बीमा कंपनी बनी.
- GIC Re सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है और 2001 में इसे राष्ट्रीय पुनर्बीमाकर्ता के रूप में नामित किया गया था.
- GIC Re की चेयरमैन-सह एमडी श्रीमती एलिस जी वैद्यन हैं.
- इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.
- आरबीआई ने बैंक ऑफ गुयाना के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए.
- यह एमओयू "सुपरवाइजरी कोऑपरेशन एंड सुपरवाइजरी इंफॉर्मेशन ऑफ एक्सचेंज" पर है.
- डॉ. गोबिंद एन गंग गुयाना बैंक के गवर्नर हैं.
- गुयाना दक्षिण अमेरिका का एक देश है जिसकी राजधानी जॉर्जटाउन है.
- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने उत्तराखंड में वनों की आग पर अपना पहला अभ्यास (mock exercise) किया.
- यह अभ्यास इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) के सिद्धांत पर किया गया था.
- रक्षा उद्योग सहयोग के लिए भारत और दक्षिण कोरिया ने नई दिल्ली में एमओयू साइन किया.
- भारत के लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) और दक्षिण कोरिया के हनवा टेकविन ने हाल ही में भारतीय सेना के लिए के 9 वज्र-टी से ट्रैक किए गए स्वचालित आर्टिलरी बनाने के लिए एक अनुबंध पर भी हस्ताक्षर किए हैं.
No comments:
Post a Comment