Saturday 22 April 2017

Q1. एक परीक्षा में, उत्तीर्ण हुए और अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की संख्या का अनुपात 25:4 है. यदि परीक्षा में 5 अधिक विद्यार्थी बैठते और अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की पहले की तुलना में संख्या 2 कम होती, तो उत्तीर्ण विद्यार्थियों का अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों से 22:3 का अनुपात होता. परीक्षा में बैठे कुल विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 145
(b) 150
(c) 155
(d) 1180
 







Q3. दो व्यक्तियों की मासिक आय 2:3 के अनुपात में है और उनका मासिक व्यय 5:9 के अनुपात में है. यदि उनमें से प्रत्येक प्रतिमाह 600रु प्रति माह की बचत करता है, तो उनका मासिक वेतन है:
(a) 1,500रु : 22,250रु
(b) 1,200रु : 1,800रु
(c) 1,600रु : 2,400रु
(d) 1,400रु : 2,100रु
Q4. दो स्टेशनों के मध्य फर्स्ट और सेकंड क्लास ट्रेन के किराए के मध्य का अनुपात 3:1 है और दोनों स्टेशनों के मध्य फर्स्ट क्लास और सेकंड क्लास में यात्रा कर रहे यात्रियों का 1:50 का अनुपात है. यदि एक निश्चित दिन में दोनों स्टेशनों में यात्रा कर रहे यात्रियों से 1,325रु प्राप्त होते हैं, तो सेकंड क्लास के यात्रियों से प्राप्त राशि कितनी है?
(a) 1,250रु
(b) 1,000रु
(c) 850रु
(d) 750रु
 
Q5. यदि a : b : c = 7 : 3 : 5, तो (a + b + c) : (2a + b – c) बराबर है:
(a) 1 : 2
(b) 2 : 3
(c) 3 : 4
(d) 5 : 4
 
Q6. यदि A और B, 3 : 4 के अनुपात में हैं, और B और C, 12 : 13 के अनुपात में हैं. तो A और C किस अनुपात में होंगे?
(a) 3 : 13
(b) 9 : 13
(c) 36 : 13
(d) 13 : 9
 
Q7. यदि 1000रु को A और B के मध्य 3 : 2 के अनुपात में बाटा जाए, तो A को कितना प्राप्त होगा?
(a) 400रु
(b) 500रु
(c) 600रु
(d) 800रु
 
Q8. यदि A : B = 3 : 4 और B : C = 8 : 9, तो A : B : C है:
(a) 8 : 6 : 9
(b) 9 : 8 : 6
(c) 6 : 8 : 9
(d) 3 : 32 : 9
 
Q9. अरुण द्वारा अंग्रेजी और गणित में प्राप्त कुल अंक 170 हैं. यदि उसके द्वारा प्राप्त अंकों के मध्य का अंत 10 है, तो इन विषयों में उसके अंकों का अनुपात है:
(a) 7 : 8
(b) 8 : 7
(c) 9 : 8
(d) 9 : 7
 






Q11. A, B और C की मासिक आय का अनुपात 2 : 3 : 5 है. यदि C का मासिक वेतन A से 12,000रु अधिक है, तो B का मासिक वेतन है:
(a) 1,20,000रु
(b) 1,44,000रु
(c) 1,80,000रु
(d) 2,40,000रु
 
Q12. दो संख्याएं 3 : 5 के अनुपात में हैं. यदि प्रत्येक संख्या में 10 से वृद्धि की जाए तो अनुपात 5:7 हो जाता है, छोटी संख्या है:
(a) 9
(b) 12
(c) 15
(d) 25
 
Q13. A और B की मासिक आय 2:3 के अनुपात में है और और उनका व्यय 1:2 के अनुपात में है, यदि प्रत्येक 24,000रु की बचत करता है, तो A की आय ज्ञात कीजिये.
(a) 24,000रु
(b) 72,000रु
(c) 19,200रु
(d) 48,000रु
 
Q14. यदि x : y = 3 : 4, तो (4x – y) : (2x + 3y) का मान है:
(a) 4 : 9
(b) 8 : 9
(c) 4 : 3
(d) 8 : 3
 
Q15. A, B और C बल्लेबाज हैं. एक निश्चित मैच में उनके द्वारा बनाये गए रनों का अनुपात A : B = 5 : 3 और B : C = 4 : 5 है. सभी तीनों में उन्होंने 564 रन बनाये. B द्वारा बनाये गए रन हैं:
(a) 124
(b) 104
(c) 114
(d) 144

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...