Wednesday 12 April 2017

Q1. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य कार्रवाई में मारे गए सैनिकों के परिजनों को मौद्रिक योगदान की सुविधा प्रदान करने के लिए ‘भारत के वीर नामक पोर्टल का शुभारंभ किया है. यह पोर्टल निम्नलिखित में से किस बैंक द्वारा संचालित है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा

Q2. हाल ही में हुई घोषणा के अनुसार उत्तर भारत के किस शहर में वन्यजीव के लिए पहला डीओसीरिबोन्यूक्ल्यूलिक एसिड (डीएनए) बैंक खुलेगा?
(a) चंडीगढ़
(b) बरेली
(c) वाराणसी
(d) इलाहाबाद
(e) आगरा
Q3. सहकारी क्षेत्र में सबसे बड़े ऋणदाता सरस्वत बैंक ने, स्मिता संधन को अपने प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया है. सरस्वती बैंक ________ में स्थित है.
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) कोलकाता
(e) श्रीनगर
Q4. भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने हाल ही में निम्नलिखित में से किस कंपनी का अधिग्रहण किया है?
(a) Jabong
(b) Myntra
(c) eBay
(d) Zovi
(e) Naaptol
Q5. हाल ही में मिजोरम के वेरंगटे में भारत-मंगोलियाई संयुक्त सैन्य अभ्यास 2017 शुरू हुआ है. इस संयुक्त अभ्यास का क्या नाम है?
(a) Indo-Mongolian-X
(b) Exercise Al-Nagah-XI
(c) Exercise Xonore-X
(d) Exercise Tiger Roar-XII
(e) Exercise Nomadic Elephant-XII
Q6. मर्सिडीज के ब्रिटिश फॉर्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन ने चार बार के फरारी फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन सेबस्टियन वेट्टेल को हराकर चीनी ग्रां प्री में अपना _______ का खिताब जीत लिया है.
(a) सातवां
(b) छठा
(c) तीसरा
(d) पांचवां
(e) आठवां
Q7. सरकार ने TDSAT के अगले अध्यक्ष के रूप में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश शिव कीर्ति सिंह को नियुक्त किया है. TDSAT में 'A' का क्या अर्थ है?
(a) Appeal
(b) Appellant
(c) Appellate
(d) Appealing
(e) Association
Q8. किस नागालैंड राज्य पुलिस अधिकारी को भारत सरकार द्वारा हाल ही में 'शौर्या चक्र' नामक राष्ट्र सैन्य सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(a) नारा कारोम
(b) अतु ज़ुम्वू
(c) जोंग काइ
(d) सोमवी बिहू
(e) रागी कोम
Q9. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में जर्मनी के संघीय गणराज्य के लिए भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) मुक्ता दत्त तोमर
(b) सुचेता जाधव
(c) ममता क्रिप्लानी
(d) सदन सरोही
(e) उन्मुक्त चंदर
Q10. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने किस योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष के लिए पहली किश्त के रूप में राज्यों को लगभग 23,443 करोड़ रूपए दिए है?
(a) PMJDY
(b) PMSSY
(c) PMJJBY
(d) MGNREGS
(e) APY
Q11. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अंततः नई दिल्ली में ___________________ नाम की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जिसमें चंपारण में महात्मा गांधी के सत्याग्रह के 100 वर्षों के पहले प्रयोग को चिह्नित किया गया था.
(a) सत्याग्रह-बापू को श्रद्धाजलि-एक नई सोच
(b) स्वच्छाग्रह-बापू को भावंजली-एक नया अभियान
(c) सत्याग्रह - बापू को श्रद्धाजलि - एक प्रदर्शनी
(d) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
(e) सत्याग्रह बापू कर्यांजलि - एक अभियान, एक प्रदर्शनी
Q12. भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने निम्नलिखित में से किस शहर में NIMCARE विश्व स्वास्थ्य दिवस शिखर सम्मेलन 2017 का उद्घाटन किया हैं?
(a) कोलकाता
(b) बेंगलुरु
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
(e) चंडीगढ़
Q13. स्पेन की पहली महिला रक्षा मंत्री का नाम बताइये जिनका हाल ही में निधन हो गया है.
(a) पेड्रो मोरेन्स ईलेट
(b) नरसीस सेरा
(c) जोस बोनो मार्टिनेज
(d) कार्मे चेकोन
(e) गार्सिया वर्गास
Q14. UNHCR, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने हाल ही में अपने सद्भावना राजदूत के रूप में __________ को नियुक्त किया है.
(a) क्रिस्टिन डेविस
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) याओ चेंग
(d) सचिन तेंडुलकर
(e) प्राया लंदबर्ग
Q15. रिजर्व बैंक ने बीपी कानुंगो की उप-गवर्नर के रूप में नियुक्ति के बाद कार्यकारी निदेशक के रूप में ________ को नियुक्त किया है.
(a) सरला सचेरा
(b) मालवीका सिन्हा
(c) शिक्षा शर्मा
(d) जारा खान
(e) साधना पुरोहित

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...