Thursday 20 April 2017

Q1. एक दुकानदार दो वस्तु समान कीमत पर बेचता है. यदि वह एक वस्तु 10% लाभ पर बेचता है और दूसरी वस्तु को 10% हानि पर बेचता है तो उसका लाभ/हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये. यदि प्रत्येक वस्तु का विक्रय मूल्य 99रु है तो हानि मूल्य ज्ञात कीजिये.  
(a) 1% हानि, 2रु
(b) 2%, हानि. 4रु
(c) 10% हानि, 10रु
(d) 5% हानि, 9रु


Q2. पेट्रोल की कीमत में 10% कमी आने से एक मोटरचालाक 180रु में 5 अधिक गैलन खरीद सकता है. पेट्रोल का वास्तविक मूल्य ज्ञात कीजिये:
(a) 8रु
(b) 10रु
(c) 4रु
(d) 5रु

Q3. एक फल विक्रेता को 20आम के विक्रय मूल्य पर 25 आम का लागत मूल्य प्राप्त होता है. उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये.
(a) 10%
(b) 25%
(c) 20%
(d) 15%

Q4. एक टेबल का अंकित मूल्य 1200रु है, जो की इसकी लागत मूल्य से 20% अधिक है. यह 10% की छूट पर बेचा जाता है. लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये .
(a) 10%
(b) 8%
(c) 7.5%
(d) 6%

Q5. एक दुकानदार एक वस्तु की कीमत 80रु निर्धारित करता है. यदि उसे 10% की छूट देने के बाद भी 20% का लाभ प्राप्त होता है तो लागत मूल्य ज्ञात कीजिये.  
(a) 53.33रु
(b) 70रु
(c) 75रु
(d) 60रु

Q6. उपरोक्त दिए गए प्रश्न में यदि वह 5% की छूट देता है तो विकारी मूल्य क्या होगा?  
(a) 22रु
(b) 72.20रु
(c) 75रु
(d) 71.66रु

Q7. एक निश्चित स्टोर में, लाभ लागत मूल्य का 320% है. यदि     लागत में 25% से वृद्धि होती है लेकिन विक्रय मूल्य समान रहता है, तो लाभ विकारी मूल्य के लगभग कितने प्रतिशत है?
A.30%
B.70%
C.100%
D.250%

Q8. एक वस्त एक निश्चित कीमत पर बेची जाती है. उस कीमत के 2/3 पर इसे बेचने से एक को 10% की हानि होती है. वास्तविक कीमत पर लाभ प्रतिशत है:
(a) 33 (1/3 )%
(b) 35%
(c) 40%
(d) 20%

Q9. यदि विक्रय मूल्य को दोगुना कर दिया जाए, तो लाभ तीन गुना हो जाता है. लाभ प्रतिशत ज्ञात किजिये.
A.200/3
B.100
C.200
D.120

Q10. एक वस्तु को 10% की हानि पर बेचा जाता है, यदि इसे 9रु अधिक पर बेचा जाता तो उसपर 12(1/2)% लाभ होता, तो वस्तु का लागत मूल्य क्या है?
(A) 74रु
(B) 60रु
(C) 40रु
(D) 80रु


Q11. एक बेईमान व्यपारी अपनई वस्तु को लागत मूल्य पर बेचता है लेकिन 1कि.ग्रा के भार के स्थान पर 850ग्राम के भार का प्रयोग करता है. उसका लाभ प्रतिशत है:
A.  71 11/17%
B.  11 11/17%
C.  17 12/17%
D.  17 11/17%

Q12. एक व्यपारी 20रु प्रति/कि.ग्रा के 26कि.ग्रा चावल को 36रु प्रति कि.ग्रा वाले 30कि.ग्रा चावल में मिला देता है. उसका लाभ प्रतिशत क्या है?
A. 6%
B. 5%
C. 4%
D. 7%

Q13. एक व्यपारी अंकित मूल्य पर 4% की छूट देता है और प्रत्येक 15वस्तु खरीदने पर 1 वस्तु मुफ्त देता है और इसपर उसे 35% का लाभ होता है. अंकित मूल्य लागत मूल्य से कितना अधिक है? 
(a) 20%
(b) 39%
(c) 40%
(d) 50%

Q14. एक दुकानदार के पास 1000किग्रा चीनी है, जिसमे वह कुछ भाग 8% लाभ पर बेचता है और शेष 18% लाभ पर बेचता है. उसे पूरी मात्र बेचने पर 14% का लाभ होता है, 18%लाभ पर बेची गई चीनी की मात्रा है
(a) 500 कि.ग्रा
(b) 600 कि.ग्रा
(c) 400 कि.ग्रा
(d) 640 कि.ग्रा

Q15. एक दुकानदार एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 8% की छूट देने के बाद 38% का लाभ प्राप्त होता है. लेकिन वस्तु बेचते समय यदि छूट की केवल एक तिहाई छूट देता है,, तो लगभग लाभ प्रतिशत कितना होगा?    
(a) 40%
(b) 38%
(c) 46% 
(d) 45%

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...