प्रिय
पाठकों, यहाँ हम SSC CGL 2017 के सिलेबस के अनुसार आपको 15 प्रश्नों की
गणित की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इनमें से अधिकतर प्रश्न पिछले
वर्ष पूछे गए प्रश्न हैं. इससे आपको SSC CGL में आने वाले गणित के प्रश्नों
का एक आईडिया हो जाएगा.
Q11.यदि एक विद्यार्थी अपने घर से स्कूल की ओर 5कि.मी/घंटा की गति से चलता है, तो वह 30मिनट देरी से पहुचता है. हालाकिं यदि वह 6कि.मी/घंटा की गति से चलता तो वह 5मिनट देरी से पहुचता है. उसके घर से उसके स्कूल की दूरी ज्ञात कीजिये:
Q9. एक नाव धारा के अनुकूल 15.5 किमी/घं की गति से चलती है और धारा के प्रतिकूल 8.5 किमी/घं की गति से चलती है, तो धारा की गति क्या हैं?
(a) 3.5 किमी/घं
(b) 5.75 किमी/घं
(c) 6.5 किमी/घं
(d) 7 किमी/घं
Q10. दो ट्रेनों की गति के मध्य का अनुपात 7:8 है यदि दूसरी ट्रेन 5 घंटे में 400 किमी तय करती है तो पहली ट्रेन की गति क्या है ?
(a) 70 किमी/घं
(b) 200 किमी/घं
(c) 250 किमी/घं
(d) 350 किमी/घं
Q11.यदि एक विद्यार्थी अपने घर से स्कूल की ओर 5कि.मी/घंटा की गति से चलता है, तो वह 30मिनट देरी से पहुचता है. हालाकिं यदि वह 6कि.मी/घंटा की गति से चलता तो वह 5मिनट देरी से पहुचता है. उसके घर से उसके स्कूल की दूरी ज्ञात कीजिये:
(a) 2.5 किमी
(b) 3.6 किमी
(c) 5.5 किमी
(d) 12.5 किमी
Solutions
No comments:
Post a Comment