पीएम ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन लिखित पुस्तक का लोकार्पण किया
i. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा लिखित पुस्तक 'मातोश्री' का लोकार्पण किया.
ii. पुस्तक 'मातोश्री' में देवी अहिल्याबाई के जीवन और काल का वर्णन किया गया है जो जिन्होंने 1767 से 1795 के दौरान मालवा क्षेत्र में फैले होल्कर साम्राज्य पार शासन किया था.
उड़ान की निगरानी के लिए एक 'अंतर-मंत्रिस्तरीय समिति' गठित
i. सरकार
ने क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी योजना उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) की
निगरानी के लिए एक 'अंतर-मंत्रिस्तरीय समिति' की स्थापना की है जो सेवा
नहीं दे रहे और सेवा दे रहे हवाई अड्डों को जोड़कर किफायती उड़ान निर्मित
करने का प्रयास करेगा.
ii. सिविल एविएशन सचिव श्री राजीव नयन चौबे की अध्यक्षता वाली 'अंतर-मंत्रिस्तरीय निगरानी-सह-समन्वय समिति' में वित्त, रक्षा, गृह और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व होगा.
ii. सिविल एविएशन सचिव श्री राजीव नयन चौबे की अध्यक्षता वाली 'अंतर-मंत्रिस्तरीय निगरानी-सह-समन्वय समिति' में वित्त, रक्षा, गृह और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व होगा.
राष्ट्रीय हिंदी सेवा सम्मान पुरस्कारों की घोषणा
i. केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक एन.के. पांडे ने प्रतिष्ठित हिंदी सेवा सम्मान पुरस्कारों के लिए विभिन्न श्रेणियों से लेखकों के नामों की घोषणा की.
ii. मई 2017 में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे. पुरस्कार स्वरुप 5 लाख रूपये, एक उद्धरण और एक शाल प्रदान किया जायेगा.
iii. हिंदी भाषा में उनके योगदान के लिए गैर हिंदी भाषी राज्यों से प्रोफेसर एस शेषरत्नम (आंध्र प्रदेश), एम गोविंद राजन (तमिलनाडु), हरेंद्र सिंह बेदी (पंजाब) और एच सुबदानी देवी (मणिपुर) का चयन किया गया है.
अंडरग्राउंड रेलरोड के लिए कोल्सन व्हाइटहेड ने जीता पुलित्जर पुरस्कार
ii. पुलित्जर पुरस्कार को यू.एस.ए. में सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारिता और कला पुरस्कार के रूप में माना जाता है. न्यूयॉर्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय में इन पुरस्कारों की घोषणा की गई.
कनाडाई संसद को संबोधित करने वाली पहली नोबेल विजेता बनीं मलाला
ii. कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन त्रिदियु से उन्होंने 2014 में आधिकारिक रूप से सम्मानित कनाडाई नागरिकता भी प्राप्त की है. 15 वर्ष की आयु में तालिबान आतंकियों द्वारा स्कूल से लौटते हुए उन्हें गोली मारी गयी थी.
ESAF लघु वित्त बैंक ने सामाजिक जमा योजना शुरू की
i. ईएसएएफ़ लघु वित्त बैंक ने केरल के त्रिचूर में 'ह्रदय जमा योजना' नामक एक सामाजिक जमा योजना शुरू की है.
ii. एक व्यक्ति या कोई कानूनी इकाई, 15 लाख रुपये की न्यूनतम जमा राशि के साथ और दो वर्षों की न्यूनतम अवधि के लिए ह्रदय जमा योजना में शामिल हो सकती है.
भारत में 5जी इंटरनेट स्पीड के लिए नोकिया, एयरटेल & बीएसएनएल ने साझेदारी की
ii. इस साझेदारी का उद्देश्य देश में बेहतर 5 जी सेवाओं के लिए रास्ता बनाने के लिए मौजूदा 4 जी नेटवर्क को अपग्रेड करना है.
चीन में पहली रेल फ्रेट सेवा ब्रिटेन के लिए रवाना
i.यूके
से चीन तक का पहला रेल फ्रेट सर्विस ब्रिटिश गुड्स 17 दिनों का, 7,500 मील
की यात्रा पर निकल गया है। ब्रिटिश गुड्स ट्रेन द्वारा शीतल पेय, विटामिन
और शिशु सहित उत्पाद 30 कंटेनरों को भेजा जाएगा, जिनकी नियमित सेवा होगी।
ii.चैनल
टनल से गुज़रने के बाद, ट्रेन 27 अप्रैल 2017 को चीन पहुंचने से पहले सात
अन्य देशों फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, पोलैंड, बेलारूस, रूस और कजाखस्तान
से गुजरेगी।
उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुस्तक 'मातोश्री' का लोकार्पण किया.
- पुस्तक 'मातोश्री', लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने लिखी है.
- पुस्तक 'मातोश्री' में देवी अहिल्याबाई के जीवन और काल का वर्णन किया गया है.
- सरकार ने क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी योजना उड़ान की निगरानी के लिए एक 'अंतर-मंत्रिस्तरीय समिति' गठित की है.
- UDAN की फुल फॉर्म उड़े देश का आम नागरिक है.
- 'अंतर-मंत्रिस्तरीय निगरानी-सह-समन्वय समिति' की अध्यक्षता सिविल एविएशन सचिव श्री राजीव नयन चौबे करेंगे.
- केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक एन.के. पांडे ने राष्ट्रीय हिंदी सेवा सम्मान पुरस्कारों की घोषणा की.
- गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार राहुल देव और बलदेव भाई शर्मा को दिया जाएगा.
- मई 2017 में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा पुरस्कार विजेताओं को 5 लाख रूपये, एक उद्धरण और एक शाल प्रदान किया जायेगा.
- कोल्सन व्हाइटहेड ने Fiction के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता.
- पुलित्जर पुरस्कार को यू.एस.ए. में सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारिता और कला पुरस्कार के रूप में माना जाता है.
- मलाला यूसुफजई कनाडाई संसद को संबोधित करने वाली पहली नोबेल पुरस्कार विजेता बनीं.
- उन्हें आधिकारिक रूप से सम्मानित कनाडाई नागरिकता भी प्राप्त है.
- कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन त्रिदियु और इसकी राजधानी ओटावा है.
- ESAF ने नयी सामाजिक योजना 'ह्रदय जमा योजना' शुरू की है.
- ईएसएएफ लघु वित्त बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के पॉल थॉमस हैं.
- ईएसएएफ लघु वित्त बैंक का मुख्यालय त्रिचूर, केरल में है.
- भारत में 5जी इंटरनेट स्पीड के लिए नोकिया, एयरटेल & बीएसएनएल ने साझेदारी की.
- भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल मित्तल हैं.
- बीएसएनएल के सीईओ अनुपम श्रीवास्तव हैं.
- पहली रेल फ्रेट सेवा 'ब्रिटिश गुड्स', ब्रिटेन से चीन के लिए रवाना
- ट्रेन सात अन्य देशों फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, पोलैंड, बेलारूस, रूस और कजाखस्तान से गुजरेगी.
No comments:
Post a Comment