पीएम मोदी ने 12 राज्यों में कैशलेस/नकदी रहित टाउनशिप मॉडल लांच किया
i. 2016-17 के दौरान प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के अंतर्गत बढ़ाया गया ऋण, 2016-17 के लिए 1,80,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार कर गया है.
ii. केंद्रीय बजट ने 2017-18 के दौरान मुद्रा ऋण के लिए 2.44 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य घोषित किया है.
यूपी और केंद्र ने 'सभी के लिए बिजली' योजना के लिए एमओयू साइन किया
उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य
i. पीएम मोदी ने नागपुर में, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (जीएनएफसी) द्वारा विकसित 12 राज्यों की 81 टाउनशिप में कैशलेस/कम नकदी वाली टाउनशिप मॉडल का शुरुआत की.
ii. कैशलेस या कम नकदी वाले मॉडल का पालन करने के लिए 81 टाउनशिप में गुजरात में 56 और दूसरे राज्यों में 25 टाउनशिप को चुना गया है.
ii. कैशलेस या कम नकदी वाले मॉडल का पालन करने के लिए 81 टाउनशिप में गुजरात में 56 और दूसरे राज्यों में 25 टाउनशिप को चुना गया है.
पीएमएमवाई के अंतर्गत 2016-17 में ऋण 1.8 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य के पार
i. 2016-17 के दौरान प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के अंतर्गत बढ़ाया गया ऋण, 2016-17 के लिए 1,80,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार कर गया है.
ii. केंद्रीय बजट ने 2017-18 के दौरान मुद्रा ऋण के लिए 2.44 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य घोषित किया है.
यूपी और केंद्र ने 'सभी के लिए बिजली' योजना के लिए एमओयू साइन किया
i. उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने राज्य में 'सभी के लिए बिजली' योजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
ii. इस परियोजना पर 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का खर्च किया जायेगा जिसमें से 20 हजार करोड़ 2018 तक खर्च किए जाएंगे.
iii. 'सभी के लिए बिजली' समझौते पर हस्तक्षर के साथ सरकार ने उजाला योजना भी शुरु की है जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर गुणवत्ता आधारित ऊर्जा बचाने वाले एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट और प्रशंसकों का वितरण किया गया.
आरबीआई ने डूबत ऋणों के लिए नया फ्रेमवर्क जारी किया
ii. इस परियोजना पर 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का खर्च किया जायेगा जिसमें से 20 हजार करोड़ 2018 तक खर्च किए जाएंगे.
iii. 'सभी के लिए बिजली' समझौते पर हस्तक्षर के साथ सरकार ने उजाला योजना भी शुरु की है जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर गुणवत्ता आधारित ऊर्जा बचाने वाले एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट और प्रशंसकों का वितरण किया गया.
आरबीआई ने डूबत ऋणों के लिए नया फ्रेमवर्क जारी किया
i. आरबीआई
ने बैंकों की बढ़ती हुई गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) या डूबत ऋणों
की समस्या को हल करने के लिए 'संशोधित प्रांप्ट सुधार क्रिया (पीसीए-Prompt Corrective Action Framework) ढ़ांचा' नामक प्रावधानों को सक्षम करने का एक नया सेट जारी किया है.
ii. 1 अप्रैल 2017 से प्रभावी हो चुके नए प्रावधानों का सेट मौजूदा पीसीए ढांचे का स्थान लेगा, और मार्च 2017 के अनुसार प्रत्येक बैंक की वित्तीय स्थिति पर आधारित है.
आयकर विभाग ने 'ऑपरेशन क्लीन मनी' का दूसरा चरण लॉन्च किया
ii. 1 अप्रैल 2017 से प्रभावी हो चुके नए प्रावधानों का सेट मौजूदा पीसीए ढांचे का स्थान लेगा, और मार्च 2017 के अनुसार प्रत्येक बैंक की वित्तीय स्थिति पर आधारित है.
आयकर विभाग ने 'ऑपरेशन क्लीन मनी' का दूसरा चरण लॉन्च किया
i. आयकर
विभाग ने विमुद्रीकरण के बाद काले धन के सृजन का पता लगाने के उददेश्य से
60,000 से ज्यादा लोगों की जांच के लिए 'ऑपरेशन क्लीन मनी' का दूसरा चरण
लॉन्च किया है.
ii. आयकर विभाग की नीति-निर्माण संस्था केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 9 नवंबर, 2016 से 28 फरवरी 2017 के बीच 9,334 करोड़ रुपये से अधिक की राशि में काले धन के प्रवाह का पता लगाया है.
पीएम मोदी ने कोरडी सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट की नई इकाई शुरू की
ii. आयकर विभाग की नीति-निर्माण संस्था केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 9 नवंबर, 2016 से 28 फरवरी 2017 के बीच 9,334 करोड़ रुपये से अधिक की राशि में काले धन के प्रवाह का पता लगाया है.
पीएम मोदी ने कोरडी सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट की नई इकाई शुरू की
i. पीएम नरेंद्र
मोदी ने महाराष्ट्र के नागपुर के पास राज्य संचालित महाजेन्को के कोरडी
सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के 1980 मेगावाट को राष्ट्र को समर्पित
किया.
ii. वर्तमान में संयंत्र में 200 मेगावाट की एक इकाई है, 210 मेगावाट की दो इकाइयां हैं और प्रत्येक 660 मेगावाट क्षमता वाली तीन इकाइयों को जोड़कर इसकी कुल क्षमता 2,600 मेगावाट तक बढ़ गई है.
नेपाल-चीन का पहला सैन्य अभ्यास 'सागरमाथा मित्रता-2017' आयोजित होगा
ii. वर्तमान में संयंत्र में 200 मेगावाट की एक इकाई है, 210 मेगावाट की दो इकाइयां हैं और प्रत्येक 660 मेगावाट क्षमता वाली तीन इकाइयों को जोड़कर इसकी कुल क्षमता 2,600 मेगावाट तक बढ़ गई है.
नेपाल-चीन का पहला सैन्य अभ्यास 'सागरमाथा मित्रता-2017' आयोजित होगा
i. नेपाल और चीन 17 अप्रैल, 2017 से पहली बार 10 दिवसीय 'सागरमाथा मित्रता-2017' नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन करेंगे जो आतंकवाद और आपदा प्रबंधन का मुकाबला करने पर विशेष ध्यान देने पर केन्द्रित होगा.
ii. सागरमथा दुनिया की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउंट माउंट एवरेस्ट का नेपाली नाम है, जो कि नेपाल और चीन के बीच सीमा बनाती है.
जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल गिरीश सक्सेना का निधन
ii. सागरमथा दुनिया की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउंट माउंट एवरेस्ट का नेपाली नाम है, जो कि नेपाल और चीन के बीच सीमा बनाती है.
जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल गिरीश सक्सेना का निधन
i. जम्मू
और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल गिरीश चंद्र सक्सेना का 90 वर्ष की आयु में
में निधन हो गया. सक्सेना उत्तर प्रदेश कैडर के 1950 बैच के भारतीय पुलिस
सेवा (आईपीएस) अधिकारी थे.
ii. उन्होंने जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल के रूप में दो कार्यकाल तक अपनी सेवा दी. उन्होंने 1983 से 1986 तक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (राॅ - RAW) के प्रमुख के रूप में भी काम किया.
ii. उन्होंने जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल के रूप में दो कार्यकाल तक अपनी सेवा दी. उन्होंने 1983 से 1986 तक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (राॅ - RAW) के प्रमुख के रूप में भी काम किया.
उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य
- पीएम नरेन्द्र मोदी ने नागपुर में कैशलेस/नकदी रहित टाउनशिप मॉडल लांच किया.
- जीएनएफसी की फुल फॉर्म गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड है.
- गुजरात के भरूच में जीएनएफसी की टाउनशिप, भारत की पहली कैशलेस टाउनशिप बनी.
- प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 2016-17 के लिए ऋण 1.8 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार कर गया है.
- प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई), 8 अप्रैल 2015 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था.
- UP और केंद्र ने राज्य में 'सभी के लिए बिजली' योजना के लिए एमओयू साइन किया.
- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाइक और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी हैं.
- आरबीआई ने डूबत ऋणों के लिए नया फ्रेमवर्क 'संशोधित प्रांप्ट सुधार क्रिया (पीसीए-Prompt Corrective Action Framework) ढ़ांचा' जारी किया.
- 1 अप्रैल 1935 को गठित आरबीआई का मुख्यालय मुंबई में है.
- उर्जित पटेल आरबीआई के 24वें गवर्नर हैं.
- बी पी कानूनगो, आरबीआई के नवनियुक्त डिप्टी गवर्नर है.
- आयकर विभाग ने काले धन का पता लगाने के उददेश्य से 'ऑपरेशन क्लीन मनी-II लांच किया.'
- 'ऑपरेशन क्लीन मनी' का पहला चरण 31 जनवरी 2017 को शुरू किया गया था.
- आयकर विभाग की नीति-निर्माण संस्था केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) है.
- पीएम मोदी ने कोरडी सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट में 1980 मेगावाट की नई इकाई शुरू की.
- कोरडी, महाराष्ट्र में नागपुर के निकट स्थित है.
- महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस हैं.
- नेपाल-चीन अपने पहले सैन्य अभ्यास 'सागरमाथा मित्रता-2017' में भाग लेंगे. होगा.
- सागरमथा दुनिया की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउंट माउंट एवरेस्ट का नेपाली नाम है.
- नेपाल की राजधानी काठमांडू है और इसकी मुद्रा नेपाली रूपए है.
- चीन की राजधानी बीजिंग है एवं इसकी मुद्रा रेन्मिन्बी/युआन (Renminbi/Yuan) है.
- जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल गिरीश चंद्र सक्सेना का निधन हो गया.
- उन्होंने जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल के रूप में दो कार्यकाल तक अपनी सेवा दी.
- वह पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के सलाहकार भी थे.
No comments:
Post a Comment