Monday 17 April 2017

Q1. दी गयी श्रृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिये.
3, 7, 15, 31, 64, 127
(a) 64
(b) 15
(c) 7
(d) 127

Q2. दिए गए विकल्पों में से सही शब्द का चयन कीजिये?
President : India : : Queen : ?
(a) Jordan
(b) China
(c) England
(d) France
Q3. एक निश्चित आधार पर कुछ समीकरणों को हल किया गया हैउसी समान आधार परदिए गए समीकरण को हल कीजिये.
यदि 4^2=7,5^2  = 7,6^2=9 तो 7^2  = ?
(a) 10    
(b) 8
(c) 12
(d) 13

Q4. PCWL : REXM : THNY : ?
(a) LZPA
(b) VJOZ
(c) KMKZ
(d) UOVZ
Q5. दिए गए क्रम को पूर्ण करने के लिए सही विकल्प का चयन कीजिये?
nc–dcn–cddc–n–ddcnn–d
(a) cdndc
(b) dnncc
(c) dcndd
(d) nccdn
Q6.दिए गए विकल्पों में से सम्बंधित भिन्न का चयन कीजिये.
 5/9 ∶7/13 ∶10/19 ∶ ? 
(a)14/26
(b) 14/25
(c)14/23
(d)14/27
Q7. एक निश्चित कूट भाषा में ‘BODY’ को ‘APCZ लिखा गया हैतो समान कोड भाषा में ‘DELHI’ को किस प्रकार लिखा जायेगा?
(a) CFKGI
(b) DEKGI
(c) CFKHI
(d) CFKIH
Q8.शुभम की बहन के ससुर के पुत्र और शुभम का क्या संबंध है?
(a) ब्रदर इन लॉ
(b) ससुर
(c) दामाद
(d) अंकल
Q9.निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण दायें से 17वें वर्ण के दायें से 10वें स्थान पर स्थित है?
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
(a) R
(b) U
(c) T
(d) S
Q10. दी गयी श्रृंखला को पूरा करने के लिए सही विकल्प का चयन कीजिये
3, 7, 13, ?,31, 43, 57
(a) 23
(b) 29
(c) 21
(d) 25
Q11.नीचे दी गयी आकृति में कितने त्रिभुज है?
(a) 8
(b) 15
(c) 12
(d) 18
Directions(12-13):सात लड़के P, Q, R, S, T, U और V एक सीधी रेखा में इस प्रकार खड़े है:
(i) R, और V के बीच में खड़ा है.
(ii) Q, T के बायें खड़ा है.
(iii) V, और T के बीच में खड़ा है.
(iv) U, रेखा के दायें अंत पर खड़ा है.
Q12. निम्नलिखित में से कौन रेखा के ठीक मध्य खड़ा है?
(a) R
(b) P
(c) T
(d) S
Q13. निम्नलिखित में से कौन रेखा के बायें अंत पर खड़ा है?
(a) U
(b) R
(c) Q
(d) T
Direction(14): नीचे दो कथन और दो निष्कर्ष दिए गये हैआपको कथन के आधार पर उत्तर देने हैआपका उत्तर होगा-
(a) यदि निष्कर्ष सही है
(b) यदि निष्कर्ष II सही है
(c) यदि न तो न ही II सही है
(d) यदि दोनों और II सही है

Q14. 1. मोहन की आयु, राम की आयु की दोगुनी है.
2. राम की आयु, श्याम की आयु की आधी है.
निष्कर्ष: I. श्याम और मोहन की आयु समान है.
II. मोहन और श्याम, दोनों राम से बड़े है.
Q15. दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद ज्ञात कीजिये?
6
12
24
8
 6
 7
?
22
29
(a) 20
(b) 26
(c) 28
(d) 30


Solutions

S1. Ans.(a) 
Sol.

S2. Ans.(c)
Sol. As president is the constitutional head of India, similarly the constitutional head of England is Queen.

S3. Ans.(d)
Sol.
4^2=16=1+6=7
5^2=25=2+5=7
6^2=36=3+6=9
Similarly,
7^2=49=4+9=13

S4. Ans.(b)
Sol. As,
Similarly, 
 

S5. Ans.(b)
Sol. Here the letter series is a follows – 
ncddcn/ncddcn/ncddcn/ncd  

S6. Ans.(d) 
Sol. 
Difference between denominator is twice the difference between the numerator. 

S7. Ans.(d)
Sol. As,
Similarly, 
S8. Ans.(a)
Sol. Shubham’s sister’s father in law’s son is Shubham’s sister’s husband. Therefore, Shubham’s sister husband is Shubham’s brother-in-law. 

S9. Ans.(c)
Sol. 17-10 = 7
So 7th letter from left is “T”

S10. Ans.(c) 
Sol. 

S11. Ans.(b)
Sol. In the figure, there are 15 triangles. 

S12. Ans.(a)
Sol. The sequence is
Q,T,V,R,P,S,U
R is exactly in the middle.

S13. Ans.(c)
Sol. The sequence is
Q,T,V,R,P,S,U 
Q is to the extreme left. 

S14. Ans.(d)
Sol. Mohan’s age is twice that of Ram and Shyam’s age is also twice that of Ram,
Therefore, both the conclusions are correct. 

S15. Ans.(b)
Sol. In 2nd column:
(12 ÷ 3) + (6 × 3) ⇒ 22
In 3rd column:
(24 ÷ 3) + (7 × 3) ⇒ 29
Similarly,
(6 ÷ 3) + (8 × 3) ⇒ 26 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...