Saturday 22 April 2017


Q1. सांची में महान स्तूप ______ में है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश

Q2. कौन सी घटना में बाद अशोक की प्रशासनिक नीति में गहरा बदलाव हुआ था?
(a) तीसरा बौद्ध परिषद
(b) कलिंग युद्ध
(c) बौद्ध धर्म को अपना
(d) उसका सिएलोन को मिशनरी भेजना
Q3. गंगा को उत्तर से दक्षिण तक लाने वाला चोला राजा कौन था?
(a) राजा राजा चोल
(b) महेंद्र
(c) राजेंद्र चोल
(d) पारंतका

Q4. 
चन्द्रगुप्त II को अन्य किस नाम से जाना जाता था?
(a) समुन्द्र्गुप्ता
(b) स्कंदगुप्त
(c) विक्रमादित्य
(d) रानागुप्त
Q5. अर्थशास्त्र को ______ द्वारा लिखा गया था.
(a) धनानंद
(b) कौटिल्य
(c) बिंबिसारा
(d) पुष्यमित्र
Q6. हर्ष वर्धन को ______ द्वारा हराया गया था
(a) प्रभाकर वर्धा
(b) पुलकेसिन II
(c) नरसिंहशर्मा पल्लव
(d) ससांका
Q7. रविकिरित, एक जैन, जिन्होंने आईहोल प्रशस्ति बनाया था, ________ द्वारा संरक्षित किया गया था.
(a) पुलकेशेही I
(b) हर्षा
(c) पुलकेशेही II
(d) खरावेल
Q8. कुशन वंश के प्रसिद्ध राजा का नाम बताइए.
(a) कनिष्क
(b) पुलकेसिन
(c) हर्षा
(d) विक्रमादित्य
Q9. अशोक का पोता कौन था?
(a) दशरथ
(b) दसरराज
(c) दशकुमार
(d) दशानान
Q10. कलिंग के खिलाफ अशोक के अभियान के बारे में जानकारी का प्रमुख स्रोत निम्न में से कौन सा है?
(a) दिव्यवदान
(b) रॉक एडिक्ट XIII
(c) स्तंभ आडिक्ट VII
(d) महावम्सा
Q11. निम्नलिखित में से कौन बुद्ध का निर्वाण स्थान है?
(a) कपिलवस्तु
(b) कुशीनगर
(c) सारनाथ
(d) सांची
Q12. नालंदा विश्वविद्यालय खासतौर पर _______ सीखने का एक महान केंद्र था.
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) वैष्णववाद
(d) तंत्र
Q13. 'बुद्धका अर्थ है
(a) एक प्रबुद्ध
(b) धार्मिक उपदेशक
(c) बुद्धिमान
(d) शक्तिशाली
Q14. भगवान बुद्ध ने अपना पहला धर्मोपदेश ______ में दिया था.
(a) उत्तर प्रदेश में सारनाथ
(b) बिहार में बोधगया
(c) बिहार में नालंदा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. अजंता और एलोरा की गुफाएं किससे संबंधित हैं?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) हिंदुओं
(d) सिख
Solutions
S1. Ans.(b)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(c)
S5. Ans.(b)
S6. Ans.(b)
S7. Ans.(c)
S8. Ans.(a)
S9. Ans.(a)
S10. Ans.(b)
S11. Ans.(b)
S12. Ans.(a)
S13. Ans.(a)
S14. Ans.(a)
S15. Ans.(b)

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...