Monday, 8 May 2017

Q1. पृथ्वी सूर्य से तीसरा ग्रह है और यह किसके बीच स्थित है?
(a) शुक्र और मंगल
(b) मंगल और बृहस्पति
(c) शुक्र और बृहस्पति
(d) बुध और शुक्र
Q2. चंद्रमा पृथ्वी का एक चक्कर लगाने में कितने दिनों का समय लेता हैं?
(a) 26 1/3
(b) 27 1/3
(c) 28 2/3
(d) 29 1/2
Q3. कोहॉटक किसका नाम है?
(a) धूमकेतु
(b) गृह
(c) तारा
(d) उपग्रह

Q4.किस ग्रह पर वैज्ञानिकों को किसी भी प्रकार के जीवन के अस्तित्व की आशा है?
(a) प्लूटो
(b) शनि ग्रह
(c) मंगल ग्रह
(d) बृहस्पति
Q5. पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर पूरा करने में कितना समय लेती है ?
(a) 23 घंटे 30 मिनट
(b) 23 घंटे 56 मिनट 49 मिनट
(c) 24 घंटे
(d) 23 h 10 मिनट 2 सेकंड
Q6. पृथ्वी कैसी है?
(a) गोलाकार
(b) अंडाकार
(c) चपटा अंडाकार
(d) स्पोलेट स्फेरोइड
Q7. पृथ्वी अण्डाकार है क्यूंकि?
(a) सूर्य का चक्कर लगाती है
(b) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण
(c) घुमने का अभिकेन्द्रीय बल
(d) अपनी धुरी पर झुकाव के कारण
Q8. पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह क्या है?
(a) मंगल ग्रह
(b) चन्द्रमा
(c) शुक्र
(d) वरूण
Q9. पृथ्वी की भूमध्य रेखा की त्रिज्या लगभग कितनी है?
(a) 12,700 किमी
(b) 6,900 किमी
(c) 6,400 किमी
(d) 11,600 किमी
Q10. पृथ्वी की सतह पर काल्पनिक रेखाजो करीब 180 डिग्री देशान्तर रेखा का अनुगमन करती हैक्या कहलाती है?
(a)अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा
(b) कर्क रेखा
(c)भूमध्य रेखा
(d) प्रधान देशान्तर
Q11. पृथ्वी की तुलना में चंद्रमा का द्रव्यमान कितना है?
(a) 1/4
(b) 1/80
(c) 1/100
(d) इनमे से कोई नहीं
Q12. पृथ्वी के सबसे नजदीक कौन सा ग्रह है?
(a) पारा
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र
(d) प्लूटो
Q13. पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास उसके भूमध्य रेखा के व्यास से कितना छोटा है?
(a) 25 किमी
(b) 80 किमी
(c) 43 किमी
(d) 30 किमी
Q14. वह शब्द जो पृथ्वी के आकार का सबसे अच्छा वर्णन करता है?
(a) जिओएड
(b) ग्लोब
(c) गेंद
(d) अंडाकार
Q15. पृथ्वी की अनुमानित परिधि कितनी है?
(a) 25,000 किमी
(b) 16,000 किमी
(c) 40,000 किमी
(d) 50,000 किमी


1. Ans.(a)
2. Ans.(b)
3. Ans.(a)
4. Ans.(c)
5. Ans.(b)
6. Ans.(c)
7. Ans.(c)
8. Ans.(b)
9. Ans.(c)
10. Ans.(a)
11. Ans.(b)
12. Ans.(c)
13. Ans.(c)
14. Ans.(a)
15. Ans.(c)

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...