Thursday 4 May 2017

Q1.निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत नहीं है? राज्य सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा:
(a) पुरुषों और महिलाओं द्वारा किये गये समान कार्य के लिए समान वेतन
(b) आजीविका के पर्याप्त साधन के लिए समान अधिकार
(c) असमाजिकता का उन्मूलन
(d) न्याय संगत और कार्य की मानवीय स्थिति


Q2. निम्नलिखित में से कौन सा समाजवादी विचारधारा को दर्शाता है?
(a) निषेधाज्ञा
(b) गौ हत्या पर प्रतिबंध
(c) समान कार्य के लिए समान वेतन के प्रयास के लिए राज्य को निर्देशित करना.
(d) पंचायत के संगठन का दायित्व राज्य द्वारा लेना
Q3. निर्देशक सिद्धांत के विषय में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) इन्हें न्यायलय में लागू किया जाता है
(b) इन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा लागू किया जाता है
(c) इन्हें कानून मंत्री द्वारा लागू किया जाता है
(d) इन्हें देश के शासन के लिए महत्वपूर्ण हैं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत का अनुच्छेद अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के प्रचार से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 51
(b) अनुच्छेद 48 A
(c) अनुच्छेद 43 A
(d) अनुच्छेद 41
Q5. भारतीय संविधान का कौन सा भाग कल्याण राज्य के विचार को घोषित करता है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) प्रस्तावना
(c) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत
(d) इनमें से कोई नहीं
Q6. भारतीय संविधान का किस भाग में राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत शामिल है?
(a) भाग I
(b) भाग II
(c) भाग III
(d) भाग IV
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा निर्देशक सिद्धांत मूल रूप से भारतीय संविधान द्वारा नहीं दिया गया?
(a) आजीविका के पर्याप्त साधनों का नागरिक अधिकार
(b) नि: शुल्क कानूनी सहायता
(c) 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए नि: शुल्क और अनिवार्य शिक्षा
(d) गाय और बछड़ों की हत्या का निषेध
Q8. लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में आने वाले प्रतिनिधियों की संख्या मौजूदा स्थिति से अगले 25 वर्षों के लिए स्थिर बताने वाला संशोधन अधिनियम :
(a) 91वें संशोधन अधिनियम
(b) 86वां संशोधन अधिनियम
(c) 85वां संशोधन अधिनियम
(d) 84वां संशोधन अधिनियम
Q9. मतदान की आयु को 21 वर्ष से 18 वर्ष तक कम करने की पहल करने वाले भारत के प्रधान मंत्री:
(a) राजीव गांधी
(b) चन्द्र शेखर
(c) वि.पी. सिंह
(d) इंदिरा गांधी
Q10. 1987 के किस संशोधित अधिनियम ने गोवा को राज्य का दर्जा दिया?
(a) 54वां
(b) 56वां
(c) 58वां
(d) 59वां
Q11. भारत के संविधान में संशोधन की प्रक्रिया अनुच्छेद ______ में है.
(a) 360
(b) 364
(c) 368
(d) 371
Q12. किस संवैधानिक संशोधन विधेयक द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से 18 वर्ष तक कम की गई?
(a) 48वां
(b) 57वां
(c) 61वें
(d) 63वां
Q13. संघ में सिक्किम को किस संशोधित अधिनियम द्वारा और किस वर्ष में नया राज्य बनाया गया?
(a) 32वें (1974)
(b) 35वां (1975)
(c) 36वां (1975)
(d) 37वां (1975)
Q14. भारतीय संविधान में 45वां संशोधन किससे संबंधित है?
(a) अल्पसंख्यक आयोग
(b) अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग
(c) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों के आरक्षण का विस्तार
(d) इनमें से कोई नहीं
Q15. 42वें संशोधन द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्न में से किन दो शब्दों को शामिल किया गया?
(a) सार्वभौम और लोकतांत्रिक
(b) धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी
(c) धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक
(d) लोकतांत्रिक और गणतंत्र
Solutions
S1. Ans.(c)
S2. Ans.(c)
S3. Ans.(d)
S4. Ans.(a)
S5. Ans.(c)
S6. Ans.(d)
S7. Ans.(b)
S8. Ans.(d)
S9. Ans.(a)
S10. Ans.(b)
S11. Ans.(c)
S12. Ans.(c)
S13. Ans.(c)
S14. Ans.(c)
S15. Ans.(b)

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...