Saturday 8 April 2017

Q1. फ्रांसीयों ने अपना पहला केंद्र कहा स्थापित किया ?
(a)  माहे
(b)  यनाम
(c)  कराइकल
(d)  पांडिचेरी

Q2. बाबर ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी?
(a)  फारसी
(b)  अरबी
(c)  तुर्की
(d) इनमें से कोई नहीं
Q3. ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की थी?
(a) सी.आर. दास
(b) दादाभाई नौरोजी
(c)  देबेन्द्रनाथ टैगोर
(d) वी.डी. सावरकर
Q4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सत्र में कांग्रेस और मुस्लिम लीग के ऐतिहासिक संघ की स्थापना हुई थी?
(a)  सूरत
(b) बॉम्बे
(c) कलकत्ता
(d) लखनऊ
Q5. निम्न में से कौन एक उदारवादी नहीं था?
(a) बिपिन चंद्र पाल
(b) फिरोज शाह मेहता 
(c) सुरेंद्रनाथ बॅनर्जी
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Q6. भारत छोड़ो आंदोलन _______ में शुरू हुआ.
(a) 8 अगस्त 1942  
(b) 10 अगस्त 1942  
(c) 15 अगस्त 1942
(d) 16 अगस्त 1942
Q7. किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने भारत में डाक टिकट की शुरुआत की थी?
(a) लॉर्ड डलहौज़ी
(b) लॉर्ड ऑकलैंड
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
Q8 . अखबार 'द कॉमन वेल' से निम्नलिखित में से कौन जुड़ा था?
(a) जॉन ब्राइट
(b) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(c) विलियम वेडरबर्न
(d) एनी बेसेंट
Q9. किस वर्ष में ब्रिटिश भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया गया ?
(a)  1911
(b)  1912
(c)  1920
(d)  1925
Q10. अल हिलाल एक _____ था.
(a)  मस्जिद
(b)  जर्नल
(c)  मदरसाह
(d)  बगीचा
Q11. वर्ष 1946 में, किसके द्वारा  अंतरिम सरकार का गठन किया गया था?
(a)  पटेल
(b)  गांधीजी
(c)  राजाजी
(d)  जवाहर लाल नेहरू
Q12. मंगल पांडे ने किस स्थान से 1857 के प्रथम विद्रोह की घोषणा की थी?
 (a)  बैरकपुर
 (b)  मेरठ
 (c) कानपुर
 (d)  झांसी
Q13. इनमें से कौन 1857 के विद्रोह से नहीं जुड़ा था?
 (a)  महाराजा रणजीत सिंह
 (b)  नाना साहिब
 (c)  बेगम हज़रत महल
 (d)  खान बहादुर
Q14.  ब्रिटिश के खिलाफ लड़ने वाले भारत के पहले स्वतंत्रता सेनानी थे ?
 (a)  महात्मा गांधी
 (b)  कित्तूर रानी चेन्नममा
 (c)  रानी लक्ष्मी बाई
 (d)  इनमे से कोई नहीं
Q15. भारत की स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, सिपाही विद्रोह इनमें से किस जगह पर शुरू हुआ,?
 (a)  आगरा
 (b)  ग्वालियर
 (c)  झाँसी
 (d)  मेरठ
SOLUTIONS
S1. Ans.(d)
Sol.
S2. Ans.(c)
Sol.
S3. Ans.(b)
Sol.
S4. Ans.(d)
Sol.
S5. Ans.(a)
Sol.
S6. Ans.(a)
Sol.
S7. Ans.(a)
Sol.
S8. Ans.(d)
Sol.
S9. Ans.(a)
Sol.
S10. Ans.(b)
Sol.
S11. Ans.(d)
Sol.
S12. Ans.(a)
Sol.
S13. Ans.(a)
Sol.
S14. Ans.(b)
Sol.
S15. Ans.(d)
Sol.

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...