Monday 3 April 2017

Q1. पांच गेंद एकसाथ बजना शुरू होती हैं और क्रमश: 6, 7, 8, 9 और 12 सेकंड के अंतराल पर बजती हैंकितने सेकंड बाद वे सभी दोबारा से एकसाथ बजेंगी?
(a) 72 सेकंड.
(b) 612 सेकंड.
(c) 504 सेकंड.

(d) 318 सेकंड.














Q3. सबसे छोटी संख्या जिसे 6, 9, 12, 15, 18 से भाग करने पर हर स्थिति में समान शेषफल प्राप्त होता है:
(a) 180
(b) 176
(c) 182
(d) 178

Q4. X 
और Y द्वारा किया गया निवेश 3 : 2 के अनुपात में हैयदि कुल लाभ का 5% दान कर दिया गया और को उसके हिस्से के रूप में 8,550रु प्राप्त होते हैं, तो कुल लाभ की राशि है:
(a) 14,000रु
(b) 15,000रु
(c) 11,050रु
(d) 12,020रु
Q5. X और Z, 2 : 1 के अनुपात में अपनी पूँजी निवेश करते हैं जबकि और Y, 3 : 2 के अनुपात में अपनी पूँजी निवेश करते हैं. यदि उनका कुल लाभ 1,57,300रु है तो का हिस्सा है:
(a) 48,400रु
(b) 58,809रु
(c) 48,810रु
(d) 47,782रु












Q9. यदि एक वृत की त्रिज्या को 50% से बढाया जाए, तो इसके क्षेत्रफल में कितने से वृद्धि होगी?
(a) 125%
(b) 100%
(c) 75%
(d) 50%
Q10. यदि एक आयत की लंबाई में 20% वृद्धि की जाए और इसकी चौड़ाई में 20% कमी की जाए तो, इसका क्षेत्रफल:
(a) 4% बढेगा
(b) 4% घटेगा
(c) 1% घटेगा
(d) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिया गया बार ग्राफ एक कंपनी द्वारा छ: क्रमगत वर्षों में ऊर्वरक का उत्पादन(लाख टन में) दर्शता हैदिये गए ग्राफ का अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q11. पहले तीन वर्षों में किये गए औसत उत्पादन और अंतिम तीन वर्षों में किये गए औसत उत्पादन के मध्य का अंतर है: (लाख टन में)
(a) 2(1/3)
(b) 8(1/3)
(c) 4(1/6)
(d) 3(1/3)
Q12. वर्ष 1995, 1997 और 1999 में ऊर्वरक के कुल उत्पाद का शेष तीन वर्षों में कुल उत्पादन से कितना अनुपात है:
(a) 44 : 45
(b) 48 : 43
(c) 44 : 47
(d) 46 : 45
Q13. वर्ष 1998 और 2000 में ऊर्वरक का कुल उत्पादन 1997 और 1999 में कुल उत्पादन के x% हैतो x बराबर है:
(a) 103(1/3)
(b) 79(7/17)
(c) 96(24/31)
(d) 125(25/27)
Q14. किस वर्ष में ऊर्वरक का कुल उत्पादन, सभी छ: वर्षों में औसत उत्पादन के निकट है?
(a) 1999
(b) 1998
(c) 1995
(d) 2000
Q15. किस वर्ष में उत्पादन प्रतिशत में वृद्धि उसके पिछले वर्ष के सन्दर्भ में सबसे अधिक थी?
(a) 1996
(b) 1997
(c) 1999
(d) 2000

उत्तर 




No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...