पीएम ने कानपुर में कौशल विकास परियोजनाओं की शुरुआत की

ii. प्रधान मंत्री ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए कौशल प्रदर्शनी (skill exhibition) का भी उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने युवाओं के लिए, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र एवं ड्राइवर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट समेत कौशल विकास पहल सरणी (array) की भी शुरुआत की.
जस्टिस जे एस खेहर भारत के नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

ii. 64
वर्षीय जस्टिस खेहर, मुख्य न्यायाधीश बनने वाले सिख समुदाय के पहले
व्यक्ति हैं. वे 4 जनवरी को शपथ लेंगे और 27 अगस्त 2017 तक लगभग सात महीनों
का उनका कार्यकाल होगा.
आरबीआई महात्मा गाँधी सीरीज में 50 रु के नए नोट जारी करेगा

ii. ये बैंक नोट नंबर पैनलों में अंकों के आरोही आकार में और सील मुद्रण के बिना होता है. नए बैंकनोट, इससे पूर्व महात्मा गाँधी सीरीज-2005 के तहत जारी 50रु के नोट के समान ही होंगे.
कारपोरेशन बैंक को स्कॉच पुरस्कार दिया गया

ii. बैंक के महाप्रबंधक सीके गोपाल ने आईआरडीएआई के सदस्य निलेश साठे और स्कोच फाउंडेशन के चेयरमैन समीर कोचर की उपस्थिति में नई दिल्ली में यह पुरस्कार ग्रहण किया.
साइबर ट्रिब्यूनल को TDSAT के साथ विलय पर सरकार कर रही विचार
ii. सरकारी सूत्रों के अनुसार, CyAT का विलय दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT) के साथ प्रस्तावित है और इस संबंध में एक कैबिनेट नोट जल्द ही लाया जाएगा.
ईपीएफओ ने वित्तीय वर्ष 17 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर घटाकर 8.65% की

भारत-नेपाल लोक शिल्प महोत्सव काठमांडू में शुरू

सभी अंतर्राज्यीय जल विवादों को निपटाने के लिए एकल स्थायी न्यायाधिकरण

ii. अधिकरण के अलावा, जरुरत पड़ने पर विवादों को निपटाने के लिए, अंतर्राज्यीय जल विवाद अधिनियम, 1956 में संशोधन करके कुछ बेंचों को प्रारंभ करने का प्रस्ताव दिया है. ट्रिब्यूनल के विपरीत, विवादों के समाधान हो जाने के बाद ये पीठ समाप्त हो जायेंगी.

ii. चोपड़ा 24 दिसम्बर को असम का दौरा करेंगी और एक अंतर्राष्ट्रीय टूर ऑपरेटर्स मीट को संबोधित करेंगी.
विश्व का सबसे पुराना पानी का नमूना 2 अरब वर्ष पुराना मिला

ii. पानी का यह पूल कनाडा की एक खदान में लगभग 3 किलोमीटर की गहराई पर मिला था. यह खोज अन्य ग्रहों की सतह के नीचे के जीवन रूपों के बारे में सुराग दे सकता है.
केरल ब्लास्टर्स को 5-4 se हराकर 2016 हीरो इंडियन सुपर लीग एत्लेटिको डी कोलकाता ने जीता

ii. इंडियन सुपर लीग के तीसरे सीजन का फाइनल कोच्चि में जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में हुआ.
एंडी मरे रिकॉर्ड तीसरी बार बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ दि ईयर बने

ii. इससे पूर्व 2012 लन्दन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद और 2015 में विंबलडन जीतने के बाद मरे ने यह पुरस्कार 2013 और 2015 में जीता है.
No comments:
Post a Comment