टाइम पत्रिका ने यूएस राष्ट्रपति-डोनाल्ड ट्रंप को पर्सन ऑफ़ दि ईयर 2016 चुना

ii. ट्रंप ने, रिकॉर्ड 26 लाख मत से पोपुलर वोट हारने के बावजूद, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीता है. डोनाल्ड जॉन ट्रंप एक अमेरिकी व्यवसायी राजनीतिज्ञ और अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति हैं. वो 20 जनवरी, 2017 को अपना पद संभालेंगे.
भारत की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी स्थापित करने के लिए IOC, BPCL, HPCL ने हाथ मिलाया

ii. तीन फर्मों ने महाराष्ट्र में एक वर्ष में 60-मिलियन टन रिफाइनरी के लिए IOCBSE के साथ करार किया है, जो 2.78 % के साथ इस सह-व्यवस्था का प्रमुख है. इस परियोजना में IOC की हिस्सेदारी 50% है जबकि BPCL और HPCL दोनों का 25-25 % हिस्सा है.
महिला ई-हाट ने भारतीय डाक और एसबीआई से करार किया


ii. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी ने यह पुरस्कार प्रदान किया. कर्णाटका बैंक लिमिटेड, तटीय शहर मंगलुरु में स्थित एक बड़ा बैंकिंग संस्थान है.
न्यायमूर्ति मियान साकिब निसार पाकिस्तान के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

ii. जस्टिस निसार, जस्टिस अनवर ज़हीर जमाली का स्थान लेंगे, जो 30 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जस्टिस निसार पाकिस्तान के 25वें मुख्य न्यायाधीश होंगे.
हिंदी भाषा 10 सबसे अधिक ताकतवर भाषाओँ में

ii. सूचकांक में आम सहमति के लिए भूगोल, अर्थव्यवस्था और कूटनीति सहित विभिन्न कारकों को शामिल कर आवेदन लिए गए.
iii. डब्ल्यूईएफ ने 2050 के लिए पूर्वानुमानित सूची में, एक स्थान चढ़ाई के साथ हिन्दी को नौवें स्थान पर बताया है.
वैश्विक शिक्षा रैंकिंग में सिंगापुर सबसे ऊपर

ii. आर्थिक
सहयोग और विकास संगठन, ओईसीडी द्वारा संचालित अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी
मूल्यांकन के लिए प्रभावशाली कार्यक्रम, पीसा रैंकिंग, 70 से अधिक देशों
में 15 वर्ष के बच्चों द्वारा दी गई परीक्षा पर आधारित है.
भारत और ब्रिटेन के बीच संयुक्त समुद्री अभ्यास 'कोंकण 16' शुरू हुआ

ii. यह दोनों देशों के नौसेनाओं को एक दूसरे के नियोजन प्रक्रियाओं से परिचित कराएगा और पुनः तथा अन्तर संचालन प्रक्रिया को बढ़ाएगा.
भारत वियतनाम के सुखोई लड़ाकू पायलटों को प्रशिक्षित करेगा

ii. इस हेतु समझौते पर हस्ताक्षर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और उनके वियतनामी समकक्ष, जनरल नेगो जुआन लीच के बीच नई दिल्ली में द्विपक्षीय विचार विमर्श के दौरान किया गया.
RXIL को पहली व्यापार प्राप्तियां एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी

ii. सिडबी द्वारा प्रवर्तित एमएसएमई और एनएसई के वित्तपोषण और संवर्धन के लिए शीर्ष वित्तीय संस्थान, RXIL के पास एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, एसबीआई कैप्स, और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जैसे अन्य निवेशक हैं.
प्रसिद्ध व्यंग्यकार, थिएटर व्यक्तित्व और पत्रकार चो रामास्वामी का निधन

ii. वह बयासी वर्ष के थे. वे तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के एक सलाहकार थे.
आरबीआई ने रेपो रेट 6.25% पर बरक़रार रखा
ii. भारतीय रिज़र्व बैंक ने नकद आरक्षित अनुपात में 100% की वृद्धि वापिस ले ली है. बढ़ाया गया अनुपात 26 नवंबर से शुरू हुए पखवाड़े से प्रभावी था, विमुद्रीकरण के कारण बैंकिंग तंत्र से अतिरिक्त तरलता को अवशोषित करने के लिए आरबीआई ने यह अस्थायी उपाय किया था. इस कदम से अतिरिक्त तरलता का 3.24 लाख करोड़ रुपये को अवशोषित करने का अनुमान लगाया गया था.
RBI की नीतिगत दरें :
रेपो रेट
|
6.25%
|
रिवर्स रेपो रेट
|
5.75%
|
सीमांत स्थायी सुविधा दर
|
6.75%
|
बैंक दर
|
6.75%
|
सीआरआर
|
4%
|
एसएलआर
|
20.75%
|
माइकल जॉर्डन सर्वकालिक सर्वाधिक भुगतान पाने वाले एथलीट : फोर्ब्स

ii. 15 सत्रों में उनका संचयी वेतन $93 मिलियन है, इसके साथ ही नाइके (Nike) ने जॉर्डन ब्रांड के लिए इस वर्ष उन्हें $100 मिलियन से अधिक का भुगतान किया है.
iii. टाइगर वुड्स, लियोन मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी उच्चतम भुगतान किये जाने वाले एथलीटों में शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment