विश्व एड्स दिवस : 1 दिसम्बर

ii. इस दिन विभिन्न सरकारी संस्थाओं, एनजीओ, सिविल सोसाइटी एंड अन्य स्वास्थ्य अधिकारीयों एवं संस्थानों द्वारा एड्स से संबंधित या एड्स पर भाषण, सेमिनार, फोरम चर्चा करके मनाया जाता है.
फिल्म से थिएटर में राष्ट्र गान बजाना जरुरी : उच्चतम न्यायलय

ii. न्यायमूर्ति दीपक मिश्र और अमिताव रॉय की पीठ ने कहा “लोगों को राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जरुर सम्मान प्रकट करना चाहिए और खड़े होकर राष्ट्र गान को सम्मान देना चाहिए.
तेंदुलकर की आत्मकथा "Playing it my way" बनी बुक ऑफ दि ईयर

नवीन पटनायक ने गोपालपुर में टाटा स्टील के 55,000 TPA फेरो-क्रोम संयत्र का उद्घाटन किया

ii. यह संयंत्र विशिष्ट रूप से पर्यावरण के अनुकूल है और ETP (Effluent Treatment Plant) and STP (Sewage Treatment Plant) जैसे अत्याधुनिक प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों एवं तकनीक से युक्त है. Chrome ore fine agglomeration के ब्रिकेटिंग विधि का उपयोग करने वाला यह भारत में पहला संयंत्र है.
ग्लोबल एनाब्लिंग ट्रेड रिपोर्ट 2016 में भारत 102 स्थान पर : WEF

ii. जहाँ भारत चार स्थानों का सुधार कर 102वें स्थान पर आ गया है, दक्षिण अफ्रीका तीन स्थानों के सुधार के साथ 55वें स्थान पर है वहीँ चीन पिछले वर्ष 63 की रैंक में सुधार कर 61वें स्थान पर आ गया है.
पीएम की अपील के बाद हिमाचल प्रदेश राजभवन में अपनाई गयी कैशलेस प्रणाली

ii. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिमला में राजभवन के आधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सभी प्रकार के भुगतानों के लिए कैशलेस प्रणाली या चेक का उपयोग करें. यह निर्देश प्रधानमंत्री की अपील के बाद जारी किया गया था.
सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर से विस्थापित परिवारों के लिए 2,000 करोड़ रुपये को मंजूरी दी

ii. यह मंजूरी पिछले वर्ष नवंबर में जम्मू-कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री के विकास पैकेज की घोषणा के बाद दी गयी है.
जनवरी 2017 में इसरो 83 उपग्रह प्रक्षेपित करेगा

ii. इसरो के अंतरिक्ष इतिहास में यह अपने तरह का पहला अभियान है. तीन भारतीय उपग्रह में एक, प्राइमरी पेलोड के रूप में 730 किग्रा का कार्टोसैट-2 सीरिज़ का उपग्रह एवं अन्य दो कुल 30 किग्रा के INS-IA और INS-1B हैं.
No comments:
Post a Comment