Tuesday 27 December 2016

Q1. गुजरात के राज्यपाल कौन है?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) आचार्य देव व्रत
(c) ओम प्रकाश कोहली
(d) एन एन वोहरा
(e) वजूभाई वाला

Q2. नरेंद्र मोदी सरकार के मौजूदा रेल मंत्री कौन है?
(a) मेनका संजय गांधी
(b) कलराज मिश्र
(c) जगत प्रकाश नड्डा
(d) रविशंकर प्रसाद
(e) सुरेश प्रभु
Q3. बुल्गारिया की राजधानी क्या है?
(a) नासाओ
(b) ब्रिजटाउन
(c) येरेवन
(d) सोफिया
(e) ओटावा
Q4. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) कर्नाटक
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मणिपुर
(e) राजस्थान
Q5. हीद दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) जनवरी 30
(b) अप्रैल 27
(c) मार्च 8
(d) फरवरी 28
(e) फरवरी 30
Q5. भारत संयुक्त राष्ट्र का सदस्य कब बना था ?
(a) 1963
(b) 1960
(c) 1951
(d) 1959
(e) 1945
Q6. भारत .....
(a) सबसे बड़ा हल्दी उत्पादक है
(b) सबसे बड़ा अदरक उत्पादक है
(c) सबसे बड़ा चाय उत्पादक है
(d) उपरोक्त सभी
(e) केवल (a) और (b)
Q7. भारत की पहली स्वदेश निर्मित पनडुब्बी कौन सी है?
(a) ईएनएस शल्की
(b) आईएनएस दिल्ली
(c) आईएनएस विभूति
(d) आईएनएस सावित्री
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. भारत ने अपना पहला क्रिकेट टेस्ट मैच कब खेला था.....
(a) 1918
(b) 1928
(c) 1932
(d) 1948
(e) 1954
Q9. गोवा में कितनी लोकसभा सीटे है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(e) 10
Q10. तमिलनाडु में कितने जिलें हैं?
(a) 24
(b) 26
(c) 28
(d) 30
(e) 32
Q11. थाईलैंड की मुद्रा क्या है?
(a) Peso
(b) Baht
(c) Lilangeni
(d) Koruna
(e) Krona
Q12. मुंडनथुरै वन्यजीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) ओडिशा
(e) गुजरात
               
Q13. लावणी निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक नृत्य है?
(a) महाराष्ट्र
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल            
(d) राजस्थान
(e) गुजरात
Q14. मैथन डैम किस राज्य में स्थित है?
(a) झारखंड
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) ओडिशा
Q15. चंदगी राम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स किस शहर में स्थित है?
(a) इंदौर
(b) कोच्चि
(c) दिल्ली
(d) सैफई
(e) कोलकाता
                                                                                 Solutions
1. Ans.(c)
2. Ans.(e)
3. Ans.(d)
4. Ans.(e)
5. Ans.(a)
6. Ans(e)
7. Ans(a)
8. Ans(c)
9. Ans(a)
S10. Ans(e)
S11.  Ans.(b)
12.Ans.(b)
S13. Ans.(a)
14. Ans.(a)
15. Ans.(d)

Monday 26 December 2016



अमेज़न के अनुसार दिल्ली 2016 का सबसे ज्यादा अच्छा पढने वाला शहर 
i. अमेज़न के वार्षिक पढ़ना रुझान रिपोर्ट 2016 के अनुसार, दिल्ली लगातार चौथी बार देश का सबसे ज्यादा अच्छा-पढ़ने वाला शहर बनकर उभरा है. दिल्ली के बाद बेंगलुरु और मुंबई क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है.
ii. इस वर्ष पहली बार करनाल, वड़ोदरा और पटना जैसे शहर कोयम्बटूर, विशाखापत्तनम और लखनऊ से ज्यादा पुस्तकें खरीदकर शीर्ष 20 शहरों में शामिल हुए हैं.





वी के सिंह ने ट्विटर सेवा की शुरुआत की 
i. भारत सरकार के विदेश मामलों के मंत्रालय ने "ट्विटर सेवा" के नाम से एक नई सेवा की शुरुआत की है जो बड़े स्तर पर रियल टाइम में नागरिकों के ट्वीटस पर पारदर्शी प्रतिक्रिया देगा.
ii. ट्विटर सेवा को 198 देशों के भारतीय दूतावास और 29 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय अपनी सेवाएँ देंगे. 





सरकार ने 7,000-करोड़ की रक्षा परियोजनाओं को मंजूरी दी 
i. रक्षा खरीद परिषद (DAC) ने 7000 करोड़ रु की रक्षा जरूरतों को अपनी मंजूरी दी. इसमें भारतीय तटरक्षक बल के लिए छह आधुनिक निगरानी विमान की खरीद भी शामिल है.
ii. DAC ने अमेरिका से एक और C-17 ग्लोबमास्टर एमके-III एयरक्राफ्ट की खरीद को भी मंजूरी दी.



नुस्ली वाडिया को टाटा केमिकल्स से बाहर करने के लिए वोट किया गया
i. नुस्ली वाडिया को टाटा केमिकल्स के स्वतंत्र निदेशक के पद से हटाने के लिए टाटा संस के एक संकल्प प्रस्ताव के समर्थन में टाटा केमिकल्स के 75.67% शेयरधारकों ने अपना मत दिया.
ii. टाटा केमिकल्स द्वारा एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, कंपनी के कुल 25. 48 करोड़ शेयर में से, 14.91 करोड़ शेयरों ने वोट किया. इसमें से, 11.28 करोड़ शेयर उन्हें हटाने के संकल्प के समर्थन में थे.






पासपोर्ट बनवाने के लिए अब जरुरी नहीं होगा जन्म प्रमाण-पत्र 
i. शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनवाने के नियमों को और भी ज्यादा उदार और आसान बनाते हुए कई नए नियमों की घोषणा की है.
ii. अब आधार कार्ड में उल्लेखित जन्मतिथि को मान्यता दे दी गई है. आधार कार्ड के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, स्कूल का प्रमाणपत्र या फिर मतदाता पहचान पत्र को भी जन्म तिथि के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.
iii. साधु-सन्यासी पासपोर्ट आवेदन पत्र में अपने माता-पिता की नाम की जगह अपने धर्मगुरु का नाम दे सकते हैं, बशर्ते कि उन धर्मगुरु का नाम किसी सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हो जैसेकि फोटो आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड वगैरह.





प्रशंसित बंगाली कवि शंख घोष को दिया जाएगा 2016 ज्ञानपीठ पुरस्कार
i. बंगाली कवि साहित्यिक आलोचक शंख घोष को वर्ष 2016 का ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया जाएगा. 1965 में स्थापित किया गया यह पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है.
ii. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले वे छठे बंगाली साहित्यकार हैं.





अर्जेंटीना ने जीता फीफा टीम ऑफ़ दि ईयर 2016 का ख़िताब
i. FIFA ने 2016 की अंतिम रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें अर्जेंटीना ने बेल्जियम को पछाड़कर वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम का ख़िताब जीत लिया है और वह 1634 अंकों के साथ फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर है.
ii. भारत की ब्ल्यू टाइगर भी 31 स्थानों की ऊँची छलांग लगते हुए इस वर्ष 135वें स्थान पर पहुँच गया है जो उसके इतिहास में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.




मैरी कॉम-विकास कृृष्णन को मिला आइबा अवार्ड
i. आइबा की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्ण्न को आइबा अवार्ड से नवाजा गया है.
ii. पांच बार की विश्व चैंपियन और आलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम को उनके शानदार करियर के लिए लीजेंड्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. जबकि विकास को एपीबी (आइबा प्रो मुक्केबाज) सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार की ट्रॉफी दी गई.




महिला U18 हॉकी एशिया कप 2016 में भारत ने कांस्य जीता
i. भारत ने दक्षिण कोरिया को 3-0 से हराकर चौथे महिला U18 एशिया कप 2016 हॉकी टूर्नामेंट में 22 दिसम्बर 2016 को बैंकाक में कांस्य पदक सुरक्षित किया.
ii. इस जीत के बाद, हॉकी इंडिया ने प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 1 लाख रु का इनाम घोषित किया है. साथ ही उसने सहायक स्टाफ के प्रत्येक सदस्य के लिए भी 50000 रु की घोषणा की है.





श्रीलंका को हराकर भारत ने एशिया कप अंडर-19 ख़िताब पर कब्ज़ा किया
i. भारत, जिस टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं, ने, कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में U-19 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर इस ख़िताब पर अपनी बादशाहत कायम रखी है. 
ii. एशिया कप U-19 टूर्नामेंट में भारत का यह दूसरा ख़िताब है. इससे पहले वह 2013/14 में पाकिस्तान को 40 रनों से हराकर यह ख़िताब जीता था.



AIFF का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार जे जे को
iभारत के लिए फॉरवर्ड से खेलने वाले जेजे लालपेख्लुआ को 2016 का अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) का वर्ष का खिलाड़ी चुना गया हो.
ii. यह पुरस्कार देश के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी को दिया जाता है. मिज़ोरम के इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को 2.5 लाख का पुरस्कार दिया गया.


1.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया जा रहा है
                      






 आज (25 दिसंबर 2016) को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 92वें जन्मदिन के अवसर पर, सुशासन दिवस मनाया जा रहा है.आज से,100 दिनों के लिए सुशासन अभियान शुरू  किया जाएगा जिसमें मंत्रियों और संसद सदस्य देश भर में यात्रा करते हैं और सरकार की महत्वपूर्ण पहल पर प्रकाश डालने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

सरकार का प्रयास डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने और सभी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी क्रांति को आगे लाने के लिए वितरण प्रणाली में सुधार करने के लिए है.
2. श्रीलंका में दुनिया का सबसे बड़ा कृत्रिम क्रिसमस ट्री बनाया गया

श्रीलंका में एक विशाल क्रिसमस वृक्ष का अनावरण किया , यह दावा करते हुए की इसने सबसे ऊंचा कृत्रिम क्रिसमस ट्री के लिए विश्व रिकॉर्ड को पार किया है73-मीटर (238 फुट)  ऊँचा पेड़, राजधानी कोलंबो में बनाया गया है,यह  मौजूदा रिकॉर्ड धारक की तुलना में  18 मीटर लम्बा है. पेड़ का इस्पात और तार फ्रेम एक प्लास्टिक शुद्ध प्राकृतिक पाइन शंकु के साथ सजा के कवर किया जाता है, सबसे ऊपर 6 मीटर ऊंचे (20 फुट)चमकते  सितारे के लिए  600,000 एलईडी बल्ब लगाये गये.
इस ट्री ने गुआंगज़ौ, चीन के शहर में पिछले साल (2015) में एक चीनी कंपनी के द्वारा आयोजित 55 मीटर (180 फुट) पेड़ के  मौजूदा गिनीज रिकॉर्ड को हराया.

3.डीआरडीओ ने स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड हथियार का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज ओडिशा तट से दूर अपने  स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन (SAAW) का सफलतापूर्वक उड़ान का परीक्षण किया है.यह उच्च परिशुद्धता के साथ जमीन लक्ष्य को भेदने और 100 किलोमीटर की दूरी कवर करने में सक्षम है.SAAW 120 किलो वजन वाला परिशुद्धता निर्देशित बम एक स्वदेशी डिजाइन और विकसित वर्ग का  स्मार्ट हथियार है.
आरएम और डीजी (मिसाइल और सामरिक प्रणाली) के वैज्ञानिक सलाहकार, डीआरडीओ, डॉ जी सतीश रेड्डी, ने हथियार के डिजाइन और विकास की दिशा में उनके प्रयासों और निर्धारित समय सीमा के भीतर इसके निर्माण के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिक समुदाय की सराहना, 

4.गूगल इंडिया ने , उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के साथ ऑनलाइन उपभोक्ता संरक्षण के लिए हाथ मिलाया
ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए लक्ष्य, गूगल इंडिया ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सहयोग से बेहतर  ऑनलाइन उपभोक्ता हित मदद की रक्षा के लिए एक बड़ा प्रयास के हिस्से के रूप में एक राष्ट्रव्यापी 'डिजिटल सुरक्षित उपभोक्ता अभियान की घोषणा की है
इस सहयोग के भाग के रूप में, उपभोक्ता मामलों के विभाग के साथ-साथ गूगल एक साल के लंबे उपभोक्ता संगठनों की क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए अभियान शुरू करेंगा, इंटरनेट सुरक्षा और संबंधित मुद्दों पर उपभोक्ता मामलों के विभाग के कर्मियों और राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन के सलाहकारों के साथ.

5.सरकार ने उपभोक्ता शिकायतों के शीघ्र निवारण प्रदान करने के लिए 'स्मार्ट कंज्यूमर' मोबाइल एप्प लांच किया. 

सरकार ने ऑनलाइन पहल के एक मेजबान के रूप में  मोबाइल एप्लिकेशन 'स्मार्ट उपभोक्ता' और उपभोक्ता की शिकायतों के शीघ्र निवारण प्रदान करने के लिए एक 'ऑनलाइन उपभोक्ता मध्यस्थता केंद्र (OCMC)' को लांच किया है
इस पहल का अनावरण राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (24 दिसंबर 2016) के अवसर पर नई दिल्ली में एक समारोह में उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान द्वारा किया गया.उपभोक्ता संबंधी शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन 14404 भी शुरू किया गया है.

6.ओबामा ने  618 बिलियन अमरीकी डालर के रक्षा विधेयक पर हस्ताक्षर किये ; भारत के साथ सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए.]

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 2017 के लिए 618 अरब डालर के  रक्षा बजट पर हस्ताक्षर किए है,जो भारत के साथ सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देगा और  पाकिस्तान के लिए धन का लगभग आधा देने की स्थित में यह हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ प्रत्यक्ष कदम है.
ओबामा ने राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकार अधिनियम (NDAA) 2017 पर हस्ताक्षर किएजो भारत, अमेरिका के "प्रमुख रक्षा साथी" के रूप में आवश्यक कदम उठाने के लिए रक्षा सचिव और राज्य के सचिव को साग्रह प्रदान करता है.

Saturday 24 December 2016

Q1. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ईंधन टैंकरों को बांग्लादेशके माध्यम से___________ के लिए आपूर्ति करेगी.
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) मणिपुर
(e) त्रिपुरा

Q2. सरकार ने ताजा फ्लेक्सी-फंड दिशा निर्देश जारी किये है जिसके अंतर्गत सीएसएस के तहत स्थानीय विकासात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राज्यों को धन खर्च करने की अधिक स्वतंत्रता प्रदान की जायेगी. सीएसएस से तात्पर्य है?
(a) Centrally Sponsored Service
(b) Centrally Sponsored System
(c) Centrally Special Schemes
(d) Centrally Sponsored Schemes
(e) Clean Sponsored Schemes
Q3. निम्नलिखित टीम में से किसने डूरंड कप फुटबॉल का खिताब जीता?
(a) मोहन बागान
(b) नेरोका एफसी
(c) आर्मी ग्रीन
(d) आंध्र प्रदेश पुलिस
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. किस देश के सर्जनों ने सफलतापूर्वक आंख के अंदर दुनिया का पहला रोबोट ऑपरेशन को पूरा किया, संभवतय: यह इस तरह की स्थितियों में इलाज करने का क्रांतिकारी तरीका है. यह प्रक्रिया ऑक्सफोर्ड जॉन रेडक्लिफ अस्पताल में पूराकिया गया था.
(a) कनाडा
(b) यूके
(c) अमेरीका
(d) जर्मनी
(e) फ्रांस
Q5. प्रख्यात योग गुरु और पतंजलि समूह के संस्थापक बाबा रामदेव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पतंजलि मेगा फूड और हर्बल पार्क की निम्नलिखित में से किसके मिहान क्षेत्र में इसकी आधारशिला रखी है?
(a) नागपुर, महाराष्ट्र
(b) अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
(c) मधुबनी, बिहार
(d) जयपुर, राजस्थान
(e) अहमदाबाद, गुजरात
Q6. निम्नलिखित में से किसने उसके पहले यूएस ओपन खिताब और उसकी सफलता के सत्र की 2 ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीता है?
(a) के प्लिसकोवा
(b) एस हालेप
(c) सेरेना विलियम्स
(d) मारिया शारापोवा
(e) एंजेलिक केर्बर
Q7. SAARC  सदस्य देशों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए अपने चार्टर, शिखर सम्मेलन के घोषणा पत्र, गतिविधियों, घटनाओं, और प्रकाशन को प्रदान करता है. SAARC का पूर्ण रूप क्या है?
(a) South Asian Assistant for Regional Cooperation
(b) Summit Asian Association for Regional Cooperation
(c) South African Association for Respective Cooperation
(d) South Asian Association for Regional Cooperation
(e) South Asian Association for Regional Co-operative
Q8. युगांडा पूर्वी अफ्रीका में एक स्थलसीमा वाला देश है जिसके विविध परिदृश्य में बर्फ से ढकी पर्वत रवेनज़ोरी और विशाल विक्टोरिया झील शामिल है. युगांडा की राजधानी क्या है?
(a) हवाना
(b) कंपाला
(c) बर्लिन
(d) मोगादिशू
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) 28 स्वतंत्र सदस्य देशों का एक गठबंधन है. नाटो का वर्तमान महासचिव कौन है?
(a) रॉबर्टो अजेवेदो
(b) बान की मून
(c) क्रिस्टीन लगार्डे
(d) मार्गरेट चान
(e) जेन्स स्टोलटेनबर्ग
Q10. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एक सरकार के स्वामित्व वाला बैंक भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंकों में से एक है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की टैगलाइन क्या है?
(a) नाम जिस पर आप बैंक कर सकते हैं
(b) विश्वास की परंपरा
(c) 1911 से आप के लिए केंद्रीत
(d) बैंकिंग के आगे रिश्ते
(e) एकसाथ हम कर सकते है
Q11. निम्नलिखित राज्यों में से किसे नई दिल्ली में कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन में कृषि विकास में महत्वपूर्ण हितधारकों के लिए राष्ट्रीय स्तर की सभा में 9वां  वैश्विक कृषि लीडरशिप अवार्ड 2016 मिला है?
(a) हरियाणा
(b) केरल
(c) असम
(d) ओडिशा
(e) पंजाब
Q12. संयुक्त राज्य अमेरिका के तैराक _________  को रियो ओलंपिक में एक रात शराबी हालात के दौरान फर्जी बंदूक की नोक पर डकैती के लिए 10 महीने के के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
(a) जैज कार्लिन
(b) माइकल फेल्प्स
(c) रयान लोचते
(d) केटी लडकय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. किस क्रिकेटर ने अपनी आत्मकथा ‘सिक्स मशीन’ का शुभारंभ किया है जिसमें उसके जीवन और कैरियर के बारे में विस्तृत विवरण है?
(a) शाहिद अफरीदी
(b) क्रिस गेल
(c) एबी डिविलियर्स
(d) विरेंद्र सहवाग
(e) एम एस धोनी
Q14. एक आईएफएससी या भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड एक अल्फा-न्यूमेरिक प्रारूप में कितने अंकों का कोड है जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विशिष्ट रूप से एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) नेटवर्क के भीतर सभी बैंक शाखाओं की पहचान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है?
(a) नौ
(b) चार
(c) आठ
(d) पंद्रह
(e) ग्यारह
Q15. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) कहाँ पर आधारित एक अंतरराष्ट्रीय है, गैर लाभ, गैर सरकारी संगठन है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) यूके
(c) फ्रांस
(d) भारत
(e) जर्मनी
Solutions
1. Ans.(e)
2. Ans.(d)
S3. Ans.(c)
4. Ans.(b)
5. Ans.(a)
6. Ans.(e)
7. Ans.(d)
8. Ans.(b)
9. Ans.(e)
10. Ans.(c)
11. Ans.(d)
12. Ans.(c)
13. Ans.(b)
14. Ans.(e)
15. Ans.(a)

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...