विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित : राजनीतिक लड़ाई का शानदार अंत
i. कल 11 मार्च 2017 को पांच राज्यों गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित किये गए.
बी.पी. कानूनगो आरबीआई के डिप्टी गवर्नर नियुक्त
ii.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा ने इतिहास रचते हुए स्पष्ट बहुमत
हासिल किया वहीँ पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की. अन्य दो
राज्यों मणिपुर एवं गोवा में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है.

ii. इसके साथ ही ACC ने, सन फार्मा के प्रोमोटर दिलीप एस सांघवी को आरबीआई के पश्चिमी स्थानीय बोर्ड का सदस्य भी नियुक्त किया है. सांघवी को इस पद पर चार वर्षों के कार्यकाल के लिए मंजूरी दी गई है.
डोनाल्ड टस्क दोबारा यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चुने गए

ii. पोलैंड का कहना है कि टस्क ने यूरोपीय परिषद में अपने पद के ज़रिए घरेलू राजनीति में हस्तक्षेप कर जनादेश का उल्लंघन किया है. परिषद में टस्क का कार्यकाल 2019 तक रहेगा.
एसबीआई ने जर्मनी के डेवलपमेंट बैंक से किया 1,821 करोड़ रु का करार
ii. एसबीआई
के अनुसार, इस ऋण का इस्तेमाल आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों और निम्न आय
वाले परिवारों को घर उपलब्ध कराने में होगा. इस प्रोत्साहन वाले ऋण की
परिपक्वता अवधि 15 साल है.
सैमसंग ने अपने सबसे बड़े अधिग्रहण में खरीदी जेबीएल की पेरेंट कंपनी

ii. जेबीएल, लेक्सिकन और एकेजी जैसे ब्रैंड्स बनाने वाली हरमन का अधिग्रहण पूरी तरह नकदी में हुआ है. इस सौदे के बाद सैमसंग के स्मार्ट-होम और कार बाज़ार में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
मुंबई में भारत की पहली एसी रेल एंबुलेंस का अनावरण किया गया

ii. मध्य रेलवे की इस एंबुलेंस का उद्देश्य ट्रेन दुर्घटनाओं के शिकार लोगों को एक घंटे के भीतर आपातकालीन उपचार उपलब्ध कराना है, जब जान बचने की संभावना सबसे अधिक होती है.
जी सिने अवार्ड्स 2017 घोषित : सुल्तान और दंगल सर्वश्रेष्ठ फिल्म
i. 11 मार्च 2017 को जी सिने अवार्ड्स की घोषणा की गई. जहाँ सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड फिल्म सुल्तान को मिला वहीँ व्यूवर्स चॉइस सर्वश्रेष्ठ फिल्म दंगल रही.
ii. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार उड़ता पंजाब में अपने अभिनय के लिए अलिया भट्ट को मिला तो दर्शकों के वोटों के आधार पर फिल्म सुलतान के लिए सलमान खान ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अनुष्का शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. (विजेताओं की पूरी सूची यहाँ क्लिक करें)
यूरोपीय संघ ब्रसेल्स में बनाएगा अपना सैन्य प्रशिक्षण मुख्यालय

ii. ब्रसेल्स में प्रस्तावित इस मुख्यालय का पहला काम कांगो गणराज्य, माली और सोमालिया में आतंक विरोधी अभियान को सुगम और प्रभावी बनाना होगा.
कंपनियों से 'समान वेतन' देने का सबूत मांगने वाला पहला देश बना आईसलैंड

ii. आईसलैंड ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐसे कानून की घोषणा की है जिससे 25 या अधिक कर्मचारियों वाली कंपनियों को समान वेतन देने का सर्टिफिकेट देना होगा.
ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारीं साइना और सिंधु

ii. सिंधु को विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी ताई त्ज़ू यिंग ने 14-21, 10-21 से हराया. वहीं, साइना को विश्व की नंबर-3 खिलाड़ी सुंग जी ह्यून ने मात दी.
अफ़ग़ानिस्तान के राशिद 2 ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने

ii. राशिद ने यह रिकॉर्ड ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अपने नाम किया. 18 वर्षीय राशिद का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय 5 विकेट हॉल है. उन्होंने इस मैच में 5 ओवर में सिर्फ 3 रन दिए
No comments:
Post a Comment