Saturday 25 March 2017


Q1. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग को देश को समर्पित करने का निर्णय किया है. इस सुरंग का नाम क्या है?
(a) चेनानी-नैशरी सुरंग
(b) सबहोदी-घर सुरंग
(c) लालान-डुमहल सुरंग
(d) गदावैल-कांदिवारा सुरंग
(e) रोहू-सिफ़ान सुरंग

Q2. राष्ट्रीय सुपरकंपूस्टिंग मिशन (एनएसएम) के तहत सुपरकोम्पिंग सुविधा पाने के लिए भारत की पहली अकादमिक संस्था का नाम बताइए.
(a) आईआईटी बॉम्बे
(b) आईआईटी बीएचयू
(c) आईआईटी रुड़की
(d) आईआईटी खड़गपुर
(e) आईआईटी गांधीनगर

Q3. मध्य प्रदेश में सड़कों के सुधार के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने हाल ही में 350 मिलियन डॉलर लोन पर हस्ताक्षर किए हैंएडीबी के अध्यक्ष कौन है?
(a) आंग-सान-की
(b) किम बिन मून
(c) टेकहिको नाकाओ
(d) जेम्स पीटर
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q4. हाल ही में एक उच्च स्तर की समिति का गठन केंद्रीय भारतीय केंद्रीय चिकित्सा परिषद (सीसीआईएम) और केंद्रीय होम्योपैथी परिषद (सीसीएच) जैसे नियामक निकायों के कामकाज की जांच करने के लिए किया गयासमिति की अध्यक्षता_____________ द्वारा की जाएगी.
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अरविंद पानगहरिया
(c) एम एस लोढा
(d) हर्षवर्धन सिंह
(e) वी पी रावत

Q5. एंड्रॉइड फोन निर्माता सैमसंग ने अपने डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन का शुभारंभ कियाजिसे 'सैमसंग पेकहा जाता हैक्योंकि भारतीयों को नए भुगतान पद्धतियों में बदलाव की उम्मीद हैसैमसंग का मुख्यालय __________ में है.
(a) जापान
(b) इंडोनेशिया
(c) चीन
(d) स्वीडन
(e) दक्षिण कोरिया

Q6. टेलीकॉम कंपनी का नाम बताइए जिसने अपनी हाई स्पीड ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम क्षमता में वृद्धि के लिए  1,800 करोड़ रुपए में टाकोना डिजिटल के जी स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया.
(a) वोडाफोन इंडिया
(b) आइडिया नेटवर्क
(c) रिलायंस
(d) भारती आर्टल
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q7. निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में  लिंग संवेदनशीलता  के लिए 8वें लाडली मीडिया अवार्ड्स 2016 (उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र) आयोजित किये गए?
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) अहमदाबाद
(e) चंडीगढ़

Q8. कैशलेस डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिएसाउथ इंडियन बैंक (एसआईबी) ने हाल ही में _________ नाम के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) मोबाइल एप्लिकेशन में आधार आधारित भुगतान शुरू किया.
(a) e-Payment
(b) i-Pay
(c) M-Pay
(d) A-Z pay
(e) Instant-Pay

Q9. भारतीय पूंजी बाजारों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने हाल ही में 31 मार्च 2017 से 15 कंपनियों में वायदा और विकल्प(futures and options) (एफ एंड ओ) अनुबंध पेश करने का निर्णय किया. बीएसई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम बताइए.
(a) आशीष चौहान
(b) नमनराथोर
(c) के पी मल्होत्रा
(d) दीपक मलिक
(e) आर एस झा

Q10. दुनिया भर में हर साल विश्व क्षय रोग दिवस _________ पर मनाया जाता है.
(a) 21 मार्च
(b) 24 मार्च
(c) 16 अप्रैल
(d) 17 फ़रवरी
(e) 13 अप्रैल

Q11. हाल ही में किसे रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया?
(a) बिभु प्रसाद कानुगो
(b) वायरल आचार्य
(c) आर गांधी
(d) टी एस अनंतरामन
(e) विमल ठाकुर

Q12. साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अशोक मित्रान का हाल ही में निधन हो गया. वह प्रसिद्ध ________ लेखक थे.
(a) बंगाली
(b) मलयाली
(c) कन्नड़
(d) तेलगु
(e) तमिल

Q13. अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप 2017, मेक्सिको में डबल ट्रैप में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय शूटर का नाम बताइए.
(a) जितुराई
(b) अंकुर मित्तल
(c) गगन नारंग
(d) विमल सिंह
(e) अंजली भागवत

Q14. विश्व क्षय रोग दिवस 2017 का विषय क्या है?
(a) Together Fight with TB
(b) Call for a world free of TB
(c) Unite to End TB- Leave no one behind
(d) Gear up to end TB
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q15. ________ दक्षिण इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ है और एसआईबी का मुख्यालय _________ में स्थित है.
(a) कुमार राजमौलीआंध्र प्रदेश
(b) टी एन कृष्णमूर्तितमिलनाडु
(c) पी आर माधवनकर्नाटक
(d) वी जी मैथ्यूकेरल
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


उत्तर
S1. Ans.(a)
Sol. Prime Minister NarendraModi will dedicate to the nation, the country’s longest road tunnel named Chenani-Nashri tunnel, built on the Jammu-Srinagar National Highway, which will cut short the distance between Jammu and Srinagar by nearly 30 km.

S2. Ans.(d)
Sol. The Indian Institute of Technology, Kharagpur, is the first academic institution to get a supercomputing facility under the National Supercomputing Mission (NSM).

S3. Ans.(c)
Sol. The Asian Development Bank (ADB) and the Government of India signed a $350 million loan for improving about 1,500 kilometers of major district roads in Madhya Pradesh in line with the State’s Road Development Plan. TakehikoNakao is the President of ADB.

S4. Ans.(b)
Sol. The high-level Committee has been formed to examine the working of the regulatory bodies Central Council of Indian Medicine (CCIM) and Central Council of Homoeopathy (CCH). The committee will be headed by ArvindPanagariya.

S5. Ans.(e)
Sol. Android phone maker Samsung launched its digital payment application, called 'Samsung Pay', in the country as Indians look to shift to newer payment methods. Samsung headquarter is in Seoul, South Korea

S6. Ans.(d)
Sol. BhartiAirtel has acquired Tikona Digital's 4G airwaves for Rs 1,600 crore, ramping up its high-speed broadband spectrum capacity to take on Reliance JioInfocomm and the Vodafone-Idea Cellular in the competitive market.

S7. Ans.(b)
Sol. The 8th Laadli Media Awards for Gender Sensitivity 2016 (Northern and Eastern Region) were announced at the Chinmaya Mission in New Delhi.

S8. Ans.(c)
Sol. To promote cashless digital transactions, South Indian Bank (SIB) has introduced Aadhar-based payment in its Unified Payment Interface (UPI) mobile application named SIB M-Pay.

S9. Ans.(a)
Sol. Indian capital markets Bombay Stock Exchange (BSE) and National Stock Exchange (NSE) will introduce futures and options (F&O) contracts in 15 companies including InterGlobe Aviation and Indian Bank from 31 March 2017. BSE CEO is AshishChauhan and was founded in 1875.

S10. Ans.(b)
Sol. World Tuberculosis Day celebrated on 24 March each year. It is an opportunity to raise awareness about the burden of tuberculosis (TB) worldwide and the status of TB prevention and care efforts.

S11. Ans.(d)
Sol. The Reserve Bank of India has accorded its approval for the appointment of T S Anantharaman as part-time Chairman of the bank.

S12. Ans.(e)
Sol. Prominent Tamil writer and SahityaAkademi winner Ashokamitran died at the age of 86.

S13. Ans.(b)
Sol. Young Indian shooter Ankur Mittal, defeated rival James Willett, and bagged the first World Cup gold medal of his career in double trap at the International Shooting Sports Federation (ISSF) World Cup.

S14. Ans.(c)
Sol. The theme for World Tuberculosis Day 2017 is 'Unite to End TB: Leave no one behind'. 2017 is the second year of a two-year "Unite to End TB" campaign for World TB Day.

S15. Ans.(d)


Sol. V G Mathew is the MD & CEO of South Indian Bank. Headquarter of SIB is in Thrissur, Kerala.

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...