Q1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में
से किस सिख सैन्य कमांडर के
300वें शहीदी वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली में एक स्मरण समारोह में भाग लिया ?
300वें शहीदी वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली में एक स्मरण समारोह में भाग लिया ?
(क) बंदा सिंह बहादुर
(ख) रणजीत सिंह
(ग) कृष्ण कौर भेला
(घ) निर्मलजीत सिंह सेखों
(ई) बाना सिंह
Q2. "ऊर्जा की बचत और ऊर्जा दक्षता" पर ब्रिक्स
कार्य समूह की पहली बैठक 04 जुलाई 2016 को भारत के किस शहर में आयोजित हुई ?
(क) गोवा
(ख) नई दिल्ली
(ग) कोलकाता
(घ) चेन्नई
(ई) विशाखापत्तनम
Q3. फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री का नाम बताएं , जिनका हाल ही
में 85 साल की
उम्र में पेरिस में निधन हो गया है?
(क) निकोलस सरकोजी (Nicolas Sarkozy)
(ख) मिशेल रोकार्ड (Michel Rocard)
(ग) जाक शिराक (Jacques Chirac)
(घ) कार्ला ब्रूनी (Carla Bruni)
(ई) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4 हाल ही में निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने शासन में
पारदर्शिता लाने के अपने प्रयासों के हिस्से के रूप में आम लोगों को एक फ़ाइल की
स्थिति पर नज़र रखने की अनुमति देने के लिए "फाइल ट्रैकिंग" तंत्र को
पेश करने का फैसला किया है?
(क) केरल
(ख) पश्चिम बंगाल
(ग) तमिलनाडु
(घ) असम
(ई) गुजरात
Q5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' अन्य किस देश में
प्रसारित किया जाता है ?
(क) नेपाल
(ख) भूटान
(ग) बांग्लादेश
(घ) श्रीलंका
(ई) म्यांमार
Q6. मुस्लिम बहुल देश मलेशिया के न्यायपालिका इतिहास में पहली बार दो महिलाओं
को इस्लामी
शरिया उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वो हैं?
(क) नूर हुदा रूसलान (Noor Huda Roslan)
(ख) नेंने शुहैदाह शम्सुद्दीन (Nenney Shuhaidah Shamsuddin)
(ग) यांग अमत मुलिया (Yang Amat Mulia)
(घ) a) और b) दोनों
(ई) a) और c) दोनों
Q7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और ______ के रॉयल
सिविल सेवा आयोग (RCSC) के बीच समझौते के एक
ज्ञापन (MoU ) पर
हस्ताक्षर की मंजूरी दी
है.
(क) भूटान
(ख) रूस
(ग) थाईलैंड
(घ) दक्षिण कोरिया
(ई) जापान
Q 8. भारत के
सौर पहल का समर्थन करने के लिए विश्व बैंक ने ____ से भी अधिक राशी उपलब्ध कराने
की योजना की घोषणा की है। हाल ही में इस आशय के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये
गए जब नई दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली और बिजली मंत्री पीयूष गोयल तथा विश्व
बैंक समूह के अध्यक्ष जिम योंग किम का मिलना हुआ.
(क) $ 10 अरब
(ख) $ 15 अरब
(ग) $ 1 अरब
(घ) $ 5 अरब
(ई) $ 20 अरब
Q 9. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ पदों
को भरने की प्रक्रिया की परवाह किये बिना सभी सेवाओं में विकलांग/दिव्यांग
व्यक्तियों को _____ आरक्षण का निर्देश दिया है.
(क) तीन फीसदी
(ख) दस प्रतिशत
(ग) पांच प्रतिशत
(घ) आठ प्रतिशत
(ई) सात प्रतिशत
Q10. दूसरी ब्रिक्स यूथ शिखर सम्मेलन 1 जुलाई से 3 जुलाई तक असम के गुवाहाटी
में संपन्न हुआ। इस शिखर सम्मेलन का थीम क्या था ?
(क) ब्रिक्स देशों में बच्चे और युवा
(ख) इंट्रा-ब्रिक्स एक्सचेंजों के लिए पुल के रूप में युवा
(ग) दुनिया में युवाओं के लिए ब्रिक्स
(घ) ब्रिक्स और युवाओं के साथ आप
(ई) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली में
राष्ट्रपति भवन में एक स्मार्ट मॉडल गांव पायलट परियोजना का उद्घाटन किया गया है। प्रारंभ
में ये पहल, निम्न में से किस राज्य के पांच चयनित गांवों में लागू की जाएगी और
बाद में यह पूरे देश में फैल जाएगा?
(क) बिहार
(ख) पश्चिम बंगाल
(ग) हरियाणा
(घ) उत्तर प्रदेश
(ई) राजस्थान
Q12. अपने 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर निम्नलिखित
में से किस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने 3 नए डिजिटल पेशकश की है?
(क) पंजाब नेशनल बैंक
(ख) आईडीबीआई बैंक लिमिटेड
(ग) इंडियन ओवरसीज बैंक
(घ) भारतीय स्टेट बैंक
(ई) बैंक ऑफ बड़ौदा
Q13. निम्न में से किसे भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में किसे नियुक्त
किया गया है?
(क) एन एस विश्वनाथन
(ख) राजीव सूरी
(ग) संगीता रेड्डी
(घ) सुजॉय बोस
(ई) डी कश्मीर होता
Q 14. केंद्र
सरकार ने मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के ____ रेलवे स्टेशन का नाम, स्वर्गीय बीआर
आंबेडकर के नाम के साथ बदलने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है जिन्होंने अपना जीवन दलितों
के विकास के लिए समर्पित किया था और जिनका जन्म यहीं हुआ था.
(क) सैफी नगर
(ख) पातालपानी
(ग) लोकमान्य नगर
(घ) राव
(ई) महू
Q 15. हाल ही
में केरल के तिरुअनंतपुरम में वट्टीयूरकावू (Vattiyoorkavu) में,
अंतरिक्ष विभाग के ISRO Inertial Systems Unit
(आईआईएसयू) में किसने निदेशक का पद ग्रहण किया गया है ?
(क) डीके होता
(ख) माधव ढेकाने
(ग) वी स्वामीनाथन
(घ) संजय मलिक
(ई) के बी कोलीवाड
No comments:
Post a Comment