Wednesday 14 September 2016

आंध्र प्रदेश बना 100% बिजली वाला दूसरा राज्य 


आंध्र प्रदेश, गुजरात के बाद राज्य में 100 प्रतिशत घरों को बिजली उपलब्ध कराने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है। जेएम फाइनेंशियल द्वारा विभिन्न राज्यों में विद्युतीकरण पर प्रकाशित राष्ट्रीय स्तर के सर्वेक्षण पर आधारित रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया। रिपोर्ट का दावा है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और असम जैसे राज्यों में लगभग 35% ग्रामीण परिवारों को अभी भी बिजली की आपूर्ति नहीं की जा सकी है।
स्वच्छ भारत अभियान की मैस्कॉट बनीं 105 साल की महिला 


105 साल की कुंवर बाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का मैस्कॉट चुना है। कुंवर बाई ने अपने घर में टॉयलेट बनाने के लिए अपनी बकरियों को बेच दिया था। उन्हें प्रधानमंत्री, 17 सितंबर को 'स्वच्छता दिवस' पर दिल्ली में सम्मानित करेंगे। प्रधानमंत्री ने उन्हें 21 फरवरी को राजनंदगांव (छत्तीसगढ़) में भी सम्मानित किया था। स्वच्छता मिशन को पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती यानी 2 अक्टूबर से शुरू किया था। उन्होंने इसे 2014 में शुरू किया था। इसका स्लोगन है, ‘एक कदम स्वच्छता की ओर।’ इस मिशन में 4,041 शहर और गांव को शामिल किया गया है।

विदेशी स्काउटिंग कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू 
केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल द्वारा संयुक्त रूप से विदेशी स्काउटिंग कार्यक्रमों (जीएसपी) के लिए ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया गया|  भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) तथा अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) ने इस पोर्टल को शुरू किया है| विदेशी स्काउटिंग कार्यक्रम के तहत विदेशों में रह रहे भारतीय युवा भारतीय टीम के साथ खेल सकेंगे जिसमें अंडर-17 विश्वकप 2017 शामिल हैं|


अरुणाचल प्रदेश में प्रथम प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर का उद्घाटन 


रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने ईटानगर के नाहरलगुन में अरुणाचल प्रदेश के पहले प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण विभाग और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग के अधीन एक एजेंसी भारतीय फार्मा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (बीपीपीआई) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में 84 जन औषधि स्टोर खोले जाएगें। 
बीसीसीआई में चयनकर्ताओं की भर्ती के लिए पात्रता के नियम कड़े 


बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं की भर्ती के लिए पात्रता के नियमों को कड़ा कर दिया है|  राष्ट्रीय चयनकर्ता को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अनुभव ज़रूरी है। साथ ही राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन देते वक़्त उनकी उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। वे उम्मीदवार जो सीनियर, जूनियर और महिला राष्ट्रीय चयनकर्ता पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ये पात्रताएं पूरी करनी होंगी|
गोवा करेगा ब्रिक्‍स पर्यावरण मंत्रियों की बैठक की मेजबानी  


ब्रिक्स देशों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक की मेजबानी  गोवा द्वारा की जायगी| यह बैठक 16 सितंबर 2016 को आयोजित होगी। ब्रिक्स मंत्रियों के बीच वायु और जल प्रदूषण, तरल और ठोस कचरा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता के संरक्षण जैसे आपसी हितों के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग तथा इस संदर्भ में प्राथमिकता से कार्यवाही होगी। इस बैठक से पूर्व सरकारी स्तर पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
भट्टाचार्य, कोचर 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल 
(i) फॉर्च्यून द्वारा जारी की गयी सूची के अनुसार, भारत की शीर्ष महिला बैंकरों में से एक भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य, आईसीआईसीआई प्रमुख चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को 50 सबसे शक्तिशाली गैर अमेरिकी महिलाओं में शामिल किया गया है| इस सूची में Banco Santander की मालिक Ana Bot सबसे ऊपर है|
(ii) फॉर्च्यून की 50 सबसे शक्तिशाली इंटरनेशनल महिलाओं की सूची में भट्टाचार्य, दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि कोचर 5वें स्थान पर रहीं, और शर्मा 19वें स्थान पर हैं, जिसमें गैर-अमेरिकी महिलाओं को शामिल किया गया है। 
देवेंद्र झाझारिया ने रियो पैरालिम्पिक्स 2016 में जीता दूसरा स्वर्ण, तोड़ा विश्व रिकॉर्ड 
भारत के देवेंद्र झाझरिया ने रियो डी जेनेरियो में आयोजित पैरालिंपिक खेलों में पुरुषों की भाला फेंक एफ-46 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता| झाझरिया ने पैरालिंपिक खेलों में यह दूसरा स्वर्ण पदक जीतकर अपना ही पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है| उन्होंने 63.97 मीटर तक भाला फेंका जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है, उन्होंने तीसरे प्रयास में यह कीर्तिमान बनाया| उन्होंने वर्ष 2004 में एथेंस पैरालिंपिक खेलों के दौरान स्वर्ण पदक जीता था| 
भारतीय रेल हॉकी टीम ने पहली बार एमसीसी मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट जीता 


भारतीय रेल पुरुष हॉकी टीम ने 1 से 11 सितम्‍बर, 2016 के बीच चेन्‍नई में आयोजित एमसीसी मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट 2016 को प्रथम बार जीत लिया है। टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय रेल हॉकी टीम ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन टीम को 2-1 से हरा दिया। 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...