Thursday, 15 September 2016

Q1. अचल संपत्ति की  पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी देते समय लगने वाला दो प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी, निम्न में से किस राज्य सरकार ने समाप्त कर दी है. 

(a) ओडिशा
(b) असम
(c) हरियाणा
(d) केरल
(e) पंजाब
Q2. हाल ही में कैबिनेट ने प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में उच्च गुणवत्ता विकास के लिए HEFA का निर्माण किया है. HEFA से तात्पर्य है ?
(a) Higher Essential Financing Association
(b) Honour Education Field Agency
(c) Higher Education Financing Authority
(d) Higher Education Financing Agency
(e) Higher Education Financing Association
Q3. हाल ही में भारत और किस देश ने, सूचना और संचार तकनीकी के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं ? 
(a) मलेशिया
(b) सिंगापुर
(c) साउथ अफ्रीका
(d) क्यूबा
(e) भूटान
Q4. आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति ने तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता विकास कार्यक्रम (TEQIP) के ________ चरण की शुरुआत की अनुमति दे दी है ?
(a) पहला चरण
(b) तीसरा चरण
(c) चौथा चरण
(d) दूसरा चरण
(e) पांचवा चरण
Q5. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा, महत्वकांक्षी ‘समाजवादी पेंशन योजना’ का ब्रांड एम्बेसडर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) विद्या बालन
(b) आमिर खान
(c) ऐश्वर्या राय
(d) सलमान खान 
(e) करीना कपूर
Q6. सरकार ने डाक शिकायतों के पंजीकरण के लिए एक टोल फ्री नंबर लांच किया है जो शुरुआत में सभी कार्यदिवसों पर 12 घंटों के लिए कार्य करेगा. टोल-फ्री नंबर है ?
(a) 1924
(b) 1940
(c) 1912
(d) 1999
(e) 1947
Q7. वस्तु एवं सेवा कर काउंसिल अस्तित्व में आ गई है. काउंसिल के अध्यक्ष हैं--- ?
(a) निर्वाचित राज्य के वित्त मंत्री
(b) निर्वाचित राज्य के वित्त मंत्री
(c) राजस्व सचिव
(d) वित्त सचिव
(e) प्रधान मंत्री
Q8. हाल ही में किस राज्य में 10 दिन तक चलने वाले ओणम महोत्सव की शुरुआत हुई ?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
(e) आन्ध्रप्रदेश
Q9. फार्च्यून पत्रिका की लिस्ट के अनुसार, यूएस के बाहर स्थित महिलाओं में, भारत की प्रमुख महिला बैंकर्स एसबीआई प्रमुख अरुंधती भट्टाचार्य, आईसीआईसीआई प्रमुख चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा शामिल हैं. इस सूची में सबसे ऊपर कौन है ?
(a) इंद्रा नूई
(b) राचेल डुआन (Rachel Duan)
(c) चुआ सोक कूंग (Chua Sock Koong) 
(d) एना बोट (Ana Bot) 
(e) ओर्नेल्ला बर्रा (Ornella Barra) 
Q10. तीसरा ब्रिक्स शहरी फोरम बैठक, भारत के किस शहर में शुरू हुई ?
(a) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(b) पटना, बिहार
(c) नागपुर, महाराष्ट्र
(d) अहमदाबाद, गुजरात
(e) विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश 
Q11. उस जेवलिन थ्रोअर (भाला फेंकने वाला खिलाड़ी) का नाम बताइए जो रियो पैरालंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय बना. 
(a) दीपा मालिक
(b) मारियप्पन थागावेलु
(c) वरुण भाटी
(d) देवेन्द्र झाझारिया 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. गुजरात के बाद, 100 फीसदी घरेलू बिजली प्रदान करने वाला देश का दूसरा राज्य कौन बना ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश 
(c) अरुणाचल प्रदेश 
(d) उत्तरप्रदेश
(e) मध्यप्रदेश
Q13. जनसामान्य में मानव सम्मान, विभिन्न आस्थाओं में संबंद्ध और सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए, यहूदी मानवाधिकार संगठन द्वारा निम्न में से किस मानवाधिकारवादी को  सम्मानित किया गया है ?
(a) श्री रामकृष्णा 
(b) सरीला प्रभुपदा
(c) जिद्दु कृष्णमूर्ति
(d) रामदेव
(e) श्री श्री रवि शंकर 
Q14. वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रपति कौन है ?
(a) पॉल मलोंग अवान (Paul Malong Awan)
(b) जैकब जुमा (Jacob Zuma)
(c) सल्वा कीर मायार्दित (Salva Kiir Mayardit)
(d) जॉन गरंग (John Garang)
(e) ओमर-अल-बशीर (Omar al-Bashir)
Q15. मेघालय के राज्यपाल का नाम बताइए जिन्हें अरुणाचल प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ?
(a) मृदुला सिन्हा
(b) रामनाथ कोविंद
(c) वी शंमुगानाथन
(d) राजनाथ सिंह
(e) जेपी राजकोवा 
Solutions
S1. Ans.(e) 
S2. Ans.(d) 
S3. Ans.(c) 
S4. Ans.(b) 
S5. Ans.(a) 
S6. Ans.(a) 
S7. Ans.(b) 
S8. Ans.(c) 
S9. Ans.(d) 
S10. Ans.(e) 
S11. Ans.(d) 
S12. Ans.(a) 
S13. Ans.(e) 
S14. Ans.(b) 
S15. Ans.(c) 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...