डॉ के. के. अग्रवाल आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त

भारतीय चिकित्सा संघ, डॉक्टरों का एक राष्ट्रीय स्वैच्छिक संगठन है जो
डॉक्टरों के हित के साथ ही बड़े पैमाने पर समुदाय की भलाई के लिए भी काम
करता है। इसका मुख्यालय दिल्ली में है और इसके 29 राज्यों और केन्द्र शासित
प्रदेशों में शाखायें हैं। इसमें कुल दो लाख 53 हजार से अधिक डॉक्टर सदस्य
हैं और इसके पूरे देशभर में 1650 से अधिक सक्रिय स्थानीय शाखायें हैं।
भारत और वियतनाम के मध्य किये गए 12 अहम् समझौते

अभिनव बिंद्रा ने की निशानेबाजी से संन्यास लेने की घोषणा
भारत के दिग्गज निशानेबाज और ओलिंपिक खेलों में एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण
पदक दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर निशानेबाजी से संन्यास
लेने की घोषणाकी है.बिंद्रा हाल ही में रियो ओलिंपिक में छोटे अंतर से पदक
चूक गए थे और रियो में चौथे स्थान पर रहे.
अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत के एक प्रमुख निशानेबाज हैं.
सचिन तेंदुलकर केरल के एंटी–लिकरएंटी ड्रग कैंपेनके ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त

साक्षी मालिक हुईं महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में रेसलिंग डायरेक्टरनियुक्त
वेटिकनने मदर टेरेसा को दी संत की उपाधि, भारत में स्मारक डाक टिकट जारी
वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस ने भारत में गरीबों की आजन्म सेवा करने वाली
नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त नन मदर टेरेसा को संत घोषित कर दिया है। इस
मौके परसंत के रूप में उनके केनननाइजेशन (संतों की सूची में शामिल होने) के
जश्न में भारतीय डाक की ओर से मुंबई में मदर टेरेसा पर एक स्मारक डाक टिकट
जारी किया गया। संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने डाक टिकट का अनावरण
किया।
टेरेसा को उनकी 19वीं पुण्यतिथि की पूर्वसंध्या पर संत की उपाधि दी गई।
अल्बानिया की राजधानी स्कोप्ये में 26 अगस्त, 1910 को जन्मीं मदर टेरेसा ने
1950 में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की। इसी संस्था के तहत मदर टेरेसा
ने कोलकाता की मलिन बस्तियों में गरीबों की आजीवन सेवा करते हुए पूरा जीवन
समर्पित कर दिया और 87 वर्ष की आयु में पांच सितम्बर, 1997 को कोलकाता में
उनका निधन हुआ।
No comments:
Post a Comment