Sunday, 4 September 2016

भारत एवं मिस्र के मध्य समुद्री परिवहन हेतु समझौता


  • भारत एवं मिस्र के मध्य समुद्री परिवहन हेतु समझौता किया गया जिसके अंतर्गत दोनों देश यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि समुद्री क्षेत्र का परिवहन के लिए ही नहीं बल्कि नौसेनिक बेड़े के लिए भी उपयोग किया जा सकता है.
  • यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह एल-सीसी के नई दिल्ली दौरे के दौरान किया गया. इस प्रस्ताव पर दोनों देशों के मध्य सहयोग बढ़ाने एवं समुद्री परिवहन क्षेत्र में सतत विकास कार्यो के लिए आपसी तालमेल हेतु हस्ताक्षर किये गये. यह आयोजन भारत की स्वतंत्रता की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जायेगा. 
  • इसके अतिरिक्त ‘ईजिप्ट बाय द गंगा’ नामक कार्यक्रम भी वर्ष 2017 में आयोजित कराया जायेगा. इसके अतिरिक्त, दोनों देशों ने वर्ष 2017 में ‘इंडिया बाय द नील फेस्टिवल’ आयोजित कराने का भी निर्णय लिया गया.
उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव का निधन



  • उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव का मस्तिकाघात के कारण निधन हो गया है।

  • एशिया के सबसे सत्तावादी नेताओं में से एक रहे 78 वर्षीय करीमोव ने उज्बेकिस्तान पर 27 साल तक शासन किया। इस्लाम करीमोव ने 1990 से 2016 तक उज्बेकिस्तान के पहले राष्ट्रपति के रूप में कार्यालय सम्भाल रहे थे। उज्बेकिस्तान, एक मध्य एशियाई राष्ट्र और पूर्व सोवियत गणराज्य है।
असम का माजुली द्वीप विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप घोषित 

  • गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स  ने असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने माजुली द्वीप को विश्व के सबसे बड़े नदी द्वीप के रूप में शामिल किया गया है।
  • यह नदी द्वीप लगभग 880 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा ब्राजील के मारजो द्वीप के स्थान पर माजुली द्वीप का नाम दर्ज किया गया है। 
जम्मू एवं कश्मीर के युवाओं को खेलों के लिये 200 करोड़ का पैकेज 

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर के युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिये 200 करोड़ रूपये का विशेष पैकेज देने की घोषणा की है।
  • इस पैकेज से राज्य के सभी जिलों में इंडोर खेल हॉल का निर्माण किया जाएगा जिसका लक्ष्य राज्य में अधिक सर्दियों के दौरान युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करना और खेल सुविधा मुहैया कराना है। 
  • जम्मू कश्मीर राज्य की राजधानियों श्रीनगर और जम्मू में दो स्टेडियमों को इस पैकेज के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। इसमें जल क्रीड़ा की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
 कोल इंडिया और आईसीएफआरई के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर

  • खनन परियोजनाओं में पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर प्रभावी निगरानी रखने हेतु कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं.
  • इस समझौते का उद्देश्य पुनर्वास तथा खनन से बाहर हुए क्षेत्रों को पुन:खनन गतिविधियों में शामिल करने में मदद करना है. इस समझौते में मूल्‍यांकन, वृक्षारोपण की निगरानी, पर्यावरण पुनर्बहाली, वन्‍य प्राणि व्‍यवस्‍था योजना की तैयारी, पर्यावरण प्रभाव का आंकलन और पर्यावरण व्‍यवस्‍था योजना की तैयारी तथा पर्यावरण एवं वानिकी मुद्दों पर सीआईएल अधिकारियों की क्षमता निर्माण को शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के सबसे वृद्ध टेस्ट खिलाड़ी लेन मैडोक्स का निधन

  • ऑस्ट्रेलिया के सबसे वृद्ध टेस्ट खिलाड़ी पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज लेन मैडोक्स का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे।
  • पिछले वर्ष आर्थर मॉरिस के निधन के बाद मैडोक्स ऑस्ट्रेलिया के सबसे वृद्ध जीवित टेस्ट क्रिकेटर थे। उन्होंने 1950 के दशक में अपने छोटे करियर में सात टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया।
  •  मैडोक्स ने 112 प्रथम श्रेणी के मैच खेले थे। मैडोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कई दौरे किए लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में बहुत कम ही मौके मिले। मैडोक्स ने इंग्लैंड में 1954-55 में एमसीजी ग्राउंड में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 
जहीर खान बने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के मानद आजीवन सदस्य

  • देश के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया है.
  • वह यह सम्मान पाने वाले 24वें भारतीय क्रिकेटर हैं. कुछ सप्ताह पूर्व वीरेंद्र सहवाग को भी यह सम्मान मिला है, उन्हें भी मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था. जहीर ने भारत के लिये 92 टेस्ट मैच खेले तथा 32 . 94 की औसत से 311 विकेट लिये. इसके अलावा 37 वर्षीय जहीर ने 200 वनडे इंटरनेशन मैचों में 29 .
  •  34 की औसत से 282 विकेट लिए हैं. इस सूची में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर भी हैं जिन्हें पिछले साल सम्मानित किया गया था. 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...