सरकार 147 योजनाओं का विस्तार करेगी
सरकार अगले वर्ष मार्च में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के अंतर्गत आने वाली
योजनाओं को दोगुना 147 करने का फ़ैसला किया तथा खाना की आवश्यक वस्तुओ,
केरोसिन तथा उर्वरको पर मिलने वाली सब्सिडी को सीधे लाभार्थियों के बैंक
खातो में पहुँचाने की योजना बना रही है| प्रत्येक्ष लाभ हस्तांतरण के
अंतर्गत 17 सरकारी विभागों तथा मंत्रालय 74 योजनाओं पर लाभार्थियों को सीधे
लाभ तथा सब्सिडी प्रदान करती है|
हिंदुस्तान
एरोनॉटिक्स लिमिटेड को एशिया पेसिफिक एयरोस्पेस क्वालिटी ग्रुप की
बहुमूल्य सदस्यता ‘पूर्ण सदस्यता वोटिंग देने के अधिकार के साथ’ क्षेणी में
प्राप्त हुई| भारत को यह सदस्यता टीआरएचइ इंटरनेशनल एयरोस्पेस क्वालिटी
ग्रुप के अंतर्गत प्राप्त हुई| भारत इसका सातवां सदस्य राष्ट्र है|
‘एपीएक्यूजी’ के अन्य राष्ट्र चीन, दक्षिण कोरिया, ताइवान, इंडोनेशिया,
सिंगापुर तथा जापान हैं|
एमी पुरुस्कार 2016
68वें
वार्षिक प्राइमटाइम एमी पुरुस्कार की घोषणा अमरीका के कैलिफोर्निया में
लोस एंजेल्स में किया गया| ‘द गेम्स ऑफ़ थ्रोन’ को 2016 के सर्वश्रेष्ठ
ड्रामा का पुरुस्कार मिला जबकि ‘वीप टुक होम’ को शीर्ष कॉमेडी का पुरुस्कार
मिला| ‘द पीपल वी. ओ. जे सिम्पसन’ को बेस्ट क्राइम स्टोरी का पुरुस्कार
मिला जबकि ‘जूलिया लुइस-द्रेय्फुस’ को लीड कॉमेडी अभिनेत्री की श्रेणी में
पाचवीं बार पुरुस्कार मिला|
रेलवे ने की दिव्यांगो के लिए यात्री मित्र सेवा की शुरुआत
रेल
मंत्रालय ने आईआरसीटीसी के अंतर्गत दिव्यंगो के लिए ‘यात्री मित्र सेवा’
योजना की शुरुआत की है| इस सेवा के अंतर्गत बड़े स्टेशनों पर रेलवे
दिव्यांगो, वरिष्ठ नागरिकों तथा बीमार यात्रियों के लिए
व्हीलचेयर-कम-पोर्टल सेवा की शुरुआत की|
आईआरसीटीसी ने गैर-सरकारी संस्थाओं, चैरिटेबल संस्थाओं तथा निजी उपक्रम को
भुगतान-मुक्त सेवाओं में सहयोग के लिए आह्वान किया है, यदि कोई सहायता आगे
नहीं आती तो, आईआरसीटीसी इस सेवा को भुगतान देकर शुरू करेगी| रेलवे बोर्ड
ने, रेलवे की सभी जोनल कार्यालयों को विज्ञप्ति जारी की है| आईआरसीटीसी
बैटरी कार सर्विस ऑपरेटर द्वारा इस सेवा का प्रबंध करेगा|
मलेशियाई राजदूत ने साईं बाबा पर अनुदित पुस्तक का विमोचन किया
भारत
में मलेशिया के कौंसल जनरल एल्दीन हुसैनी मुहम्मद हाशिम ने साईं बाबा के
जीवन पर आधारित अनुदित पुस्तक ‘साईं चरित्र ग्रंथ’ का विमोचन किया|
साईं बाबा, शिर्डी के साईं बाबा के नाम से भी जाने जाते है, उनके भक्तो के
विश्वास तथा झुकाव के अनुसार वह भारत के अध्यात्मिक गुरु के रूप में
संत,फ़क़ीर, तथा सतगुरु के रूप में जाने जाते हैं| वह हिन्दू तथा मुसलमान
दोनों के लिए पूजनीय है, उनकी मृत्यु के बाद आज भी यह ज्ञात नहीं है कि वह
हिन्दू थे या मुसलमान थे|
विजय गोयल ने प्रतिभा पहचान पोर्टल की शुरुआत की
खेल
राज्यमंत्री विजय गोयल ने खेल मामलों के अंतर्गत प्रतिभा पहचान पोर्टल की
शुरुआत की| इस पोर्टल का उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रो से प्रतिभाशाली
खिलाडियों की प्रतिभा को पहचान कर उनको खेलो में प्रवीण करना तथा उन्हें
समुचित अवसर प्रदान करना है|
इस पोर्टल में खिलाडियों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाले वीडियो अपलोड
किये जायेंगें इन्हें उनके माता-पिता अध्यापक या अन्य व्यक्ति अपलोड कर
सकते है तथा उनकी प्रतिभा की जाँच होंगी| जो खिलाड़ी सफल होगा उसे राज्य के
प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिया जायेगा|
मोनिका कपिल मोहता बनी स्वीडन की राजनयिक
मोनिका कपिल मोहता जो कि मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर कार्यरत है, को
स्वीडन में भारत की अगली राजनयिक के पद पर नियुक्त किया गया है|
मोहता, विदेश मंत्रालय नई दिल्ली में अपर सचिव(दक्षिण) के पद पर सितम्बर
2015 से कार्यरत है तथा एशिया-पेसिफिक क्षेत्र में भारत के संबंधो को देख
रही हैं| उन्हें ऑस्ट्रेलिया, ब्रूनेई, कंबोडिया, तथा पूर्व तिमोर से
राजनितिक,तथा द्विपक्षीय संबंधो को देखने का कार्यभार दिया गया है|
चरखी दादरी राज्य का 22वां जिला घोषित
हरियाणा
के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चरखी दादरी को राज्य का 22वां जिला
घोषित किया| उन्होंने वहां के निवासियों की दो दशक पुरानी मांग को पूरा
किया जिसे उन्होंने अपनी ‘विकास रैली’ में किया था|
अभी चरखी दादरी भिवानी का हिस्सा है, यह जिला चरखी और दादरी को सम्मिलित करके बनाया गया है|
लेफ्टिनेंट जनरल सुरेन्द्र सिंह ने वेस्टर्न कमांड की कमान संभाली
लेफ्टिनेंट जनरल सुरेन्द्र सिंह ने जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, वेस्टर्न कमांड का कार्यभार संभाला|
लेफ्टिनेंट
जनरल 1979 में दूसरी बटालियन में अधिकृत हुए| वह ‘द ब्रिगेड ऑफ़ दी गार्ड’,
तथा ‘इन्फेंट्री रेजिमेंट’ में भी पद पर रह चुके है| अपने शानदार करियर
में वह विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त हुए| उन्होंने स्नातक ब्रिटिश
कमांड स्टाफ़ कॉलेज, आर्मी वॉर कॉलेज, तथा नेशनल डिफेन्स कॉलेज से की|
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में आनंदी रामलिंगम ने पहली महिला निदेशक का पद संभाला
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की पहली महिला निदेशक के रूप में आनंदी
रामलिंगम ने कार्यभार संभाला| उन्होंने मार्केटिंग डायरेक्टर का पद ग्रहण
किया| इस से पूर्व वह बेंगलोर स्थित सैन्य संचार सामरिक व्यापार इकाई की
महाप्रबंधक के पद पर विद्यमान थी|
ऑस्ट्रेलिया में पहले भारतीय संगीत-नृत्य समारोह का आयोजन
भारतीय
संगीत एवं नृत्य पर आधारित पहले समारोह का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के
प्रसिद्ध ओपेरा हाउस में आयोजित किया गया| इस आयोजन का उद्देश्य देश की
विविधता एवं समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करना था|
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने इस समारोह “संगम:
भारतीय उत्सव” का उद्घाटन किया| इस आयोजन में भारतीय तथा ऑस्ट्रलियाई
कलाकारों ने साथ मिलकर अदभुत प्रदर्शन किया|
अमेरिकी नाटककार तथा पुलिज़र पुरुस्कार विजेता एडवर्ड एल्बी का निधन
प्रसिद्ध
अमेरिकी नाटककार एडवर्ड एल्बी का निधन 16 सितंबर 2016 का मोंटोक,
न्यूयॉर्क में 88 वर्ष की आयु में हो गया| वे अपने समय के सबसे प्रसिद्ध
नाटककार माने जाते थे उनका नाटक ‘हु इज़ अफ्रेड ऑफ़ वर्जिनिया वुल्फ’ विशेष
रूप से प्रसिद्ध है| उनके नाटको में विडंबना, अवसाद, तथा मृत्यु विशेष रूप
से देखने को मिलती थी| उन्हें तीन बार पुलित्ज़र पुरुस्कार से सम्मानित किया
गया|
चीन तथा रूस ने संयुक्त नौसैनिक अभ्यास ‘जॉइंट सी-2016’ किया
चीन और रूस के नौसैनिक बलों ने दक्षिण प्रांत के झांगजियांग के ग्वांगदोंग
के समुद्र क्षेत्र में संयुक्त सैन्य अभ्यास संपन्न किया| 13 से 19 सितंबर
तक चले इस अभ्यास में सेना के मरीन कोर्प यूनिट ने “लाइव-फायर ड्रिल”, सी
क्रासिंग, आइलैंड लैंडिंग अभ्यास तथा आइलैंड डिफेंस अभ्यास का प्रदर्शन
किया|
चीन और रूस की नौसेना ने इस संयुक्त अभ्यास में नौसेना के जहाज,
पनडुब्बियां, फिक्स्ड विंग विमान, जहाज जनित हेलीकॉप्टर और साथ ही उभयचर
बख्तरबंद उपकरणों का प्रयोग किया।
No comments:
Post a Comment