Wednesday, 20 January 2016


ii.रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आगमन में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो लगभग 1184 मिलियन है| वर्ष 2015 में 2014 की अपेक्षा 50 लाख अधिक यात्री दर्ज किए गए|
iii.2010 में पर्यटकों की संख्या में कमी के बाद 2015 तक औसत विकास दर में पिछले 6 वर्षों से लगातार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 4 प्रतिशत या उससे अधिक बढ़त जारी है| 
iv.यूएनडब्ल्यूटीओ की रिपोर्ट के अनुसार दो वर्षों की तुलना में पर्यटकों के आगमन में कमी के बावजूद 2016 के लिए सूचकांक के परिणाम बड़े पैमाने पर सकारात्मक बने हुए हैं|
2.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगटोक में सिक्किम जैविक उत्सव- 2016 का उद्घाटन किया
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगटोक में ‘सिक्किम जैविक उत्सव-2016’ का उद्घाटन किया है| 
ii.इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने टिकाऊ खेती और किसान कल्याण पर आयोजित सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित किया है|
iii.प्रधानमंत्री ने सिक्किम ऑर्गेनिक के लोगो को भी डिजिटल तौर पर लांच किया है| उन्होंने सिक्किम में विकसित ऑर्किड की तीन किस्मों को भी लांच किया| 
iv.इसके साथ ही कृषि राज्य मंत्रियों, कृषि उत्पादन आयुक्तों और कृषि सचिवालयों के विभिन्न समूहों की पांच रिपोर्ट की प्रस्तुतियां प्रधानमंत्री के सामने रखी गईं|
3.परियोजना हरित बंदरगाह का शुभारंभ
i.शिपिंग मंत्रालय ने ‘परियोजना हरित बंदरगाह’ का शुभारंभ किया है| सतत विकास के लिए पर्यावरणीय परिप्रेक्ष्य का अंदाजा लगाते हुए मंत्रालय ने इस परियोजना को प्रारंभ किया, जिससे देश भर में फैले प्रमुख बंदरगाह और ज्यादा स्वच्छ एवं हरियाली युक्त हो जायेंगे|
ii.‘परियोजना हरित बंदरगाह’ के तहत दो कार्यक्षेत्र होंगे- पर्यावरणीय मुद्दों से जुड़ी ‘हरित बंदरगाह पहल’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’|
iii.हरित बंदरगाह पहल में 12 कदम शामिल होंगे, जिन्हें कठोरता के साथ समय पर क्रियान्वित किया जायेगा, ताकि लक्ष्य हासिल किये जा सकें| 
4.बीएसई ने एल्गो ट्रेडिंग परीक्षण सुविधा शुरू की
i.देश के प्रमुख एक्सचेंज बंबई शेयर बाजार (बीएसई) ने अपने इक्विटी और डेरिवेटिव प्लेटफार्म पर निवेशकों के लिए एल्गोरिदम ट्रेडिंग परीक्षण सुविधा शुरू की है।
ii.बाजार भागीदारों के लिए नई सेवा नि:शुल्क उपलब्ध होगी। iii.एल्गोरिदम ट्रेडिंग या एल्गो ट्रेडिंग का तात्पर्य एक्सचेंज पर उन ऑर्डरों से जो हाई फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल कर या आटोमेटेड एक्जिक्यूशन लॉजिक से सृजित होते हैं। 
iv.बीएसई ने बयान में कहा कि एल्गो परीक्षण की नई सेवा सिम्फनी फिनटेक साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ भागीदारी में शुरू की गई है। सदस्य लाइव बाजार आंकड़ों और ऐतिहासिक बाजार आंकड़ों से अपनी ट्रेडिंग रणनीतियों का परीक्षण कर सकेंगे।
5.फिल्मकार अनिल गांगुली का निधन
i.मशहूर फिल्मकार अनिल गांगुली का संक्षिप्त बीमारी के बाद 15 जनवरी 2016 को उनके निवास पर निधन हो गया है| वह 82  वर्ष के थे|
ii.गांगुली एक जाने-माने निर्देशक और पटकथा लेखक थे जिन्होंने 1970 के दशक से 90 के दशक तक हिंदी सिनेमा में काम किया|
iii.उन्हें सबसे अधिक जया भादुड़ी अभिनीत ‘कोरा कागज’ और ‘तपस्या’ के लिए जाना जाता है| उन्हें ‘कोरा कागज’ और ‘तपस्या’ दोनों फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था|
6.विश्व बैंक ने आंध्र प्रदेश के चिड़ियाघर के विकास के लिए मदद देने की घोषणा की 
i.विश्व बैंक ने जनवरी 2016 में आंध्र प्रदेश के चिड़ियाघर के विकास के लिए मदद देने की घोषणा की है| इसके तहत विश्व बैंक विशाखापत्तनम में स्थित इंदिरा गांधी प्राणीविज्ञान पार्क के पुनर्निर्माण में मदद के लिए 2 करोड़ डॉलर की मदद देगा| 
ii.इस चिड़ियाघर को हुदहुद चक्रवात के दौरान काफी नुकसान हुआ था|
iii.विश्व बैंक द्वारा इंदिरा गांधी प्राणीविज्ञान पार्क के पुनर्निर्माण में मदद के लिए 2 करोड़ डॉलर की मदद कुल 37 करोड़ डॉलर की आंध्र प्रदेश आपदा सुधार परियोजना का हिस्सा है, जिसके लिए वर्ष 2015- 2020 के दौरान विश्व बैंक 25 करोड़ डॉलर की मदद प्रदान कर रहा है|
7.राजकोट में 11 फरवरी से अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी
i.सौराष्ट्र व्यापार उद्योग महामंडल इस साल 11 फरवरी से पांच दिन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन करेगा ताकि विनिर्माताओं को अफ्रीकी देशों में अपने उत्पादों के निर्यात में मदद मिल सके। ii.महामंडल के अध्यक्ष पराग तेजुरा ने यहां कहा, 'व्यापार प्रदर्शनी यहां 11 फरवरी से शुरू होगी जहां 20 देशों से ज्यादा के प्रतिनिधि हिस्सा लेने आ रहे हैं जिनमें से ज्यादातर अफ्रीका के हैं।' 
iii.उन्होंने कहा, 'व्यापार प्रदर्शनी व्यापार, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण आदि पर चर्चा का मौका प्रदान करेगा।' उन्होंने कहा, ''सौराष्ट्र वाहन के कल-पुर्जे के विनिर्माण, निर्माण सामग्री के उत्पादन, रसोई के काम आने वाले बरतनों और नकली जेवरात का केंद्र है।'
8.गुंटर बटसेक टाटा मोटर्स के सीईओ एवं एमडी नियुक्त
i.गुंटर बटसेक टाटा मोटर्स ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किये गये हैं|
ii.टाटा मोटर्स में एमडी का पद कार्ल स्लिीम के निधन के पश्चात् 26 जनवरी 2014 से खाली था| बटसेक अनुमानतः 15 फरवरी 2016 से कार्यभार ग्रहण करेंगे|
iii.बटसेक भारत और विदेश में कंपनी के सभी ऑपरेशन की अगुआई करेंगे| 
iv.स्पेफथ टाटा मोटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टरर में शामिल हैं और उनका पद सीईओ और डायरेक्टकर का है|
v.इससे पहले गुंटर बटसेक एयरबस के सीईओ थे तथा उससे पहले वे डेमलर एजी इंटरनेशनल ऑटोमोटिव में 25 वर्षों तक कार्यरत रहे|
9.ईगल्स के गिटारवादक ग्लेन फ्रे का निधन
i.जाने माने रॉक बैंड ईगल्स के सह-संस्थापक और गिटारवादक ग्लेन फ्रे का न्यूयार्क में निधन हो गया है| वह 67 वर्ष के थे|
ii.फ्रे संधिशोथ, एक्यूट अल्सरेटिव कोलाइटिस और निमोनिया जैसी बीमारी से जूझ रहे थे|
iii.द ईगल्स की एलबम ‘देअर ग्रेटेस्ट हिट्स 1971-75’ अमेरिका में बेस्ट सेलिंग एलबमों की सूची में दूसरे स्थान पर रहा है|
iv.इस बैंड ने ‘डेसपेराडो’, ‘ऑलरेडी गोन’ और ‘टेक इट टू द लिमिट’ जैसे गानों में अमेरिकी संगीत के साथ रॉक संगीत का मिश्रण किया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया|
10.ईको ने प्रभु मनी के साथ पेश की भारत-नेपाल रेमिटंस सेवा
i.मोबाइल आधारित वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी, ईको ने नेपाल के प्रभु मनी समूह के साथ भागीदारी में भारत-नेपाल रेमिटेन्स (धन भेजने की सुविधा) सेवा पेश करने की घोषणा की है। 
ii.कंपनी ने कहा, 'यह ईको का रेमिटेन्स सेवाओं के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ है। 
iii.इस उत्पाद की पेशकश के साथ ईको के एजेंट नेपाल के लिए मनीऑर्डर की प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे। 
iv.इस सेवा से देश भर में 50 लाख नेपाली प्रवासियों को फायदा होगा।' 
11.रॉनी ओ सुलिवन ने छठा स्नूकर मास्टर्स ख़िताब जीता
i.रॉनी ओ सुलिवन ने छठा स्नूकर मास्टर्स ख़िताब जीता है| लंदन स्थित अलेक्सांद्रा प्लेस में खेले गये इस मुकाबले में उन्होंने बैरी हॉकिंस को 10-1 से हराया है|  
ii.ओ सुलिवन इससे पहले 1995,2005, 2007, 2009 एवं 2014 में ख़िताब जीत चुके हैं|
iii.वे मास्टर्स ख़िताब जीतने वाले भी सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं|
उन्होंने कुल 807 सेंचुरी ब्रेक्स बनाकर भी रिकॉर्ड बनाया है|
12.आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में क्रिकेटर अजित चंदीला पर आजीवन प्रतिबंध
i.बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने क्रिकेटर अजित चंदीला पर वर्ष 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है| 
ii.उन्हें बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता की धारा के उल्लंघन का दोषी पाया गया| इसके साथ ही मुंबई के बल्लेबाज हिकेन शाह पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया|
iii.बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर की अध्यक्षता वाली समिति के सदस्यों में ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह शामिल थे| 
iv.समिति ने चंदीला के साथी आरोपी पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ पर फैसला 12 फरवरी 2016 तक टाल दिया. उन्हें जवाब देने के लिये नौ फरवरी 2016 तक की मोहलत दी गई|
13.आईसीसी ने यूनिसेफ और बीसीसीआई के साथ ‘क्रिकेट फॉर गुड एंड टीम स्वच्छ कैंपेन” का शुभारम्भ किया
i.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 18 जनवरी 2016 को यूनीसेफ और बीसीसीआई के साथ मिलकर क्रिकेट फॉर गुड और टीम स्वच्छ अभियान का शुभारंभ किया है|
ii.क्रिकेट फॉर गुड, आईसीसी का सीएसआर अर्थात कॉर्पोरेट सामजिक उत्तरदायित्व है| जबकि ‘टीम स्वच्छ अभियान’ क्रिकेट फॉर गुड, के अंतर्गत चलाया जा रहा पहला कार्यक्रम है|
iii.वर्ष 2015 के अक्टूबर माह में आईसीसी और यूनिसेफ के मध्य पांच वर्ष का समझौता हुआ था| जिसका उद्देश्य क्रिकेट मचं की लोकप्रियता को देखते हुए इसका उपयोग विश्व और भारत में बच्चों के भले के लिए करना है|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...