Friday 8 January 2016

1.मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर एक दिन का राष्ट्रीय शोक 
i.पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे जम्मू-कश्मीर के सीएम और पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद का 79 साल की आयु में गुरुवार सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है।

ii.मुफ्ती 24 दिसंबर को फेफड़ों में संक्रमण के बाद दिल्ली आए थे, ज्यादा हालत बिगड़ने के बाद पिछले दिनों डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। फिलहाल उनके पार्थिव शरीव को श्रीनगर ले जाने की तैयारी चल रही है। iii.मुफ्ती के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी समेत कई नेताओं ने शोक जताया।
iv.उनके निधन के बाद केन्‍द्र सरकार ने एक दिन के राष्‍ट्रीय शोक का एलान किया है। वहीं जम्‍मू कश्‍मीर में सात दिन का शोक घोषित किया है। 
v.राजकीय सम्‍मान के साथ शेरे कश्‍मीर क्रिकेट स्‍टेडियम में उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा जबकि पैतृक गांव बिजबहेड़ा में उन्‍हें दफनाया जाएगा। 
2.केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में महिलाओं के 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व को मंजूरी दी
i.केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में महिलाओं के 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व के प्रस्ताव को मंजूरी दी है| केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया है| 
ii.इसके तहत सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबल स्तर के 33 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी| नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है|
iii.केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में महिलाओं के 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व को मंजूरी से संबंधित मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारी सूचना के अनुसार, नई व्यवस्था के तहत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में 33 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे जबकि सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस में आरक्षण सीमा 14 से 15 फीसदी होगी|
3.ऐक्सिस को नए शिखर के लिए शिखा शर्मा को सम्मान
i.ऐक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) शिखा शर्मा को 2014-15 के लिए बिज़नेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ दि इयर सम्मान से नवाजा गया है। 
ii.इस पुरस्कार के लिए उनका चयन एक पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया जिसकी अध्यक्षता भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व कार्यकारी निदेशक राकेश मोहन ने की है। 
iii.उन्हें यह सम्मान शानदार पूंजी बाजार कारोबार और मजबूत बैलेंसशीट में योगदान के लिए दिया गया है। 
4.कुणाल शाह आईएएमएआई के अध्यक्ष नियुक्त
i.गैर लाभकारी औद्योगिक संगठन आईएएमएआई (इन्टरनेट एंड मोबाइल एसोसिएश्न ऑफ़ इण्डिया) ने फ्रीचार्ज के सह-संस्थापक कुणाल शाह को आईएएमएआई का अध्यक्ष नियुक्त किया है|
ii.शाह लिंक्डइन के पूर्व प्रबंध निदेशक निशांत राव का स्थान लेंगे| राव को फ्रेशडेस्क ने ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त कर लिया है|
iii.इसके अतिरिक्त संघ ने भुगतान सेवा प्रदाता सीसीएवेन्यू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वास पटेल को नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है|
5.भारत की पहली नदी सूचना प्रणाली का शुभारम्भ
i.केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने गंगा नदी पर 145 किलोमीटर लम्बे राष्ट्रीय जलमार्ग 1 (हलदिया से फरक्का) पर भारत की पहली नदी सूचना प्रणाली (आरआईएस) का उद्घाटन किया है|
ii.इस प्रणाली का उद्देश्य हवाई यातायात नियंत्रण की तरह जलमार्ग पर भी सुरक्षित और सटीक नेविगेशन की सुविधा प्रदान करना है|
iii.नदी सूचना प्रणाली आधुनिक ट्रैकिंग उपकरण और संबंधित हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर का संयोजन है|
iv.इस सुविधा को चरण 2 (फरक्का से पटना) और चरण 3(पटना से वाराणसी) तक प्राथमिकता के आधार पर विस्तृत किया जाएगा| इस परियोजना के अनतर्गत 26.23 करोड़ रुपए की लागत से सात दूरस्थ (बेस स्टेशन साइटों) को हल्दिया, गार्डन रीच (जीआर) घाट, त्रिवेणी, स्वरूपगंज, कुमारपुर, बलिया और फरक्का में स्थापित किया जाएगा|
6.पवन कपूर इजरायल में भारत के अगले राजदूत
i.भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी पवन कपूर को गुरुवार को इजरायल में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “पवन कपूर (आईएफएस : 1990) इस वक्त मापुटो में उच्चायुक्त के रूप में काम कर रहे हैं। 
ii.पवन जयदीप सरकार की जगह लेंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के इस साल भारत दौरे पर आने के आसार हैं, ऐसे में इजरायल में भारत के नए राजदूत के रूप में पवन की नियुक्ति अहम मानी जा रही है।
7.डॉ. अच्युत सामंत वर्ष 2017-18 के भारतीय विज्ञान कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित
i.डॉ. अच्युत सामंत को वर्ष 2017-18 के भारतीय विज्ञान कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है| इसके तहत डॉ. अच्युत सामंत वर्ष 2017-18 के 105वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस की अध्यक्षता करेंगे|
ii.वे कलिंग प्रौद्योगिकी संस्थान (KIT), कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (KIIT) तथा कलिंग समाज विज्ञान संस्थान के संस्थापक हैं| 
iii.इन संस्थानों में आदिवासी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है| वे भारत के किसी विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के उप कुलपति रह चुके (लिम्का बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड्स) हैं|

8.वतन को जानों पहल 
i.केन्‍द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय की ‘वतन को जानो’ पहल के तहत जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य के युवाओं से मुलाकात की।
ii.राजनाथ सिंह ने समूह के साथ बातचीत के दौरान कहा कि वह चाहते है कि युवा राज्‍य में अपनी वापसी पर अपने क्षेत्रों में लोगों के साथ अपने अनुभव साझा करें। गृह मंत्री ने उन्‍हें विकास प्रक्रिया का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा होने के द्वारा देश की आर्थिक प्रगति में भी शामिल होने को कहा। सिंह ने विभिन्‍न स्‍थानों पर उनकी यात्रा के दौरान युवाओं के अनुभवों को सुनकर प्रसन्‍नता महसूस की।
iii.‘वतन को जानो’ एक पहल है जिसके तहत आतंकवाद के पीडि़त लोगों तथा जम्‍मू-कश्‍मीर के समाज के निर्बल वर्गों के बच्‍चों की कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों के रूप में जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य पुनर्वास परिषद द्वारा पहचान की जाती है।
iv.गृह मंत्रालय राज्‍य सरकार समेत विभिन्‍न एजेंसियों के समन्‍वय से युवा विनिमय कार्यक्रम का संचालन करता रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य जम्‍मू-कश्‍मीर के युवकों को गतिशील विकास एवं अन्‍य राज्‍यों में रहने वाले लोगों की संस्‍कृति की जीवन शक्ति से अवगत कराना है। इस कार्यक्रम में कुल 252 बच्‍चे एवं समन्‍वयक भाग ले रहे हैं।


No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...