Thursday, 21 January 2016

1.इसरो ने भारत के पांचवें नेवीगेशन उपग्रह ‘आईआरएनएसएस 1ई’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया
i.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से भारत के पांचवें नेवीगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस1ई (इन्डियन रिजनल नेविगेशन सेटेलाईट सिस्टम) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है|

ii.आईआरएनएसएस 1ई नामक इस उपग्रह का प्रक्षेपण पीएसएलवी सी-31,लॉन्च वेहिकल के माध्यम से किया जाएगा|
iii.यह प्रक्षेपण सतीश धवन अन्तरिक्ष केंद्र के दुसरे लॉन्च पैड से किया गया|
2.राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट/यूटी’ नामक श्रेणी गठित
i.केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट/यूटी’’ नामक नई श्रेणी गठित करने की घोषणा की है|
ii.इस नई श्रेणी के अंतर्गत इस वर्ष मई माह में 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा|
iii.इस श्रेणी का गठन, भारतीय फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने का एक प्रयास है|
iv.यह घोषणा फिल्म निर्माता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्याम बेनेगल से मंत्रालय की बैठक के बाद की गई|
3.बिहार: सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण
i.बिहार सरकार ने आयोजित कैबिनेट की बैठक में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले पर मुहर लगा दी है| 
ii.सरकार सभी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देगी|
सरकार ने आरक्षित और गैर आरक्षित वर्ग में भी महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया है|
iii.महिलाओं को अब तक बिहार पुलिस में ही 35 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा था|
4.भारत की आर्थिक विकास दर 7.3 फीसद रहने की उम्मीद: आईएमएफ
i.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमानों को बरकरार रखते हुए चालू वित्त वर्ष (2015-16) में भारत की आर्थिक विकास दर 7.3 फीसद रहने की उम्मीद लगाई है| 
ii.आईएमएफ के अनुसार, अगले वित्त वर्ष (2016-17) में आर्थिक विकास दर की रफ्तार बढ़कर 7.5 फीसद होने की उम्मीद है|
iii.उपरोक्त के साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वर्ष 2016 के लिए ग्लोबल ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 3.4 फीसद कर दिया है| 
iv.आईएमएफ अपने ताजा वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में कहा कि वर्ष 2016 में चीन की ग्रोथ सुस्त होकर 6.3 फीसद हो जाएगी| 2017 में इसके और घटकर छह फीसद पर आने के आसार हैं| 
5.विश्व के सबसे वृद्ध पुरुष यसुतारो कोएदे का निधन
i.विश्व के सबसे वृद्ध पुरुष यसुतारो कोएदे का 19 जनवरी 2016 को मध्य जापान में निधन हो गया है| वे 112 वर्ष के थे|
ii.कोएदे जुलाई 2015 में संकरी मोमई की मृत्यु के बाद दुनिया के सबसे वृद्ध पुरुष बन गए थे|
6.स्‍नेहिल बने हाउसिंग डॉट कॉम के चीफ प्रोडक्‍ट ऑफिसर 
i.प्रॉपर्टी लिस्टिंग पोर्टल हाउसिंग डॉट कॉम ने स्‍नेहिल बुक्‍सी को चीफ प्रोडक्‍ट ऑफिसर बनाने की घोषणा की है।
ii.स्‍नेहिल हाउसिंग डॉट कॉम को शुरू करने के लिए डिजाइन और रूप-रेखा तय करने में अहम भूमिका निभाई है।
7.पुलेला गोपीचंद प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2017 के आयुक्त नियुक्त
i.राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) 2017 का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है|
ii.यह घोषणा भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) और प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश दास गुप्ता ने की|
गोपीचंद ने वर्ष 2001 में चीन के चेन होंग को फाइनल में 15-12,15-6 से हराते हुए ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत हासिल की| 
iii.इस तरह से प्रकाश पादुकोण के बाद इस जीत को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बन गए, जिन्होंने वर्ष 1980 में यह जीत हासिल की थी|
iv.उन्हें वर्ष 2001 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया| वर्ष 2005 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया| उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है|
8.भारतीय ड्राईवर जेहान दारुवाला ने लेडी विग्राम ट्रॉफी जीती
i.सहारा फोर्स इंडिया अकैडमी के खिलाड़ी जेहान दारुवाला ने न्यूज़ीलैण्ड की प्रसिद्ध लेडी विग्राम ट्रॉफी जीती है|
ii.वर्ष 2015 में कार्टिंग से फ़ॉर्मूला रेस में शामिल होने वाले दारुवाला की यह मेडेन जीत है|
iii.अगस्त 2015 में नीदर्सलैंड में दारुवाला ने फ़ॉर्मूला रेनॉल्ट 2.0 एनईसी सीरीज़ चैंपियनशिप में रूकी ऑफ़ द इयर का ख़िताब जीता था|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...