Tuesday, 5 January 2016

1.मुख्यमंत्री ने झारखण्ड के भूमि बैंक पोर्टल का उद्घाटन किया
i.झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने jharbhoom.nic.in नामक राज्य के भूमि बैंक पोर्टल का शुभारम्भ किया है|
ii.यह पोर्टल निवेशकों को भूमि संबंधित जानकारी प्रदान करने में मददगार साबित होगा| इस पोर्टल के मध्यम से निवेशक राज्य के जिलों में उपलब्ध जमीन के सन्दर्भ में जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|

iii.इस व्यवस्था को और सुगम बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है और इन अधिकारीयों के मोबाईल नम्बर और ईमेल आईडी इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं|
2.अक्षय कोठारी संभालेंगे लिंक्डन का भारतीय कारोबार
i.पेशेवर नेटवर्किंग साइट लिंक्डन ने आज अक्षय कोठारी को तत्काल प्रभाव से भारतीय कारोबार का प्रबंधक नियुक्त किया है।
ii.भारत ऐसे देशों में शामिल है जहां लिंक्डन के उपयोक्ताओं की संख्या सबसे अधिक है। देशभर इसके उपयोक्ताओं की संख्या 40 करोड़ है। 
ii.कोठारी, निशांत राव की जगह लेंगे जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में कंपनी छोड़ी थी। राव सॉफ्टवेयर कंपनी फे्रशडेस्क के मुख्य परिचालन अधिकारी बन गए हैं।
3.सचिन बने मधुमेह जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर
i.सचिन तेंदुलकर अब देश में मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाते नजर आएंगे। मधुमेह के उपचार कि दिशा में काम करने वाली दुनिया की अग्रणी नोवो नॉर्डिस्क ने सचिन को मधुमेह के खिलाफ भारत में शुरू किए गए अपने जागरूकता अभियान 'चेंजिंग डायबिटीज' का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। 
ii.इस अवसर पर सचिन ने कहा कि मधुमेह भारत में ही नहीं पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है और इसके प्रति जागरूकता फैलाए जाने की जरूरत है।
iii.भारत में इस समय 6.92 करोड़ लोग मधुमेह से ग्रस्त हैं तथा 2035 तक यह संख्या 12.35 करोड़ तक पहुंच जाने की आशंका है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि 3.5 करोड़ लोगों को तो पता तक नहीं है कि उन्हें मधुमेह है।
4.किंग एयर सी-90 का प्रशिक्षण देने वाला पहला राज्य बनेगा-बिहार
i.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल सचिवालय की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं| जिनमे राज्य में उर्दू को बढ़ावा देने, पर्यटक स्थल राजगीर और नालंदा को प्रदेश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने, सभी जिलों में हेलीपैड और डबल इंजन प्लेन के प्रशिक्षण देने के निर्णय अहम हैं|
ii.बिहार उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान को और सशक्त बनाया जाएगा. जिससे यहाँ पायलटों को प्रशिक्षण दिया जा सके| यह किंग एयर सी-90 हवाई जहाज का प्रशिक्षण देने वाला देश का पहला संस्थान होगा|
iii.इसके साथ ही यहां तीन और विमानों को मरम्मत कर अगले दो माह में प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध कराया जाएगा| प्रति घंटा प्रशिक्षण शुल्क डीजीसीए द्वारा निर्धारित शुल्क के आधार पर लिया जाएगा| यह प्रक्रिया सभी प्रकार के प्रशिक्षण उड़ानों पर लागू होगी|
5.भारत ने विश्व बैंक के साथ वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए
i.‘नई मंजिल- अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण’ हेतु 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (समतुल्य) के आईडीए ऋण के लिए विश्व बैंक के साथ एक वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं|
ii.भारत सरकार की ओर से आर्थि‍क मामलों के विभाग (डीईए) में संयुक्त सचिव राज कुमार और विश्व बैंक की ओर से भारत में विश्व बैंक के परिचालन सलाहकार माइकल हैनी ने इस वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|
iii.अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधि‍गण और विश्व बैंक के अनेक अधि‍कारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे|
iv.इस परियोजना का कुल आकार 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है, जिनमें से 50 मिलियन डॉलर आईडीए ऋण के रूप में उपलब्ध होंगे, जबकि शेष राशि का वित्तपोषण केंद्रीय बजट से होगा|
6.प्रधानमंत्री ने फ्रंटियर्स इन योगा रिसर्च एंड इट्स एप्लीकेशन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरू के जिगानी में ‘फ्रंटियर्स इन योगा रिसर्च एंड इट्स एप्लीकेशन’ पर 21वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है| 
ii.इस सम्मेलन का आयोजन विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान द्वारा किया गया है|
iii.उपरोक्त अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हेल्थकेयर व्यवस्था में योगा के महत्व को स्थापित करना है| 
7.आर अश्विन आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने
i.भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी रैंकिंग में बतौर टेस्ट गेंदबाज प्रथम स्थान पर रहे हैं| उन्हें ऑलराउंडर श्रेणी में भी शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ| उन्हें यह रैंकिंग दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के आधार पर प्राप्त हुई है|
ii.अश्विन ने पिछले नौ टेस्ट मैचों में 62 विकेट लिये| इनमें से 31 विकेट उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में हासिल किये| 
iii.बिशन सिंह बेदी के 1973 में नंबर एक रहने के बाद वे पहले भारतीय गेंदबाज हैं जो वर्ष के आखिर में शीर्ष पर रहे|
8.फिलिपो ग्रैंडी ने यूएनएचसीआर के नए प्रमुख का पदभार ग्रहण किया
i.इटली के फिलिपो ग्रैंडी को संयुक्त राष्ट्र रिफ्यूजी एजेंसी, यूएनएचसीआर (यूनाइटेड नेशन हाईकमीशन फॉर रिफ्यूजी) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.ग्रैंडी ने एंटोनियो गटर्स का स्थान लिया है| एंटोनियो का कार्यकाल 31 दिसम्बर 2015 को समाप्त हो गया है| विदित हो एंटोनियो पूर्व पुर्तगाली प्रधानमंत्री हैं, उन्होंने इस पद पर 10 वर्षों तक अपनी सेवा दी|
iii.ग्रैंडी की वर्तमान नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण और चुनौतियों भरी मानी जा रही है क्योंकि विश्व के कई देशों में युद्ध के चलते प्रवासियों की संख्या में खासा वृद्धि हुई है| 
9.प्रणव धनावडे ने इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 1000 रन बनाकर वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया
i.मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रणव धनावडे ने रन बनाकर विश्व रिकार्ड कायम किया है| प्रणव का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 129 चौके और 59 छक्कों के साथ बनाए 1009 बना कर पूरा हुआ|
ii.प्रणव 1009 रन बनाकर नाबाद रहे| प्रणव ने पहले ही पारी में नाबाद 652 रन बनाकर 117 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया था| इससे पहले 1899 में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज आर्थर कोलिंस ने 628 रन बनाए थे| इस दौरान उन्होंने 78 चौके और 30 छक्के लगाये थे|
10.ओएनजीसी ने लालबहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट जीता
i.भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने भारतीय रेलवे को पेनल्टी शूटआउट में 5-2 से हराकर प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया है|
ii.पेनल्टी शूटआउट में ONGC की ओर से सुमित कुमार, गुरजंत सिंह और विक्रमजीत सिंह ने गोल किए जबकि इंडियन रेलवे की तरफ से कोई गोल नहीं कर सका|
iii.यह लाल बहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट का 26वां संस्करण था और यह प्रतियोगिता 27 दिसम्बर 2015 से 3 जनवरी 2016 के मध्य नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में आयोजित की गई थी|


No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...