1. मुफ़्ती मोहम्मद शहीद के बाद जम्मू और कश्मीर का नया मुख्य मंत्री किसे बनाया गया है?
2. भारत के
सर्वोच्च न्यायलय ने केन्द्रीय और निजी क्षेत्र से किन कर्मचारियों को सभी
स्तरों से अधिकारी स्तर की पदोन्नति के लिए पूछा है?
3.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आतंकी हमले के बाद पंजाब के किस हवाई अड्डे का दौरा करेंगे?
4.पार्ल्स समूह के प्रमुख का नाम बाताएं जिसे उनके तीन साथियों के साथ CBI ने 5.5 करोड़ निवेशकों से इक्कट्ठे किये गए 45,000 रुपए के पोंजी घोटाले में गिरफ्तार किया है?
5. केंद्र सरकार ने तमिलनाडु पोंगल त्यौहार में किस पारंपरिक बैल को नियंत्रित (bull-taming) करने के खेल को अनुमति दी है?
6. उस राजनैतिक दल का नाम बताएं जिसने हाल ही में स्पष्ट किया है कि वह लम्बे समय तक राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक गठबंधन के साथ नहीं रहेगा?
7. उस भारतीय का नाम बताएं जिसने तीसरी बार शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक दान 27,514 रुपए दिए हैं?
8.उस अमेरिकी वृत्तचित्र का नाम बाताएं जो पाकिस्तानी सुधारक और नावेल शांति पुरुस्कार से नवाजी गयी मलाला यूसूफ़जई की जीवन पर है को 68वें BAFTA पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है ?
9. उस नावेल पुरुस्कार विजेता का नाम बताएं जिसने कहा है कि NDA सरकार आर्थिक सुधारों के मामले में पिछड़ रही है, जिसे बाज़ार अर्थव्यवस्था ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रही है
1.मेहबूबा मुफ़्ती
2.अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति
3.पठानकोट
4.निर्मल सिंह भंगू
5.जल्लीकट्टू
6.Kongunadu Makkal Desiya Katchi (KNMDK)
7.अज़ीम प्रेमजी, विप्रो के चेयरपर्सन
8.He Named Me Malala
9.अमर्त्य सेन
10.Anything But Khamosh (Anything But Silent)
No comments:
Post a Comment