1.केरल 100 फीसदी प्राथमिक शिक्षा हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बना
i.दक्षिण भारतीय राज्य केरल देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने शत
प्रतिशत प्राथमिक शिक्षा का लक्ष्य हासिल कर लिया है| उप राष्ट्रपति हामिद
अंसारी ने इसकी घोषणा की है|
ii.उप राष्ट्रपति द्वारा इसकी घोषणा केरल यूनिवर्सिटी के सीनेट हॉल में की गई है|
iii.केरल द्वारा उपरोक्त लक्ष्य राज्य के साक्षरता मिशन अतुल्यरम के जरिये
हासिल किया गया है| केरल के शिक्षा मंत्री पीके अब्दू् रब के अनुसार,
प्राथमिक शिक्षा समतुल्यता कार्यक्रम ने राज्य में बड़ी सफलता हासिल की है|
iv.इसके तहत प्राप्त की जाने वाली शिक्षा चौथी कक्षा के समकक्ष है. इसके
तहत जून 2015 में लगभग 2.6 लाख उम्मीदवार चौथी कक्षा के समकक्ष वाली
परीक्षा में शामिल हुए और 2.2 लाख उम्मीदवार इसमें से उत्तीर्ण हुए|
2.केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने युवाओं के लिए नई कौशल पहल का शुभारम्भ किया
i.केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में
'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर युवाओं के लिए नई कौशल पहल का शुभारम्भ किया है|
इसके तहत पर्यटन मंत्रालय ने क्षेत्रीय सेवा मानकों में सुधार के लिये
'राष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर नई कौशल पहलों की शुरूआत की है|
ii.वाराणसी में मौजूदा सेवा प्रदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम: इसमें
(घाटों और मंदिरों के आसपास) नाविकों, रिक्शा चालकों, पांडा, कुली,
दुकानदार एवं स्ट्रीट वेंडर्स को शामिल किया जायेगा।
iii.प्रत्येक कोर्स चार दिन की अवधि का होगा और प्रशिक्षुओं की मजदूरी के नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाएगा|
iv.यह कार्यक्रम भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान द्वारा
कार्यान्वित किया जाएगा| इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य धीरे-धीरे
बेहतर पर्यटन विशिष्ट सेवा माहौल तैयार करना और स्वच्छ भारत अभियान को आगे
बढ़ाना है| पहला कोर्स/बैच 12 जनवरी 2016 को शुरू होगा.
3.वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के नायक लेफ्टिनेंट जनरल जे एफ आर जैकब का निधन
i.वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद ढाका में पकिस्तानी सैनिकों
के आत्मसमर्पण की पूरी प्रक्रिया को अंजाम देने वाले भारत के लेफ्टिनेंट
जनरल जे एफ आर जैकब (सेवानिवृत्त) का निधन हो गया है|
ii.वर्ष 1923 में जन्मे जैकब को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की
जीत और बांग्लादेश की आजादी में उनकी शानदार भूमिका के लिए जाना जाता है|
iii.तत्कालीन मेजर जनरल जैकब ने युद्ध के दौरान भारतीय सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं|
4.सुभाषिनी वसंत ‘नीरजा भनोट पुरस्कार’ से सम्मानित
i.नीरजा
भनोट पैन एम ट्रस्ट ने सुभाषिनी वसंत को नीरजा भनोट पुरस्कार से सम्मानित
किया है| वसंत को यह पुरस्कार अभिनेत्री सोनम कपूर के हाथों प्रदान किया
गया|
ii.सोनम कपूर फिल्म 'नीरजा' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं| यह फिल्म फरवरी 2016 में रिलीज होगी|
iii.सुभाषिनी वसंत वसंतरत्ना फाउंडेशन की संस्थापक हैं| इसके तहत वसंत ने
देश के लिए जान न्योछावर करने वाले सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिए
एक फाउंडेशन की स्थापना की है|
iv.उन्हें जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपनी
नि:स्वार्थ, कुर्बानी देने के लिए वर्ष 2008 में (मरणोपरांत) सेना के
सर्वोच्च सम्मान अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था|.
5.अमिताभ बच्चन मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के आजीवन मानद सदस्य बने
i.बॉलीवुड कलाकार अमिताभ बच्चन को कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहम्मदन स्पोर्टिंग का आजीवन मानद सदस्य बनाया गया है|
ii.क्लब के अध्यक्ष सुल्तान अहमद ने बच्चन को आजीवन सदस्यता की प्रति सौंपी है|
iii.बच्चन क्लब की 125वीं वर्षगांठ पर वर्ष 2016 में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी होंगे|
iv.मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब, मोहन बागान एसी एवं ईस्ट बंगाल एफ सी मिलकर बिग थ्री के नाम से जाने जाते हैं|
6.उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने के आर नारायणन राष्ट्रीय दृश्य विज्ञान एवं कला संस्थान का उद्घाटन किया
i.उपराष्ट्रपति
एम. हामिद अंसारी ने केरल के कोट्टायम में के आर नारायणन राष्ट्रीय दृश्य
विज्ञान एवं कला संस्थान का उद्घाटन किया है|
ii.उपराष्ट्रपति ने उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि सिनेमा
लोकप्रिय मनोरंजन का एक साधन है लेकिन यह जन-संचार का एक माध्यम भी है|
iii.उन्होंने कहा कि दृश्य और वीडियो कलाकारों की हमारी भावी पीढ़ी को
तैयार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले संस्थानों की आवश्यकता है| ये
न केवल सौंदर्य रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता के साथ होने चाहिए बल्कि
इनमें फिल्म और वीडियो निर्माण के तकनीकी और सहायक पहलू भी होने चाहिए|
7.ईपीएफओ ने 2015-2016 ई-गवर्नेंस के लिए नेशनल अवार्ड जीता
i.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने यूनिवर्सल खाता संख्या (यूएएन) शुरू करने
के लिए 2015-16 का राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार जीता है।
ii.यूएएन सुविधा, भारत में कहीं भी रोजगार बदलने पर भविष्य निधि जमा
हस्तांतरित करने में कार्यकर्ताओं के लिये सक्षम व आसान बनाती है।
iii.ईपीएफओ ने ‘ई-गवर्नेंस में प्रौद्योगिकी के अभिनव प्रयोग’ श्रेणी में
स्वर्ण पुरस्कार जीता है और सेवानिवृत्ति निकाय को 2 लाख रुपये का नकद
पुरस्कार दिया जायेगा।
8.नया रायपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस का शुभारंभ
i.महान
दार्शनिक, समाज सुधारक और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की
जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कल 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ के नया
रायपुर स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में
अपरान्ह तीन बजे 20वां राष्ट्रीय युवा उत्सव प्रारंभ हो गया है।
ii.इस पांच दिवसीय युवा महोत्सव के उद्घाटन सत्र को प्रधानमंत्री श्री
नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में केन्द्रीय
सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी राष्ट्रीय
युवा उत्सव का शुभारंभ करेंगे।
9.फास्ट ट्रैक बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए अरविंद पानगड़िया की अध्यक्षता में समिति गठित
i.केंद्र सरकार ने 90000 करोड़ की मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की
निगरानी के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगड़िया की अध्यक्षता में
एक पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है|
ii.समिति में अन्य सदस्यों के रूप में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल,
विदेश सचिव एस जयशंकर, विभाग आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास और
औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग के सचिव अमिताभ कांत को शामिल किया गया है|
iii.यह सदस्य परियोजना के समग्र संचालन और तकनीकी मुद्दों, द्विपक्षीय
संबंध, वित्तीय परिव्यय और 'मेक इन इंडिया' घटक पर ध्यान देंगे|
No comments:
Post a Comment