Saturday 23 January 2016

1.ई-गवर्नेंस पर 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन का नागपुर में शुभारम्भ
i.ई-गवर्नेंस पर 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन का नागपुर, महाराष्ट्र में शुभारम्भ किया है| 

ii.इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं केन्द्रीय कार्मिक राज्य मंत्री, लोक शिकायत और पेंशन डॉ जितेंद्र सिंह ने किया ने किया है|
iii.इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त रूप से महाराष्ट्र सरकार और प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा किया गया है|
2.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुभाष चंद्रा की लिखित पुस्तक ‘द ज़ेड फैक्टर’ का विमोचन
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुस्तक “द ज़ेड फैक्टर : माय जर्नी एज़ द रॉन्ग मैन एट राइट टाइम” का नई दिल्ली में विमोचन किया है|
ii.यह पुस्तक एस्सेल/ज़ी ग्रुप के प्रचारक सुभाष चंद्रा की जीवनी है|
यह एक व्यक्ति के जीवन पर प्रकाश डालती है जो 20 वर्ष की आयु में मात्र 17 रुपये जेब में लेकर दिल्ली आया था और बिजनेसमैन बनने के सपने देखता था|
iii.आज, सुभाष चंद्रा के पास 6.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है तथा उनके ग्रुप का वार्षिक राजस्व 3 बिलियन डॉलर वार्षिक है|
3.मालडोवा की संसद ने पावेल फिलिप को प्रधानमंत्री नियुक्त किया
i.मोलडोवा की संसद ने पावेल फिलिप को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है| वे पिछले एक वर्ष में मोलडोवा के तीसरे प्रधानमंत्री बने|
ii.उनकी नियुक्ति से पहले वर्ष 2015 में चिरिल गबुरिची (जून 2015) एवं वलेरिऊ स्ट्रेलेट (अक्टूबर 2015) पद से इस्तीफा दे चुके हैं|
iii.पावेल फिलिप यूरोपियन गठबंधन के सदस्य है तथा पिछली सरकार में सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रह चुके हैं| 
4.उत्तर प्रदेश में किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को मंजूरी
i.कृषक दुर्घटना बीमा योजना के स्थान पर यूपी में मुख्यमंत्री ने किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को मंजूरी दी है| इस नई नीति को 1 अप्रैल 2016 से लागू करने का प्रस्ताव है|
ii.मंत्रिपरिषद ने राजस्व विभाग द्वारा संचालित कृषक दुर्घटना बीमा योजना को समाप्त करके उसके स्थान पर संस्थागत वित्त बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय के नियंत्रणाधीन मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को वित्तीय वर्ष 2016-17 अर्थात् 1 अप्रैल, 2016 से लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है|
iii.राजस्व विभाग द्वारा प्रदेश के खातेदार/सह खातेदार कृषकों के लिए कृषक दुर्घटना बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है|
प्रदेश में निवास करने वाले ऐसे कृषक, जिनका नाम राजस्व अभिलेखों अर्थात् खतौनी में खातेदार/सह खातेदार के रूप में दर्ज है, को आच्छादित किया गया है|
iv.कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीमा का आवरण मृत्यु की स्थिति में अधिकतम 5 लाख रुपए है और इसका प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है|
5.उम्‍मेद भवन पैलेस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ होटल- सर्वेक्षण
i.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अनूठी पहचान बना चुके जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटल का खिताब मिला है|
ii.ट्रैवल साइट ट्रिपएडवाइजर द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पैलेस को दुनिया का सबसे अच्छा होटल आंका गया| गत वर्ष उम्मेद भवन में बतौर अतिथि आए करीब 840 पर्यटकों के फीडबैक विभिन्न समीक्षाओं व टिप्पणियों के आधार पर इसका चयन किया गया|
iii.इसमें से 767 ने इसे श्रेष्ठ बताया|
6.भारत एवं मॉरिशस के बीच बायोफार्मिंग प्रौद्योगिकी से संबंधित सहयोग पर सहमति
i.भारत एवं मॉरिशस के बीच बायोफार्मिंग प्रौद्योगिकी से संबंधित सहयोग पर सहमति बनी है| 
ii.इससे संबंधित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम वर्ग के विभिन्न क्षेत्रों में भारत और मॉरिशस के बीच सहयोग संबंधी संयुक्त समिति की बैठक 21 जनवरी 2016 को नई दिल्ली में सम्पन्न हुई है|
ii.उपरोक्त बैठक में सहयोग के सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया| सहयोग के जिन मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें प्रशिक्षिकों के प्रशिक्षण के जरिए क्षमता निर्माण, सक्षम क्षेत्रों का सर्वेक्षण, प्रबंधकीय और तकनीकी कौशल, विपणन, प्रदर्शनी एवं व्यापार मेलों का आयोजन, व्यापार गतिविधियों का आदान-प्रदान, वित्त तक आसान पहुंच शामिल हैं|
iii.दोनों देशों ने उपरोक्त क्षेत्रों के अलावा कॉयर, खादी और हस्तशिल्प वर्ग के विभिन्न क्षेत्रों के लिए कार्ययोजना तैयार करने पर भी सहमति व्यक्त की गई|
7.वर्ष 2015 पृथ्वी का सबसे गर्म वर्ष दर्ज किया गया
i.वर्ष 1880 से दर्ज किये जा रहे पृथ्वी के तापमान में वर्ष 2015 को सबसे गर्म वर्ष के रूप में दर्ज किया गया है|
ii.इसकी जानकारी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) एवं नेशनल ओशयनिक एंड एटमोसफेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) ने 20 जनवरी 2016 को जारी की|
iii.वर्ष 2015 में वैश्विक धरातल एवं सामुद्रिक तापमान अनुमानतः 1.62 डिग्री फारेनहाइट (0.90 डिग्री सेल्सियस) अधिक रहा| वर्ष 2015 में वैश्विक धरातल एवं सामुद्रिक तापमान अनुमानतः 1.62 डिग्री फारेनहाइट (0.90 डिग्री सेल्सियस) अधिक रहा.
8.अतुलेश जिंदल केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नियुक्त 
i.वरिष्ठ राजस्व सेवा अधिकारी अतुलेश जिंदल केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं| 
ii.उन्हें ए के जैन के स्थान पर नियुक्त किया गया है जिनका कार्यकाल जनवरी 2016 में समाप्त हो रहा है|
iii.मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने जिंदल को आयकर विभाग के इस पद के लिए नियुक्त किया है|
9.जम्मू कश्मीर में नई मंजिल योजना का शुभारम्भ
i.जम्मू-कश्मीर में पहली बार ‘नई मंजिल’ योजना शुरु की गई| 
ii.अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेप्तुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लिए इस नई पहल को आरम्भ किया है|
iii.योजना लड़कियों के लिए तीन संस्थानों में श्रीनगर में शुरू की गई|
ये संस्थान कौशल विकास केन्द्र, कश्मीर विश्वविद्यालय और दो मदरसे, पंपोर में मदरसा शाही-ए-हमादान और शादीपुर, बांडीपुरा में मदरसा इमाम सिद्दीक हैं|
iv.योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदायों की बालिकाओं को क्षेत्र के सात चिन्हित वर्गों में तीन महीने का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा|
10.झेलम और तवी फ्लड रिकवरी परियोजना हेतु विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन डॉलर का समझौता
i.भारत सरकार ने झेलम और तवी फ्लड रिकवरी परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर का वित्तीय समझौता किया है| 
ii.इस वित्तीय समझौते पर भारत सरकार की तरफ से आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव राजकुमार और विश्व बैंक की तरफ से भारत में कंट्री डायरेक्टर ऑन्नो रूह्ल ने हस्ताक्षर किए हैं|
iii.इस आनुषांगिक समझौते पर केन्द्र की तरफ से आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव राजकुमार और जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से प्रमुख सचिव संदीप कुमार नायक ने हस्ताक्षर किए|
11.भारतीय ओलंपिक संघ ने आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट को मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया
i.भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने खेल प्रबंधन फर्म आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट को अगले दो वर्षों के लिए मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया है|
ii.भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी पेशेवर खेल विपणन एजेंसी को ओलम्पिक खिलाड़ियों (ओलम्पिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों) के लिए प्रायोजन राजस्व एकत्र करने के लिए रखा गया हो|
iii.ओलिंपिक इस वर्ष 5 अगस्त से 21 अगस्त के मध्य रिओ डी जेनेरियो में ओलम्पिक खेलो का आयोज न किया जाएगा|
iv.आईओएस ने आगामी ओलंपिक के लिए 10 से 12 करोड़ का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया है|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...