Sunday, 10 January 2016

1.किसने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर विश्व के जलवायु परिवर्तन प्रभावित देशों में 'एंटीसिपेट, एब्सोर्ब, रीशेप' नामक पहल आरंभ की है|

2.इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने किस देश की करेंसी को बेंचमार्क करेंसी बास्केट में शामिल कर लिया है?  

3.एशियन बिज़नेस लीडरशिप फोरम, दुबई (एबीएलएफ) 2015 में किसे  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है| 

4.अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है?

5.ई-इंडिया पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

6.किसे आईटीसी संगीत सम्मान से सम्मानित किया गया है?

7.बैंकॉक में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में किसने मिस्टर वर्ल्ड-2015 का खिताब जीता है?

8.देश के पहले डिस्प्ले डेबिट कार्ड का शुभारम्भ किसने किया है?

9.विश्व में स्वच्छ ऊर्जा क्रांति को गति देने के लिए किस मिशन का शुभारंभ किया गया है?

10.रॉबर्ट लेवांडोवस्की को नौ मिनट में पांच गोल करने पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया है, वह किस देश से सम्बंधित है?

उत्तर 
1.संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून
2.चीन, युआन
3.हिंदुजा ब्रदर्स
4.दिसंबर 2
5.दिल्ली विकास प्राधिकरण
6.प्रख्यात वायलिन वादक एल सुब्रमण्यम
7.ठाकुर अनूप सिंह
8.एक्सिस बैंक
9.“मिशन इनोवेशन”

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...