1.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उत्तर रेलवे में ट्रैक इनवेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यान्वयन का उद्घाटन किया
i.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल भवन (नई दिल्ली) में भारतीय रेलवे में
ई-सक्षम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) और टीएमएस पर मोबाइल एप्लीकेशन
तथा उत्तर रेलवे ट्रैक इनवेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यान्वयन का
उद्घाटन कियान है|
ii. रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने इस प्रणाली को विकसित किया है|
iii.ई-सक्षम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) से संबंधित मुख्य तथ्य:
ई-सक्षम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) भारतीय रेलवे के सिविल
इंजीनियरिंग विभाग में ई-वर्किंग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण
उपलब्धि है|
iv.इसे भारतीय रेलवे के 68 डिवीजनों में लागू किया जा रहा है| इससे ट्रैक
निरीक्षण रखरखाव और निगरानी की गतिविधियां आईटी मंच पर आ जाएंगी|
2.विशाखापत्तनम-चेन्नई गलियारे को एडीबी से मिलेगा 62.5 करोड़ डॉलर
i.एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारे (वीसीआईसी) के लिए 62.5 करोड़ डॉलर ऋण मिलेगा।
ii.यह घोषणा सोमवार को एडीबी इंडिया की निदेशक टेरेसा खो ने की है।
iii.सीआईआई साझेदारी सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि
गलियारे के हिस्से के तौर पर अवसंरचना नोड का विकास करने के लिए एडीबी
राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगा।
iv.उन्होंने कहा कि वीसीआईसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक्ट ईस्ट नीति
में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि इस गलियारे से अगले 30
साल में 1.1 करोड़ नौकरी पैदा हो सकती है।
3.कुल्लू का नाटी लोक नृत्य गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
i.हिमाचल
प्रदेश के कुल्लू जिले के नाटी लोक नृत्य को वर्ष 2016 के जनवरी माह में
गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान दिया गया है|
ii.कुल्लू दशहरा महोत्सव के दौरान 26 अक्तूबर 2015 को प्राइड ऑफ कुल्लू के
अंतर्गत बेटी बचाओ थीम पर एक साथ 9892 महिलाओं ने भाग लिया था|
iii.इस आधार पर इस लोक नृत्य को सबसे बड़े लोक नृत्य के रूप में गिनीज बुक
ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है| यहाँ बड़े लोक नृत्य का तात्पर्य नृत्य
में शामिल हुए लोगों से है|
4.लैंगिक शिक्षा को स्नातक स्तर में अनिवार्य करने वाला पहला राज्य बना तेलंगाना
i.वर्ष 2016 के जनवरी माह में तेलंगाना देश का पहला ऐसा राज्य बन गया जिसने स्नातक स्तर पर लैंगिक शिक्षा को अनिवार्य कर दिया है|
ii.इस संबंध में राज्य सरकार ने ‘टूवार्डस अ वर्ल्ड्स ऑफ़ इक्वल्स” नामक एक
द्विभाषी पाठ्यपुस्तक जारी की है| इस पुस्तक को वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू
टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जेएनटीयू) ,हैदराबाद से मान्यता प्राप्त
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया है|
iii.पुस्तक में महिला केंद्रित इतिहास और स्त्री-पुरुष संबंधों जैसे जटिल विषयों पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया है|
iv.पुस्तक प्रति सप्ताह दो बार एक सेमेस्टर(14 सप्ताह) में पढाई जाएगी, इसके अंक को छात्र के जीपीए में शामिल किया जाएगा|
5.आशीष सर्राफ एयरबस ग्रुप के उपाध्यक्ष नियुक्त
i.विश्व
की प्रमुख एरनॉटिक्स और स्पेस संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी एयरबस ग्रुप
ने भारतीय मूल के आशीष सर्राफ को एयरबस ग्रुप का उपाध्यक्ष नियुक्त किया
है|
ii.वे मुख्य रूप से भारत सरकार की मेक इन इंडिया संबंधी एयरबस ग्रुप के
कार्यों को देखेंगे तथा कंपनी के भारतीय कारोबार को नई दिशा देंगे|
iii.एयरबस ग्रुप ने मेक इन इंडिया मिशन के लिए आशीष सर्राफ को उद्योग
विकास, रणनीतिक साझेदारी और ऑफसेट सेक्शन का वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया
है|
iv.आशीष सर्राफ इससे पहले टाटा सिकोर्स्की के साथ काम कर रहे थे|
6.बिन्नी बंसल फ्लिपकार्ट के सीईओ नियुक्त
i.भारतीय
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बिन्नी बंसल को अपना नया मुख्य कार्यकारी
अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है| इसके साथ ही पूर्व सीईओ और को फाउंडर सचिन
बंसल को कंपनी के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन का पद सौंपा गया|
ii.कंपनी के अनुसार, 'फ्लिपकार्ट के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन का पद संभाल कर
सचिन बंसल कंपनी को स्ट्रैटिजिक डायरेक्शन दिखाएंगे और नए इन्वेस्टमेंट से
जुड़े मामले देखेंगे|
iii.इसके अवाला वह कंपनी को भारतीय ई-कॉमर्स में ज्यादा प्रभावी बनाने में
अहम भुमिका निभाएंगे और वो बोर्ड के चेयरमैन के पद पर भी बने रहेंगे|
iv.ई-कॉमर्स, ईकार्ट और मिंत्रा समेत कंपनी के सभी डिपार्टमेंट सीधे बिन्नी बंसल को रिपोर्ट करेंगे|
7.डीआरडीओ द्वारा टैंक भेदी अर्जुन एमबीटी आयुध का सफल परीक्षण
i.रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अर्जुन टैंक के लिए विशेष
रूप से तैयार टैंक गोला-बारूद, पेनेट्रेशन कम ब्लास्ट (पीसीबी) और
थर्मोबेरिक (टीबी) का ओडिशा स्थित चांदीपुर में सफल परीक्षण किया है|
ii.इसका उद्देश्य विभिन्न स्थानों और उन्नत इमेजिंग प्रणाली पर झटके,
विस्फोट का दवाब तथा तापमान मापने के उपकरण से लैस टैंक पर गोला-बारुद के
प्रभाव को प्रदर्शित करना था|
iii.यह परीक्षण अति प्रभावशाली रहा| लक्षित टैंक को नष्ट करने के लिए चलाया
गया गोला-बारुद काफी विध्वंसक था, जिससे टैंक का बुर्ज, बैरल, पटरियां,
गोला-बारुद बिन, विभिन्न स्थान, एंटीना आदि को काफी क्षति पहुंची|
8.प्रसिद्ध कलाकार डेविड बोवी का निधन
i.अपने समय के प्रसिद्ध रिकॉर्डिंग कलाकार डेविड बोवी का गले के कैंसर के कारण निधन हो गया| वे 69 वर्ष के थे|
ii.बोवी एक प्रसिद्ध गायक, लेखक एवं प्रोड्यूसर थे जिन्होंने ग्लैम रॉक,
आर्ट रॉक, सोल, हार्ड रॉक, डांस पॉप एवं इलेक्ट्रिक संगीत पर पिछले 40
वर्षों में बेहतरीन कार्य किया|
9.14वां प्रवासी भारतीय दिवस नई दिल्ली में संपन्न
i.सातवीं बार प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन नई दिल्ली में किया गया| इससे
पूर्व वर्ष 2003, 2004, 2007, 2008, 2010, 2011 तथा 2014 में इसका आयोजन
किया गया था|
ii.इसके साथ ही अभी तक प्रवासी भारतीय दिवस का सर्वाधिक आयोजन नई दिल्ली में हुआ|
iii.इसके पूर्व के 13वें प्रवासी भारतीय दिवस समागम का आयोजन 7-9 जनवरी, 2015 के मध्य गांधीनगर, गुजरात में किया गया था|
10.जार्डन स्पीथ ने जीता यूएस पीजीए टूर खिताब
i.अमेरिका के गोल्फर जार्डन स्पीथ ने कपालुआ, हवाई में आयोजित हुंडई
टूर्नामेंट ऑफ़ चैम्पियंस में अपना सातवां यूएसपीजीए टूर खिताब जीत लिया है|
ii.इसी के साथ 23 वर्ष की उम्र से पहले अपने करियर में सर्वाधिक मैच जीतने
के मामले में उन्होंने गोल्फ के लीजेंड टाइगर वुड्स की भी बराबरी कर ली है|
iii.टेक्सास के रहने वाले 22 वर्षीय स्पीथ ने 59 लाख डालर की ईनामी राशि
वाले टूर्नामेंट आफ चैंपियंस में छह अंडर 67 का कार्ड खेला ओर आठ स्ट्रोक्स
से जीत दर्ज की|
11.लियोनेल मेसी ने फीफा बेलोन डिओर पुरस्कार जीता
i.अर्जेंटीना और बार्सिलोना क्लब के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने ज्यूरिख
में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्ड पांचवी बार फीफा बेलोन डिओर
पुरस्कार जीता है|
ii.उन्होंने तीन बार इस पुरस्कार के विजेता रह चुके रियल मेड्रिड के
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ब्राजील के नेमार को पछाड़ कर हासिल किया है|
No comments:
Post a Comment