1.नागरिक उड्डयन क्षेत्र में भारत और सिंगापुर के मध्य समझौते को कैबिनेट की मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्याक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने
नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और सिंगापुर
सहयोग उद्यम के बीच नवंबर, 2015 में हस्ताक्षरित सहमति पत्र पर हस्ताक्षर
को अपनी पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की है|
ii.इस एमओयू पर प्रधानमंत्री की सिंगापुर यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे|
iii.इस एमओयू का उद्देश्य नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग
कायम करना है, जो आरंभ में जयपुर और अहमदाबाद हवाई अड्डों को कवर करेगा| इस
सहयोग के दायरे में आगे चलकर अन्य हवाई अड्डे भी पारस्परिक सहमति से आ
जाएंगे|
2.फ़ोर्ब्स की सालाना लिस्ट जारी,45 भारतीयों को मिली जगह
i.फ़ोर्ब्स
की सालाना लिस्ट जारी हो गयी है इस लिस्ट में 30 साल तक के अचीवर्स को रखा
जाता है| इस लिस्ट में 45 भारतीयों को जगह मिली है| आपको बता दे की इसमें
अलग अलग फिल्म की 20 लिस्ट जारी की गई है|
ii.फ़ोर्ब्स न कहा की भारतीय गेम चेंजर की भूमिका में है| फ़ोर्ब्स की यह
पांचवी सालाना लिस्ट है| इसमें 600 यंगस्टर्स को जगह दी गई है| जो अमेरिका
के यांग एन्टरप्रेन्योर्स और क्रियेटिव लीडर्स है|
iii.फ़ोर्ब्स ने अपने स्टेटमेटन में कहा कि आटगर आप दुनिया बदलना चाहते है
तो आपकी उम्र 30 साल से काम हे तो यह नया एडवांटेज है जीने इस लिस्ट में
जगह मिली है|
i.श्रीलंका की एक खान में 1404.49 कैरेट का नीलम रत्न मिला है जो विश्व का सबसे बड़ा नीलम रत्न है| इसे स्टार नीलम भी कहा जाता है|
ii.विश्व के इस सबसे बड़े रत्न का मूल्य लगभग 10 करोड़ डॉलर (करीब 666
करोड़ रुपये) है| श्रीलंका के रत्न विशेषज्ञों का कहना है कि देश के
दक्षिणी भाग में रत्नपुर में यह रत्न प्राप्त किया गया|
iii.रत्नपुर को 'सिटी ऑफ जेम्स' के नाम से जाना जाता है| इसका मूल्य 10
करोड़ डॉलर आंका गया है| नीलामी में इसके 17.5 करोड़ डॉलर (करीब 1165 करोड़
रुपये) में बिकने की संभावना है|
अब तक नीलम का सबसे अधिक 1395 कैरेट का रिकॉर्ड रहा है|
4.कोस्टा बुक अवार्ड 2015 की घोषणा
i.वर्ष 2015 के लिए ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय साहित्यिक पुरस्कार कोस्टा बुक एवार्ड की घोषणा की गई है|
ii.घोषणा के अनुसार लेखक केट एटकिंसन को उनके उपन्यास ‘अ गॉड इन रुइन’ के लिए ‘कोस्टा नॉवेल एवार्ड 2015’ श्रेणी के लिए चुना गया है|
5.बिजली योजना उदय के तहत केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्य बना झारखंड
i.झारखंड
उज्जवल डिस्कॉम इंश्योरेंस योजना (उदय) में केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन
पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्य बन गया है| झारखंड सरकार व केंद्रीय
ऊर्जा मंत्रालय के बीच नयी दिल्ली में 5 जनवरी 2016 को एमओयू हस्ताक्षर
किया गया है|
ii.झारखंड को उदय के माध्यम से लगभग 5300 करोड़ रुपये का एक समग्र शुद्ध
लाभ प्राप्त होगा| राज्य में शेष 2200 गांवों में बिजली पहुचाने में राज्य
सरकार को मदद मिलेगी|
iii.सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के बकाया राशि का 100 प्रतिशत से अधिक
देनदारियों की जिम्मेवारी राज्य सरकार की और 75 प्रतिशत बकाया ऋण की
जेबीवीएनएल को लेनी होगी|
6.हैदराबाद में क्रियाशील समुद्री विज्ञान के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र की आधारशिला रखी गई
i.केंद्र सरकार द्वारा हैदराबाद (आईएनसीओआईएस) में क्रियाशील समुद्री
विज्ञान के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र की आधारशिला रखी गई है|
केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री वाई एस
चौधरी ने इसकी आधारशिला रखी है|
ii.अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र का मुख्य उद्देश्य क्रियाशील समुद्री
विज्ञान को प्रोत्साहित करना तथा विज्ञान के लाभ को साधारण जन तक पहुंचाना
है|
iii.इसके लाभ मछुआरों को सलाह देने, समुद्री स्थिति का पूर्वानुमान व्यक्त
करने, सुनामी तथा तूफान संबंधी प्रारम्भिक चेतावनी देने में काम आते हैं|
भारत सरकार ने इसके लिए 5 वर्षों में 100 करोड़ से अधिक रुपये दिये|
7.वेन रूनी, वॉक्सहॉल इंग्लैंड प्लेयर ऑफ़ द इयर एवार्ड 2015 के लिए चुने गए
i.मैनचेस्टर यूनाइटेड के कप्तान वेन रूनी को लगातार दूसरी बार वॉक्सहॉल इंग्लैंड प्लेयर ऑफ़ द इयर एवार्ड के लिए चुना गया है|
ii.विजेता के लिए इंग्लैंड सपोर्टर्स क्लब द्वारा कराए गए मतदान में रूनी को 37 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं|
iii.रूनी को यह खिताब चौथी बार प्राप्त हुआ है| इसके अतिरिक्त कराए गए
मतदान में स्टोक सिटी फुटबाल क्लब के खिलाड़ी जैक बटलैंड को अंडर 21 प्लेयर
ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए चुना गया| बटलैंड को कुल मतदान में 54 प्रतिशत मत
प्राप्त हुए|
iv.दोनों विजेआतों को यह पुरस्कार 26 मार्च,2016 को जर्मनी और इंग्लैंड के मध्य आयोजित होने वाले मैच के दौरान प्रदान किया जाएगा|
8.अपूर्वी चंदेला ने स्वीडन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए जीता गोल्ड मेडल
i.भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने स्वीडिश कप ग्रांप्री में महिलाओं की
दस मीटर एयर राइफल में वर्ल्ड रिकार्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता है।
ii.चंदेला ने कल हुई प्रतियोगिता में 211.2 अंक बनाये और चीन की ओलंपिक
स्वर्ण पदक विजेता यी सिलिंग के 211 अंक के रिकार्ड को तोड़ा। चंदेला के
लिए यह वर्ष की सकारात्मक शुरुआत है।
iii.वह रियो ओलंपिक के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। स्वीडन की
एस्ट्रिड स्टीफेन्सन ( 207.6 ) और स्टीन नीलसन (185.0) ने क्रमश: रजत और
कांस्य पदक जीते हैं।
No comments:
Post a Comment