अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस : 30 सितम्बर
आज 30 सितम्बर को सम्पूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2016 का विषय "अनुवाद और व्याख्या: जोड़े विश्व को" है. यह दिवस, अनुवाद समुदाय के लिए एक वार्षिक आयोजन है और इस दिन, दुनिया भर में अनुवाद को समर्पित अनेक समारोहों, सेमिनार और गोष्ठियां की एक श्रृंखला का आयोजन किया जाता है. अनुवादकों के अंतर्राष्ट्रीय संघ (International Federation of Translators -FIT) द्वारा स्थापित अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस, उन अनुवादकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक अवसर है जिन्होंने दुनिया में भाषाई अवरोधों को तोड़कर थोड़ा छोटी जगह बनाने के लिए प्रयास किया है.
रियाध मैथ्यू बने PTI के नए चेयरमैन
तिरुपति हवाई अड्डे को "सर्वश्रेष्ठ पर्यटक अनुकूल हवाई अड्डे" का पुरस्कार
भारत की अध्यक्षता में ब्रिक्स देशों की श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक संपन्न
27-28 सितम्बर को नई दिल्ली में ब्रिक्स देशों के श्रम तथा रोजगार मंत्रियों का सम्मेलन संपन्न हुआ. दो दिन की इस बैठक में समान श्रम और रोजगार विषयों पर उपयोगी विचार-विमर्श हुआ. विचार-विमर्श के बाद ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्री स्तरीय घोषणा को अपनाया गया. इस मौके पर केन्द्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि ब्रिक्स
श्रम मंत्रियों के सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की उपस्थिति से
भारत उत्साहित हुआ है. भारत को इस बात की प्रसन्नता है कि अध्यक्षीय पहल और
त्रिपक्षीय और सामाजिक संवाद की श्रेष्ठ परम्परा के रूप में इस मंच में
भारत ब्रिक्स राष्ट्रीय सामाजिक सहयोगियों को शामिल कर सकता है. इस सम्मलेन
में नियोक्ताओं और कर्मियों के अग्रणी संगठनों तथा भारतीय मजदूर संघ ने
ब्रिक्स देशों के समकक्ष संगठनों से सहयोग किया और विचार-विमर्श किया.
यूएस और वियतनाम के नौसैनिकों ने डा नांग के त्यान सा बंदरगाह (Tien Sa Port) में, 7वां वार्षिक नौसैनिक गतिविधि, वियतनाम 2016 शुरू किया. इस अभ्यास में, सागर में अनियोजित मुठभेड़ों एवं खोज और बचाव परिदृश्यों के लिए कोड भी शामिल है.
शक्ति सिन्हा नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय के नए प्रमुख
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) के निदेशक पद के लिए, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शक्ति सिन्हा की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है. NMML में निदेशक का पद पिछले कई वर्षों से खाली था. NMML
की स्थापना भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु की याद में की
गई थी. यह संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान है.
प्रसिद्ध बांग्लादेशी लेखक सैय्यद हक़ नहीं रहे
विश्व के पहले 3 अभिभावकों वाले बच्चे का जन्म
तीन अलग-अलग लोगों के जीन द्वारा विश्व के पहले बच्चे का जन्म एक जार्जियन दंपत्ति को हुआ है. इस बच्चे का जन्म मेक्सिको में हुआ. पांच महीने की आयु के बच्चे ने न सिर्फ अपने माता-पिता दोनों से डीएनए प्राप्त किये थे बल्कि, उस आनुवांशिक स्थिति को टालने के लिए जो उसमें जाकर उसे नुक्सान पहुंचा सकती थीं, एक दानकर्ता द्वारा आनुवंशिक कोड के छोटे से टुकड़े भी लिए थे.
फेसबुक, अमेज़न, गूगल, आइबीएम और माइक्रोसॉफ्ट एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मंच पर
INDOSAN में बोले पीएमः गंदगी के लिए हो नफरत का माहौल, सिर्फ बजट से नहीं आती स्वच्छता
दिल्ली के विज्ञान भवन में पीएम मोदी ने आज इंडोसैन (इंडिया सैनिटेशन कॉंफ्रेंस) का उद्धघाटन करते हुए कहा
कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से पहले देश को गंदगी से आजादी दिलाने
के लिए स्वच्छाग्रहियों की फौज तैयार करनी होगी. पीएम मोदी के मुताबिक जिस
तरह महात्मा गांधी से देश को अंग्रेजों से मुक्त कराने के लिए सत्याग्रह शुरु किया था उसी तरह अब स्वच्छाग्रह शुरु करने की जरुरत हैं.
गौरतलब है कि दो साल पहले 2 अक्टूबर को ही स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई थी.
इस
दौरान उन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को स्वच्छता अभियान का
पुरस्कार सौंपा. यह कार्यक्रम केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय और पेयजल एवं
स्वच्छता मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था. इस
कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन के कार्य की
समीक्षा करना है. सम्मेलन में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकैया नायडू के
साथ ही मुख्यमंत्रियों और राज्यों में स्वच्छत भारत मिशन के प्रभारी
मंत्रियों और प्रमुख सचिवों के अलावा जिलाधिकारियों और पंचायतद
प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था.तेलुगु लेखक कोलाकलुरी एनोक को मिला मूर्तिदेवी पुरस्कार
तेलुगु लेखक एवं प्रख्यात विद्वान प्रोफ़ेसर कोलाकलुरी एनोक को, उनके उपन्यास अनंत जीवनम के लिए 29वें मूर्तिदेवी पुरस्कार 2015 से नवाजा गया है. लेखक को यह पुरस्कार प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ कपिला वात्स्यायन द्वारा दिया गया. एनोक को साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सरकार द्वारा 2014 में पद्म श्री पुरस्कार भी दिया जा चुका है.
भाला फेंक खेल में 60 मी पार फेंकने वाली रानी पहली भारतीय महिला बनीं
भाला फेंकने वाली खिलाडी (Javelin thrower) अन्नू रानी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 60 मी से अधिक दूरी पर भाला फेंकने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. अन्नू रानी ने यह कारनामा लखनऊ में चल रहे 56वें ओपन नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप के तीसरे और अंतिम से ठीक एक दिन पहले किया.
No comments:
Post a Comment