Thursday, 29 September 2016

VERB (RULES)
(SUBJECT AND VERB AGREEMENT)

General Rule
The verb must agree with its subject in number and person 
Rule-1 When two subjects are joined by ‘AND’ the verb is plural
Ex.-My friend and his father are in India 
Rule-2 When two singular nouns joined by AND refer to the same person or thing, the verb is singular. 
Ex.-The secretary and treasurer has been arrested. 
The district magistrate and collector is on leave today 
Rule-3 Article ‘THE’ is used only once when the two nouns refer to the same person or thing. If the two nouns refer to different persons or things, article ‘THE’ is used before each noun. In such cases, the verb will be in the plural form. 
Ex.-The secretary and the president have been given warm welcome.  
Rule-4 If two different singular nouns express one idea, the verb should be in the singular form.
Ex.-Bread and milk is good for Breakfast.
Rice and curry is my favorite dish 
This is the long and the short of the matter.  
Rule-5 When two singular subjects are practically synonymous the verb should be in the singular form.  
Ex.-The law and order situation in the state is under control 
His power and influence is on the decline.  
Power and position has no charm for my friend. 
Peace and Prosperity is the need to the day.  
Rule-6 If two singular subjects combined by AND are preceded by each or every, the verb should be in the singular.      
Ex.-Every boy and girl was present in the class Yesterday. 
Every man and every woman has  the right to express his or her view.  
Rule-7 When the subjects joined by (Either-or), (Neither-nor) are of different persons, the verb will agree in person and number with the noun nearest to it. 
Also, the plural subject must be placed nearest to the verb.  
Ex.-Either Radha or Rani has done this mischief. 
Neither Mohini nor Ragini is beautiful 
Either the CM or the Cabinet Ministers are responsible for this problem. 
Neither you nor he is to take up this task. 
Either you or I am responsible for this mistake. 
Rule-8 If connectives like with, together with, ‘as well as’ accompanied by  etc. are used to combine two subjects the verb agrees with the subject mentioned first.  
Ex.-The president of India together with his personal secretaries is invited to this function. 
The actress, along with her manager and some friend, is attending the function. 
Mr. Michael, accompanied by his wife and children is arriving tonight by train. 
Rule-9 When (Not only-but also) is used to combine two subjects, the verb agrees with the subject close to it 
Ex.-Not only Hari, but also his brothers were arrested. 
Rule-10 Use of None/No.
None can take either a singular or a plural verb depending on the noun which follows it. 
Structure [None + of the + (non-count noun) + singular verb]
Ex.-None of the counterfeit money has been found 
Structure [None + of the + (plural count. noun)  + plural verb]
Ex.-None of the students have finished the exam yet. 

No can take either a singular or plural verb depending on the noun which follows it. 
Structure : [No + Singular Noun + Singular Verb ]
ex- No employee has received the salary.
Structure : [No + plural Noun + plural Verb ]
Ex.- No examples are relevant to this case.
Rule-11 Many words indicating a number of people or animals are singular.
The following nouns are usually singular. 
(If the individual members are acting separately, they are plural and take plural verb.)
[Congress, Family, Group, Committee, Class, Organisation, Team, Army, Club, Crowd, Government, Jury, Minority, Public]
Ex.-The family was happy at the news
The family were fighting over inheritance. 
Our team is certain to win the match. 
The committee have arrived by different trains. 
The crowd was wild with excitement. 
Rule-12 Majority can be singular or plural. If it is alone it is usually singular, if it is followed by a plural noun, it is usually plural. 

IMPORTANT NOTE: Majority by itself is singular but when majority refers to a set of people it is plural.
e.g. A majority is always right.
e.g. A majority of students are right.
Rule-13 The number/A number
The number is singular: The number of acres destroyed by wildfires has increased dramatically over the past several years.
A number is plural: A number of students are standing outside the office. 
 Rule-14 Collective nouns indicating time, money and measurements used as a whole are Singular and take a singular verb. 
Twenty five rupees is not such a big amount for him 
Two miles is too much for this man to run. 
Rule-15 when a lot of, a great deal of, plenty of, most of  and  some of  refer to number, a plural verb is used.  
Ex.-A lot of people were present in the party. 
Some of  the students were absent. 
But, if these expressions refers to an amount, the verb is in the singular number. 
Ex.-A lot of work has to be completed before we go. 
A great deal of work has been finished 
Rule-16 When the percentage or a part of something is mentioned with plural meaning the plural verb is used.  
Ex.-30 % of Indian women are literate. 
Three-quarters of the food has been eaten. 
(Here the reference is to the food as a whole)
Rule-17 Barracks, Headquarters, Whereabouts, Alms etc. take a singular verb, as well as plural verb. 
Ex.-The headquarters of the UNO is/are New York  
Rule-18 In sports, while referring to the players, the name of the country is followed by plural verb. 
Ex.-England have won the World Cup. 
Rule-19 When the word ENEMY is used in the sense ‘Armed forces’ of a nation with which one’s country is at war, we have to use the plural verb.
The enemy were forced to Retreat.  
Rule-20 Use of Lay and Lie 
The verb Lay is transitive and is always followed by an object 
The verb Lie is intransitive and cannot have an object. 
(Lay – Laid – Laid)
Ex.-Lay the child on the bed. 
I laid the book on the table. 
(Lie – Lay – Lain)  
Let me lie here.
He lay under that tree. 
Rule 21. When sentences start with “there” or “here,” the subject will always be placed after the verb, so care needs to be taken to identify it correctly.
Examples:
There are four hurdles to jump.
There is a high hurdle to jump.
Here are the keys.
There is a problem with the balance sheet. 
Here are the papers you requested.
Rule 22 : Titles of books, movies, novels, etc. are treated as singular and take a singular verb.
The Burbs is a movie starring Tom Hanks.
Rule 23: When gerunds are used as the subject of a sentence, they take the singular verb form of the verb; but, when they are linked by and, they take the plural form.
Standing in the water was a bad idea.
Swimming in the ocean and playing drums are my hobbies.
Rule 24 :If two infinitives are separated by and they take the plural form of the verb.
To walk and to chew gum require great skill.
Rule 25: Don’t get confused by the words that come between the subject and verb; they do not affect agreement.
Ex- The dog, who is chewing on my jeans, is usually very good.
Rule 26: Inverted Sentences
Usually in a sentence the subject always precedes the verb, but sometimes they can reverse this order, so that the verb comes before the subject.

Incorrect: Through the Golden Eagle Bridge passes thousands of vehicles every day.
In the above sentence, the singular verb passes is not referring to the singular Golden Eagle Bridge but to the plural thousands of vehicles. Hence, the correct verb will be the plural pass.

Correct: Through the Golden Eagle Bridge pass thousands of vehicles every day.
27. Final Rule – Remember, only the subject affects the verb!

Wednesday, 28 September 2016

अलेक्जेंडर ज़ेवरेव ने स्टेन वावरिंका सेंट पीटर्सबर्ग ओपन खिताब में हराया
जर्मनी के टेनिस खिलाडी अलेक्जेंडर ज़ेवरेव ने अपने पहले खिताबी टूर सेंट पीटर्सबर्ग ओपन खिताब के फाइनल में स्टेन वावरिंका को हराया। ज़ेवरेव ने वावरिंका को 6-2, 3-6, 7-5 से हराया। इसके साथ ही ज़ेवरेव वावरिंका को फाइनल में हराने वाले पहले व्यक्ति बन गये। वह 2013 से फाइनल में अपराजित थे। इसी के साथ ही 10 मैचों से अपराजित वावरिंका का विजय-रथ भी थम गया। 
‘द हिन्दू’ को ‘रीडर इंगेजमेंट पुरस्कार ’ से सम्मानित
द हिन्दू को 'सर्वश्रेष्ठ पाठक इंगेजमेंट' श्रेणी में रजत तथा कांस्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दक्षिण-एशिया डिजिटल मीडिया का यह पुरस्कार, डब्ल्यूएएन-आईएफआरए (समाचार पत्र और समाचार प्रकाशकों के वर्ल्ड एसोसिएशन) भारत 2016 के कोलकाता में हुए सम्मलेन में  में दिया गया। 'द हिन्दू समूह' के स्पोर्ट्सलाइव.कॉम के "आस्क आश्विन कांटेस्ट" (Ask Ashwin Contest) को रजत पुरस्कार दिया गया तथा द हिन्दू के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव अभियान-2016 के ऑनलाइन कवरेज को रजत पदक से सम्मानित किया गया।

सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बने अश्विन 
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सबसे तेजी से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। यही नहीं, अश्विन सबसे कम टेस्ट खेलते हुए इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय हैं। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को अपना चौथा विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने 200 विकेटों का आंकड़ा पार किया।

सबसे तेजी से 200 विकेट लेने का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के क्लेयर ग्रीमेट के नाम है। ग्रीमेट ने 36 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लिये थे। अश्विन ने यह मुकाम 37वें टेस्ट मैच में हासिल किया है। अश्विन ने सबसे अधिक 800 टेस्ट विकेट लेने वाले श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधन से भी कम मैचों में 200 विकेटों का आंकड़ा पार किया है।
सानिया-बारबरा ने जीता पैन पेसिफिक महिला युगल ख़िताब 
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की बारबरा स्ट्राइकोवा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रविवार को पैन पैसेफिक ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया है। इस श्रृंखला के फ़ाइनल में 'सानिया-बारबरा' की जोड़ी ने चीन की 'चेन लियांग और झाओयुआन यांग' की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हरा दिया और बेहद ही आसान जीत दर्ज की।
विश्व का सबसे बड़ा दूरबीन चीन में 
एलियन के अस्तित्व की खोज में, चीन ने विश्व का सबसे बड़ा रेडियो दूरबीन स्थापित किया है जिसे तिआनयान (Tianyan) उपनाम नाम दिया गया है. तिआनयान का अर्थ "स्वर्ग की आँख" है. इस दूरबीन का अधिकारिक नाम फाइव-हंड्रेड मीटर अपैरचर स्फेरिकल रेडियो टेलिस्कोप five-hundred-metre aperture spherical radio telescope (FAST) है, और अब इसने कार्य करना शुरू कर दिया है.
1.2 बिलियन युआन की लागत से बने इस दूरबीन ने, अब तक के सबसे बड़े दूरबीन अमेरिका के पर्टो रिको में स्थापित अरेसिबो ऑब्जर्वेटरी के सिंगल-डिश रेडियो दूरबीन को भी बौना कर दिया है. पर्टो रिको के दूरबीन के मुकाबले इस चीनी दूरबीन की संवेदन क्षमता दुगुनी है और यह इसका परावर्तक (रिफ्लेक्टर) 30 फुटबॉल के मैदान के बराबर है.

पंजाब में धान खरीद के लिए आरबीआई ने दी26,000 करोड़ रु की मंजूरी
आरबीआई ने चुनावी माहौल वाले पंजाब में धान खरीद हेतु 26,000 करोड़ रु के नकद ऋण सीमा (CCL) की अनुमति दे दी है. इससे शिरोमणि अकाली दल और भाजपा दोनों को ही बेहद राहत मिली है जिन्हें पहले भी खाद्य अनाजों को खरीदने के लिए फंड जारी करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है.
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, भारत का केंद्रीय बैंकिंग संस्थान है जो भारतीय रूपए की मौद्रिक नीति तय नियंत्रित करता है.

कोलंबिया : सरकार और और फार्क (FARC) के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता 
दक्षिण अफ़्रीकी देश कोलंबिया में, सरकार और वामपंथी फार्क (एफएआरसी) विद्रोही बल ने करीब 50 साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए ऐतिहासिक शांति समझौते पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए. इस संघर्ष में अब तक लाखों लोग मारे गए है
यूरोपीय संघ की विदेश नीति की प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी ने एक बयान में कहा कि यूरोपीय संघ ने समझौते पर हस्ताक्षर के बाद फार्क को आतंकवादी समूहों की अपनी सूची से हटाने का फैसला किया है. कोलंबिया के प्राधिकारियों के अनुमान के अनुसार, कोलंबिया एवं फार्क के बीच संघर्ष में 2,60,000 लोगों की मौत हुई है, 45,000 लोग लापता हैं और 69 लाख लोग बेघर हो गए हैं.

समझौते के तहत फार्क अब एक राजनीतिक दल के रूप में फिर से लॉन्च होगा. तिमोशेन्को (57) के इसका नेता बनने की उम्मीद है।

2026 एशियाई गेम्स की मेजबानी जापान को

जापान के एची प्रीफेक्चर (Japan's Aichi prefecture) और उसकी राजधानी नागोया ने इस बात की पुष्टि की कि वे 2026 के एशियाई गेम्स के संयुक्त मेजबान हैं.
एची प्रीफेक्चर के गवर्नर हिडेकी ओहुमरा और नागोया शहर के मेयर तकाशी कावामूरा  ने डानंग में एशियाई ओलंपिक परिषद की आमसभा में संयुक्त रूप से अपना प्रस्ताव रखा (ओसीए) और इसके बाद ओसीए ने औपचारिक रूप से बोली का समर्थन किया जो अभी 5वें एशियाई बीच गेम्स की मेजबानी कर रहा है.

भारतीय शटलर रितुपर्णा दास ने पोलिश पेन पर कब्ज़ा जमाया

युवा भारतीय शटलर रितुपर्णा दास ने बैडमिंटन के अंतर्राष्ट्रीय चुनौती इवेंट के महिला एकल के फाइनल में अपने भारतीय साथी रसिका राजे को हराकर पोलिश ओपन खिओताब अपने नाम किया.

महिला युगल के फाइनल में संजना संतोष और आरती सारा सुनील की जोड़ी ने भी नाटल्या वोत्सेख (Natalya Voytsekh) और येलजवेता जहार्खा (Yelyzaveta Zharka) को 19-21, 21-19, 21-14 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया.

कृषि मंत्री ने मथुरा में कृषि मेले का किया  उद्घाटन

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री राधा मोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में, चार दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि मेला-2016 का उद्घाटन किया.
दीनदयाल उपाध्याय ने राजनीतिक दर्शन 'एकात्म मानववाद' की अवधारणा प्रस्तुत की थी जो भारतीय जनता पार्टी का मार्गदर्शक दर्शन भी है.  एकात्म मानववाद का सिद्धांत प्रत्येक मनुष्य के शरीर, मस्तिष्क और बुद्धि तथा आत्मा के एक साथ और एकीकृत विचार की वकालत करता है.

विजय केलकर भारतीय सांख्यकी संस्थान के प्रमुख निर्वाचित
पूर्व पेट्रोलियम सचिव विजय केलकर का निर्वाचन, प्रतिष्ठित भारतीय सांख्यकी संस्थान (ISI) के प्रेसिडेंट के रूप में हुआ है. विजय केलकर ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन के बाद यह पद ग्रहण किया है.
संस्थान की जनरल बॉडी मीटिंग में उनका चुनाव हुआ जो भारत सरकार के सांख्यकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन कार्य करता है. भारतीय सांख्यकी संस्थान भारतीय संसद के 1959 के अधिनियम के तहत स्थापित राष्ट्रीय महत्व का एक अकादमिक संस्थान है. इसका विकास सांख्यिकीय प्रयोगशाला के रूप में हुआ है जिसकी स्थापना कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज में प्रशांत चन्द्र महालनोबिस ने की थी.

बजट विलय की समीक्षा के लिए मोइली की अध्यक्षता में संसदीय समिति गठित
कांग्रेस सांसद एम वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में, सभी बजटीय सुधारों की समीक्षा के लिए एक संसदीय समिति गठित की गई है. वित्त पर संसदीय समिति ने, आम बजट के साथ रेलवे बजट को जोड़ने के सरकार के फैसले पर 'जांच' का निर्णय लिया है. इसके साथ-साथ यह समिति "इसका असर" भी जांचेगी. बजट के अलावा यह समिति, विनिवेश नीति की समीक्षा, भारत में बैंकिंग क्षेत्र, आरबीआई की उभरती भूमिका और उसका ढांचा आदि पर भी अध्ययन और समीक्षा करेगी. समिति नियामक निकायों के प्रदर्शन की भी समीक्षा करेगी. समिति राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO), केंद्रीय सांख्यकी कार्यालय (CSO) और भारत में सांख्यिकी संग्रह मशीनरी को व्यवस्थित बनाने का भी मूल्याङ्कन करेगी.

Friday, 23 September 2016

कैबिनट ने रेलवे तथा संघीय बजट का समन्वय किया 
कैबिनेट ने रेल तथा संघीय बजट के समन्वय की स्वीकृति प्रदान कर दी है तथा इसके साथ ही वार्षिक बजट प्रस्तुत करने के समय में भी परिवर्तन कर दिया है| अब यह फ़रवरी में प्रस्तुत किया जायेगा| 
यह भी निर्धारित किया गया है कि योजनाकृत तथा गैर-योजनाकृत व्यय के वर्गीकरण का भी समन्वय किया जायेगा| यह सभी निर्णय बजट 2017-18 से मान्य होंगे| 
मिस्बाह-उल-हक आईसीसी टेस्ट गदा पाने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट टीम रैंकिंग के 2003 में शुरू होने के बाद पहली बार शीर्ष पर पहुंचने के लिए आईसीसी ने आज पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक को टेस्ट चैम्पियनशिप गदा सौंपा| आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने यहां गद्दाफी स्टेडियम में मिसबाह हो गदा सौंपा और पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान ने कहा कि यह शानदार है कि गदा सौंपने के कार्यक्रम का आयोजन इस मैदान पर किया गया|
अजय शिर्के बीसीसीआई के निर्विरोध सचिव पुनः निर्वाचित
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने अपनी 87वें वार्षिक आम बैठक में अजय शिर्के को सचिव पद पर निर्विरोध चुन लिया| जुलाई में जब अनुराग ठाकुर अध्यक्ष बनेंगे तब शिर्के सचिव पद का कार्यभार संभालेंगे|  
एक बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद को ‘चयनकर्ताओ के अध्यक्ष’ पद पर नियुक्त किया गया| वह इंडियन प्रीमियर लीग में रोयाल चैलेंजर बेंगलोर के बोलिंग कोच है| वह साथ ही 2007 से 2009 तक भारतीय टीम के बोलिंग कोच रहे थे| 
विश्व का सबसे बड़ा सौर उर्जा पॉवर प्लांट तमिलनाडु में स्थापित 
अदानी ग्रुप के उपक्रम अदानी ग्रीन एनर्जी(तमिलनाडु) लिमिटेड, ने राष्ट्र को समर्पित विश्व का सबसे बड़ा सौर उर्जा पॉवर प्लांट जिसकी क्षमता 648 मेगावाट उर्जा का उत्पादन करने की होगी, तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के कमुथी में स्थापित करने का निर्णय लिया है|
इस प्लांट के निर्माण में लगभग 4,450 करोड़ रुपयों का निवेश किया जायेगा| यह सरकार की नयी सौर उर्जा योजना 2012 का अनावरण करना है, जिसके अंतर्गत राज्य सरकार का लक्ष्य 3,000 मेगावाट उर्जा का उत्पादन करना है| कंपनी विभिन्न उपकरण तथा मशीनरी को विश्व के विभिन्न भागो से आयात कर रही है ताकि वह 8 घंटो में 648 मेगावाट उर्जा के उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर सके|      
विजडम द्वारा धोनी को ऑल टाइम टेस्ट एकादश कप्तान घोषित 
क्रिकेट पत्रिका विजडम द्वारा महेंद्र सिंह धोनी को ऑल टाइम टेस्ट एकादश का कप्तान बनाया गया|  यह सम्मान धोनी को सौरव गांगुली तथा मोहम्मद अजहरुदीन के बाद प्राप्त हुआ है भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेन्द्र सिंह धोनी को खेल की मशहूर पत्रिका विजडन ने बुधवार को देश की सर्वकालिक टेस्ट टीम का कप्तान चुना। कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले भारत के ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच के उपलक्ष्य में इस टीम का ऐलान किया गया। धोनी को टीम का विकेटकीपर भी चुना गया है। इस टीम में भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव को भी शामिल किया गया है।
डॉ हर्ष वर्धन ने ‘संसद आदर्श ग्राम योजना’ के अंतर्गत गांव गोद लिया
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ‘संसद आदर्श ग्राम योजना’ के अंतर्गत ‘धीरपुर’ तथा ‘घोगा’ जोकि उतरी दिल्ली के गांव है, को गोद लिया| डॉ हर्षवर्धन ने विभिन्न सरकारी विभागों के सचिवो के साथ गावं का दौरा किया तथा गावं के विकास तथा उत्थान के लिये विभिन्न निर्देश प्रदान किये| 
 ‘संसद आदर्श ग्राम योजना’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना है| इस परियोजना के अंतर्गत सांसद गावों को गोद लेकर उसके उत्थान तथा विकास के लिए कार्य करते है| 
ऑस्कर विजेता, लेखक तथा निर्देशक कर्टिस हेनसन का निधन
फिल्मनिर्माता-लेखक कर्टिस हेनसन का निधन उनके घर हॉलीवुड हिल्स में हो गया| उन्हें केविन स्पेसी अभिनीत फिल्म ‘एलए  कॉन्फीदेनसियल’, ‘द हैंड देट रॉक्स दी क्रैडल’ तथा ‘द रीवर वाइल्ड’ में उनके कार्य के लिए जाना जाता है|
हेनसन को ‘ब्रायन हेलगलैंड’ की पटकथा के लिए ऑस्कर दिया गया परन्तु ‘टाइटैनिक’ की लोकप्रियता तथा बड़ी सफलता के बावजूद भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक तथा प्रोडूसर के लिए अकादमी पुरुस्कार 1998 नहीं दिया गया|     
प्रधानमंत्री आवास का नाम बदलकर 7, लोक कल्याण मार्ग किया गया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास का नाम बदल कर 7,लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया है| नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने बुधवार को इसे अपनी स्वीकृति प्रदान की| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘हम सर्वसम्मति से 7, रेस कोर्स का नाम बदलकर 7,लोक कल्याण मार्ग कर रहे है’| इस से पूर्व इस स्थान का नाम ‘एकात्मा मार्ग’ करने पर विचार किया जा रहा था परन्तु बाद में इसका नाम ‘लोक कल्याण मार्ग’ करने का निर्णय लिया गया|     
नई दिल्ली में अतुल्य भारत शिखर सम्मलेन का आयोजन 
तीन दिवसीय अतुल्य भारत पर्यटन शिखर सम्मेलन का आरंभ नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया| यह 21 से 23 सितम्बर,2016 तक आयोजित किया जायेगा| यह सम्मेलन भारतीय पर्यटन वित्तय निगम, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ की एक अहम पहल है| इसके द्वारा सरकार भारत में पर्यटन में निवेश बढ़ाने पर विशेष बल देगी| भारतीय उद्योग तथा भारतीय पर्यटन वित्त निगम लिमिटेड इस शिखर सम्मेलन के प्रमुख भागीदार हैं| 
बैंक खाता खोलने के लिए कोटक-महिंद्रा ने नया एप्प लांच किया 
कोटक महिंद्रा बैंक ने खाता खोलने के लिए नया एप्लीकेशन “कोटक नाउ” लांच किया जिसके माध्यम से नए ग्राहक आसानी से अपना खाता खुलवा सकते है| ऐसा पहली बार हुआ है कि घरेलू निजी क्षेत्र के बैंक ने इस तरह की सुविधा प्रदान की हो जहां ग्राहक एप्लीकेशन का प्रयोग कर अपना खाता खोल सके|
इस एप्प के कारण बायोमेट्रिक सत्यापन तथा व्यक्तिगत रूप से बैंक कर्मचारियों से मिलने की आवश्यकता नहीं है| इस एप्प के माध्यम से कुछ ही समय में खाता आसानी से खुल जायेगा| केवल कोटक नाउ एप्प डाउनलोड कीजिये, अपना आधारकार्ड, पासपोर्ट, या पेनकार्ड उपलोड कीजिये तथा अपने हस्ताक्षर की फोटो को उपलोड कीजिये| इसके बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी तथा ग्राहक संबंध संख्या प्रदान कीजिये इसके बाद आपका खाता संख्या जारी कर दिया जायेगा| इसके बाद बैंक के अधिकारी द्वारा ग्राहक को वीडियो कॉल किया जायेगा तथा इसके बाद आपका खाता खुल जायेगा   
भारत में ब्रिक्स कृषि सम्मलेन का आयोजन 
इस वर्ष भारत ब्रिक्स देशो के कृषि शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा| इस सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य कृषि तथा कृषि विकास है तथा इस सम्मलेन के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और कृषि प्रौद्योगिकी पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा|
यह सम्मलेन 22 सितम्बर से दो दिन तक नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा जिसमे ब्रिक्स देशो के कृषि मंत्री हिस्सा लेंगे| इस सम्मलेन का मुख्य उदेश्य कृषि विज्ञान तकनीक के हस्तांतरण में ब्रिक्स देशो का सहयोग बढाना है|     
हिमाचल-प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन परियोजना पुरुस्कार 2015 सम्मान 
हिमाचल प्रदेश को 2015 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन परियोजना पुरुस्कार से सम्मानित किया गया| यह पुरुस्कार राज्य में आधारभूत संरचना के विकास के लिए प्रदान किया गया है| यह पुरुस्कार एडीबी वित्त पोषित परियोजना के अंतर्गत राज्य के पर्यटन विभाग को राज्य में आधारभूत संरचना के विकास में सहायता के लिये दिया गया है| यह पुरुस्कार त्रिपक्षीय पोर्टफोलियो की समीक्षा बैठक के दौरान पर्यटन आयुक्त मोहन चौहान तथा परियोजना निदेशक मनोज शर्मा को दिया गया|

Thursday, 22 September 2016

Q1. उस वैज्ञानिक का नाम बताइए, जिसे तमिलनाडू के उच्च शिक्षा विभाग में उसके सराहनीय प्रयासों के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार दिया गया है ?
Answer: पी शानमुगम (P Shanmugam)

Q2. किस राज्य सरकार ने, राज्य में धान की खरीद के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बना दिया है ?
Answer: ओड़िशा
Q3. भारत का 70वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए ऑस्कर विजेता संगीतकार _______ ने प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र के खचाखच भरे महासभा कक्ष में एक समारोह में भारतीय कर्नाटक संगीत की प्रसिद्ध व्यक्तित्व एम एस सुब्बुलक्ष्मी के संगीत को, सूफी संगीत को और पैरों को थिरकाने वाले ‘जय हो’ की प्रस्तुति दी.
Answer: एआर रहमान
Q4. पीएम नरेंद्र मोदी ने 70 वें स्वतंत्रता दिवस पर, स्वतंत्रता सेनानियों के भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की.
Answer: 20 फीसदी
Q5. हाल ही में किस राज्य ने विकास परियोजनाओं और योजनाओं के संबंध में और राज्य में कानून के शासन को प्रबल बनाने के लिए, अगले पांच वर्षों के लिए ‘सात संकल्प’ अपनाये हैं.
Answer: बिहार
Q6. टाटा पॉवर ने ______ में NTPC के लिए एक 100-मेगावाट की एक सौर परियोजना उन्हें समर्पित की.
Answer: अनंतापुर, आंध्र प्रदेश
Q7. किस कंपनी ने 169 करोड़ रु के सोलर फोटोवोल्टेइक (SPV) प्लांट्स स्थापित करने का एक आर्डर प्राप्त किया है. इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) का यह आर्डर पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा दिया गया है ?
Answer: भेल (BHEL)
Q8. हाल ही में रियो डी जनेरियो में 100 मीटर फाइनल में जमैका के तेज धावक _____ ने स्वर्ण पदक जीता.
Answer: उसैन बोल्ट
Q9. फीफा (FIFA) के उस अध्यक्ष का नाम बताइए जिसने दो दशकों में फुटबॉल शासकीय निकाय को मल्टी-बिलियन डॉलर वाले बिजनेस में बदल कर रख दिया था ?
Answer:जोआओ हवेलेंज ( Joao Havelange)
Q10. आरबीआई ने चार सहकारी बैंकों पर नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया है. आरबीआई का वर्तमान गवर्नर कौन है ?
Answer: उर्जित पटेल
Q11. अमेरिकन तमिल संगम द्वारा किसे तमिल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
Answer: एआर रहमान
Q12. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने असम, मणिपुर, पंजाब में राज्यपाल नियुक्त किये गए हैं और अंडमान एवं निकोबार द्वीप में उपराज्यपाल नियुक्त किया है. मणिपुर का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है ?
Answer: नजमा हेपतुल्ला
Q13. उस मलयालम फिल्म निर्माता-पटकथा लेखक का नाम बताइए जिनका हाल ही में कोचि में निधन हो गया है ?
Answer: टीए रज़ाक
Q14. हाल ही में कोर्नेल यूनिवर्सिटी, INSEAD और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक (GII) में, भारत 15 स्थानों की छलांग लगाते हुए, पिछले वर्ष के 81वें स्थान के मुकाबले 66 स्थान पर आ गया है और केंद्रीय एवं दक्षिण एशिया में शीर्ष पर है. इस सूचकांक में कौन सा देश शीर्ष पर है.
Answer: स्विट्ज़रलैंड
Q15. किस राज्य सरकार ने, राज्य में विषम बालिका अनुपात को बढ़ाने के अपने लक्ष्य की प्राप्ति के क्रम में अपनी योजना “माझी कन्या भाग्यश्री” को पुनः लांच किया है ?
Answer: महाराष्ट्र

Wednesday, 21 September 2016

सरकार 147 योजनाओं का विस्तार करेगी 
सरकार अगले वर्ष मार्च में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के अंतर्गत आने वाली योजनाओं को दोगुना 147 करने का फ़ैसला किया तथा खाना की आवश्यक वस्तुओ, केरोसिन तथा उर्वरको पर मिलने वाली सब्सिडी को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातो में पहुँचाने की योजना बना रही है| प्रत्येक्ष लाभ हस्तांतरण के अंतर्गत 17 सरकारी विभागों तथा मंत्रालय 74 योजनाओं पर लाभार्थियों को सीधे लाभ तथा सब्सिडी प्रदान करती है|
एचएएल को मताधिकार के साथ ‘एपीएक्यूजी’ में सदस्यता मिली

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को एशिया पेसिफिक एयरोस्पेस क्वालिटी ग्रुप की बहुमूल्य सदस्यता ‘पूर्ण सदस्यता वोटिंग देने के अधिकार के साथ’ क्षेणी में प्राप्त हुई| भारत को यह सदस्यता टीआरएचइ इंटरनेशनल एयरोस्पेस क्वालिटी ग्रुप के अंतर्गत प्राप्त हुई| भारत इसका सातवां सदस्य राष्ट्र है|  ‘एपीएक्यूजी’ के अन्य राष्ट्र चीन, दक्षिण कोरिया, ताइवान, इंडोनेशिया, सिंगापुर तथा जापान हैं| 

एमी पुरुस्कार 2016
68वें वार्षिक प्राइमटाइम एमी पुरुस्कार की घोषणा अमरीका के कैलिफोर्निया में लोस एंजेल्स में किया गया| ‘द गेम्स ऑफ़ थ्रोन’ को 2016 के सर्वश्रेष्ठ ड्रामा का पुरुस्कार मिला जबकि ‘वीप टुक होम’ को शीर्ष कॉमेडी का पुरुस्कार मिला| ‘द पीपल वी. ओ. जे सिम्पसन’ को बेस्ट क्राइम स्टोरी का पुरुस्कार मिला जबकि ‘जूलिया लुइस-द्रेय्फुस’ को लीड कॉमेडी अभिनेत्री की श्रेणी में पाचवीं बार पुरुस्कार मिला|
रेलवे ने की दिव्यांगो के लिए यात्री मित्र सेवा की शुरुआत
रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी के अंतर्गत दिव्यंगो के लिए ‘यात्री मित्र सेवा’ योजना की शुरुआत की है| इस सेवा के अंतर्गत बड़े स्टेशनों पर रेलवे दिव्यांगो, वरिष्ठ नागरिकों तथा बीमार यात्रियों के लिए व्हीलचेयर-कम-पोर्टल सेवा की शुरुआत की| 
आईआरसीटीसी ने गैर-सरकारी संस्थाओं, चैरिटेबल संस्थाओं तथा निजी उपक्रम को भुगतान-मुक्त सेवाओं में सहयोग के लिए आह्वान किया है, यदि कोई सहायता आगे नहीं आती तो, आईआरसीटीसी इस सेवा को भुगतान देकर शुरू करेगी| रेलवे बोर्ड ने, रेलवे की सभी जोनल कार्यालयों को विज्ञप्ति जारी की है| आईआरसीटीसी बैटरी कार सर्विस ऑपरेटर द्वारा इस सेवा का प्रबंध करेगा|    
मलेशियाई राजदूत ने साईं बाबा पर अनुदित पुस्तक का विमोचन किया 
भारत में मलेशिया के कौंसल जनरल एल्दीन हुसैनी मुहम्मद हाशिम ने साईं बाबा के जीवन पर आधारित अनुदित पुस्तक ‘साईं चरित्र ग्रंथ’ का विमोचन किया|
साईं बाबा, शिर्डी के साईं बाबा के नाम से भी जाने जाते है, उनके भक्तो के विश्वास तथा झुकाव के अनुसार वह भारत के अध्यात्मिक गुरु के रूप में संत,फ़क़ीर, तथा सतगुरु के रूप में जाने जाते हैं| वह हिन्दू तथा मुसलमान दोनों के लिए पूजनीय है, उनकी मृत्यु के बाद आज भी यह ज्ञात नहीं है कि वह हिन्दू थे या मुसलमान थे|
विजय गोयल ने प्रतिभा पहचान पोर्टल की शुरुआत की
खेल राज्यमंत्री विजय गोयल ने खेल मामलों के अंतर्गत प्रतिभा पहचान पोर्टल की शुरुआत की| इस पोर्टल का उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रो से प्रतिभाशाली खिलाडियों की प्रतिभा को पहचान कर उनको खेलो में प्रवीण करना तथा उन्हें समुचित अवसर प्रदान करना है|
इस पोर्टल में खिलाडियों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाले वीडियो अपलोड किये जायेंगें इन्हें उनके माता-पिता अध्यापक या अन्य व्यक्ति अपलोड कर सकते है तथा उनकी प्रतिभा की जाँच होंगी| जो खिलाड़ी सफल होगा उसे राज्य के प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिया जायेगा| 
मोनिका कपिल मोहता बनी स्वीडन की राजनयिक  
मोनिका कपिल मोहता जो कि मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर कार्यरत है, को स्वीडन में भारत की अगली राजनयिक के पद पर नियुक्त किया गया है| 
मोहता, विदेश मंत्रालय नई दिल्ली में अपर सचिव(दक्षिण) के पद पर सितम्बर 2015 से कार्यरत है तथा एशिया-पेसिफिक क्षेत्र में भारत के संबंधो को देख रही हैं| उन्हें ऑस्ट्रेलिया, ब्रूनेई, कंबोडिया, तथा पूर्व तिमोर से राजनितिक,तथा द्विपक्षीय संबंधो को देखने का कार्यभार दिया गया है|     
चरखी दादरी राज्य का 22वां जिला घोषित 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चरखी दादरी को राज्य का 22वां जिला घोषित किया| उन्होंने वहां के निवासियों की दो दशक पुरानी मांग को पूरा किया जिसे उन्होंने अपनी ‘विकास रैली’ में किया था|
अभी चरखी दादरी भिवानी का हिस्सा है, यह जिला चरखी और दादरी को सम्मिलित करके बनाया गया है|  
लेफ्टिनेंट जनरल सुरेन्द्र सिंह ने वेस्टर्न कमांड की कमान संभाली
लेफ्टिनेंट जनरल सुरेन्द्र सिंह ने जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, वेस्टर्न कमांड का कार्यभार संभाला|
लेफ्टिनेंट जनरल 1979 में दूसरी बटालियन में अधिकृत हुए| वह ‘द ब्रिगेड ऑफ़ दी गार्ड’, तथा ‘इन्फेंट्री रेजिमेंट’ में भी पद पर रह चुके है| अपने शानदार करियर में वह विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त हुए| उन्होंने स्नातक ब्रिटिश कमांड स्टाफ़ कॉलेज, आर्मी वॉर कॉलेज, तथा नेशनल डिफेन्स कॉलेज से की| 
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में आनंदी रामलिंगम ने पहली महिला निदेशक का पद संभाला 
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की पहली महिला निदेशक के रूप में आनंदी रामलिंगम ने कार्यभार संभाला| उन्होंने मार्केटिंग डायरेक्टर का पद ग्रहण किया| इस से पूर्व वह बेंगलोर स्थित सैन्य संचार सामरिक व्यापार इकाई की महाप्रबंधक के पद पर विद्यमान थी|
ऑस्ट्रेलिया में पहले भारतीय संगीत-नृत्य समारोह का आयोजन
भारतीय संगीत एवं नृत्य पर आधारित पहले समारोह का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के प्रसिद्ध ओपेरा हाउस में आयोजित किया गया| इस आयोजन का उद्देश्य देश की विविधता एवं समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करना था|
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने इस समारोह “संगम: भारतीय उत्सव” का उद्घाटन किया| इस आयोजन में भारतीय तथा ऑस्ट्रलियाई कलाकारों ने साथ मिलकर अदभुत प्रदर्शन किया|    
अमेरिकी नाटककार तथा पुलिज़र पुरुस्कार विजेता एडवर्ड एल्बी का निधन 
प्रसिद्ध अमेरिकी नाटककार एडवर्ड एल्बी का निधन 16 सितंबर 2016 का मोंटोक, न्यूयॉर्क में 88 वर्ष की आयु में हो गया| वे अपने समय के सबसे प्रसिद्ध नाटककार माने जाते थे उनका नाटक ‘हु इज़ अफ्रेड ऑफ़ वर्जिनिया वुल्फ’ विशेष रूप से प्रसिद्ध है| उनके नाटको में विडंबना, अवसाद, तथा मृत्यु विशेष रूप से देखने को मिलती थी| उन्हें तीन बार पुलित्ज़र पुरुस्कार से सम्मानित किया गया|
चीन तथा रूस ने संयुक्त नौसैनिक अभ्यास ‘जॉइंट सी-2016’ किया 
चीन और रूस के नौसैनिक बलों ने दक्षिण प्रांत के झांगजियांग के ग्वांगदोंग के समुद्र क्षेत्र में संयुक्त सैन्य अभ्यास संपन्न किया| 13 से 19 सितंबर तक चले इस अभ्यास में सेना के मरीन कोर्प यूनिट ने “लाइव-फायर ड्रिल”, सी क्रासिंग, आइलैंड लैंडिंग अभ्यास तथा आइलैंड डिफेंस अभ्यास का प्रदर्शन किया|
चीन और रूस की नौसेना ने इस संयुक्त अभ्यास में नौसेना के जहाज, पनडुब्बियां, फिक्स्ड विंग विमान, जहाज जनित हेलीकॉप्टर और साथ ही उभयचर बख्तरबंद उपकरणों का प्रयोग किया।

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के लिए 'हिंदी भाषा प्रश्नोत्तरी'

निर्देश (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके नीचे 5 शब्द सुझाए गए हैं। इनमें से कोई एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य अर्थपूर्ण बन जाता है। सही शब्द ज्ञात कर उसको उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है।

Q1. अपनी गलती तुरंत स्वीकार करने वाले व्यक्ति ______ होते हैं।
(a) गुणग्राहक 
(b) लालित्यपूर्ण
(c) सद्गुणी
(d) अतिगुणी
(e) निर्गुणी
Q2. जिसके पास ______ है, वह किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकता है।
(a) मन
(b) धान्य
(c) धनुष
(d) धुन
(e) धैर्य
Q3. ______ हमें उत्तम अवसर प्रदान करती हैं।
(a) मनौतियाँ
(b) असहमतियाँ
(c) नीरवता
(d) चुनौतियाँ
(e) विशेषताएँ
Q4. सच्चा ______ वही है जो कभी निराश नहीं होता।
(a) पारखी
(b) साहसी
(c) दुस्साहसी
(d) आंतकी
(e) सारथी
Q5. ज्ञान का अंतिम लक्ष्य ______ निर्माण होना चाहिए।
(a) चरित्र
(b) भविष्य
(c) रोजगार
(d) मंदिर
(e) ग्रंथ
निर्देश (6-15): नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है। ये संख्याएं परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। आपको दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन करना है।
यह बहुत पुरानी बात है। मैं उत्तर प्रदेश के एटा जिले की तहसील कासगंज के एक हाई स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। पढ़ता क्या था, छठी पास करने के बाद सातवीं में (6) ही था। जुलाई का महीना था। गरमी की छुट्टियों के बाद (7) खुल गया था। मेरे लिए नयी (8) की किताबें आ गयी थीं। नयी छपी हुई किताबों की गंध, जो पता नहीं, नये कागज की होती थी या उस पर की गयी (9) में इस्तेमाल हुई स्याही की, या जिल्दसाजी में (10) चीजों की, या बरसात के मौसम में कागज में आयी हल्की-सी (11) की, मुझे बहुत अच्छी लगती थी। ज्यों ही मेरे लिए नयी (12) आतीं, मैं सबसे पहले अपनी हिंदी की पाठ्य-पुस्तक पढ़ डालता। सो एक दिन स्कूल से लौटकर मैं अपने हिंदी की पाठ्य- पुस्तक (13) रहा था, जिसमें एक पाठ था ‘बड़े भाई साहब’। पुस्तक में अवश्य ही लिखा रहा होगा कि यह एक (14) है और इसके लेखक हैं प्रेमचंद। लेकिन इस सबसे मुझे क्या! मैं तो ‘बड़े भाई साहब’ (15) देखकर ही उसे पढ़ने लगा।
Q6.
(a) पढ़ता 
(b) आया
(c) घुसा
(d) पढ़ा
(e) उठा
Q7. 
(a) रास्ता 
(b) मौसम
(c) कॉलेज 
(d) स्कूल
(e) शरीर 
Q8.
(a) नवीन 
(b) पढ़ाई
(c) कक्षा
(d) छपाई
(e) पुरानी
Q9. 
(a) छपाई
(b) नक्काशी
(c) सजावट
(d) कसीदाकारी
(e) छिड़काई
Q10.
(a) फंसी
(b) दबी
(c) जड़ी
(d) लगी
(e) उभरी
Q11. 
(a) पीलाई
(b) सफेदी
(c) बूंदों
(d) नीलाई
(e) सीलन
Q12.
(a) कापियाँ
(b) साइकिलें
(c) किताबें
(d) पेंसिलें
(e) पढ़ाइयाँ
Q13.
(a) पढ़
(b) खोल
(c) घोट
(d) रट
(e) दिखा
Q14. 
(a) कविता 
(b) कहानी
(c) उपन्यास
(d) लोककथा
(e) नसीहत
Q15. 
(a) को
(b) की तरफ
(c) को सामने
(d) को बोल
(e) शीर्षक
समाधान
1. c
2. e
3. d
4. b
5. a
6. b
7. d
8. c
9. a
10. d
11. e
12. c
13. a
14. b
15. e

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...