Saturday, 31 October 2015

SSC - CHSL परीक्षा 2015 के लिए सामान्यज्ञान प्रश्नोत्तरी

01. परिवारों द्वारा खरीदी उपभोक्ता वस्तुओं और सेवाओं की औसत कीमत को मापने वाली   सूचकांक संख्या है : 
(A) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(B) मानव विकास सूचकांक
(C) सप्राण सूचकांक की लागत (Cost of living index)
(D) थोक मूल्य सूचकांक








02. अल्पाधिकार में होता है : 
(A) दो विक्रेता
(B) तीन विक्रेता
(C) एकल विक्रेता 
(D) कुछ विक्रेताओं

03. भारत में राष्ट्रीय आय से अनुमान लायगा जाता है : 
(A) उत्पाद विधि
(B) आय विधि
(C) व्यय विधि
(D) उत्पाद और आय के तरीकों

04. फर्म के उत्पादन के लिए कम समय में तय की लागत होगी
(A) हमेशा घटती है 
(B) हमेशा स्थिर और निश्चित रहती है
(C) हमेशा उसमे वृद्धि होती है 
(D) हमेशा अस्थिर

05. मशीन उपकरण __________ वस्तु का एक उदाहरण है।
(A) उपभोक्ता
(B) पूंजी 
(C) निशुल्क (free) 
(D) मध्यस्थ

06. गांधार कला संयोजन थी : 
(A) मूर्ति-कला  की भारतीय और यूनानी शैलियों का 
(B) मूर्ति-कला भारतीय और फारसी शैलियों
(C) मूर्ति-कला भारतीय और चीनी शैलियों की  
(D) इनमें से कोई नहीं

07. मोहम्मद गवां___________राज्य का प्रसिद्ध वजीर और वकील था l   
(A) बहमनी 
(B) गुजरात
(C) कश्मीर 
(D) मैसूर

08. भारत में पुर्तगालियों का पहला गवर्नर था : 
(A) वास्को-डा-गामा
(B) बर्थोलोमेव डियाज़
(C) अलबुकर्क
(D) डी अल्मेडिया  

09. निम्न में से कौन-सा सुधार कार्य विल्लियन बेंटिंक के द्वारा नहीं किया गया था?
(A) सती के उन्मूलन का उन्मूलन 
(B) धर्म के परिवर्तन के कारण अयोग्य घोषित करना 
(C) दासता का उन्मूलन
(D) ठगों का दमन

10. अमेरिकी सवतंत्रा की लड़ाई का दौरान थॉमस पैने के किस कार्य ने ब्रिटिश के विरुद्ध लोगो को लड़ने के लिए प्रेरित किया? 
(A) तीसरा एस्टेट क्या है? (What is the Third Estate ?)
(B) व्यावहारिक बुद्धि (Common Sense)
(C) कानून की भावना  The Spirit of the Laws
(D) सामाजिक अनुबंध

11. फासीवाद विश्वास रखता है : 
(A) एक व्यक्ति एक दल में 
(B) द्वि-दलीय व्यवस्था में 
(C) खंडित बहुदलीय व्यवस्था
(D) बहुदलीय व्यवस्था में 

12. निम्नलिखित आयोगों में से कौन सा एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
(A) कर्मचारी चयन आयोग
(B) चुनाव आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) संघ लोक सेवा आयोग 

13. सलाहकार क्षेत्राधिकार के अंतर्गत, सर्वोच्च न्यायालय किसी कानून या जनहित से जुड़े किसी मुद्दे पर अपनी राय किस के मांगे पर देता है?   
(A) प्रधानमंत्री के 
(B) राष्ट्रपति के 
(C) केंद्रीय कानून मंत्री के 
(D) किसी भी उच्च न्यायालय के 

14. राज्यसभा को समय धन विधेयक पारित करने के लिए कितना समय दिया जाता है?
(A) 12 दिन  
(B) 13 दिन
(C) 14 दिन 
(D) 15 दिन

15. राष्ट्रपति का चुनाव करने वाले निर्वाचक मंडल में सम्मिलित होते हैं :  
(A) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
(B) संसद के दोनों सदनों के सभी निर्वाचित सदस्य
(C) संसद, विधान सभाओं और परिषदों के सभी सदस्य
(D) संसद और विधान सभाओं के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य

उत्तर 
01.  D
02.  D
03.  D
04.  A
05.  B
06.  A
07.  A
08.  D
09.  C
10.  B
11.  A
12.  A
13.  B
14.  C

15.  D

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...