1.नागरिक उड्डयन मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय नागरिक हेलीकॉप्टर्स सम्मेलन 2015 का उद्घाटन किया
i.केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पी.अशोक गजपति राजू ने नई दिल्ली में
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक हेलीकॉप्टर्स सम्मेलन 2015 का उद्घाटन किया है|
उद्घाटन समारोह के दौरान सम्पूर्ण नागरिक उड्डयन क्षेत्र, विशेष रूप से देश
के हेलीकॉप्टर उद्योग को बढ़ावा देने और नए विचारों के साथ आगे आने का
आह्वान किया गया है|
ii.इसके अतिरिक्त सम्मेलन के दौरान पूर्वोत्तर और सड़क संपर्क की समस्या से
ग्रस्त देश के पहाड़ी क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर सेवाएं बढ़ाए जाने की
जरूरत पर और हेलीकॉप्टरों के सरल आवागमन की सुविधा के लिए दिल्ली और
गुवाहाटी में हेलीहब्स बनाने की जरूरत पर भी जोर दिया गया है|
iii.सम्मेलन में बताया गया कि गगन उपग्रह से सहायता प्रदत नेविगेशन
प्रणालियां का हेलीकॉप्टर की आवाजाही पर प्रभावी निगरानी करने और ट्रैकिंग
के लिए उपयोग किया जाएगा| नेविगेशन प्रणालियां अनियंत्रित हवाई क्षेत्र में
भी एक मीटर रेज़लूशन (स्थिरता) प्रदान करती हैं|
iv.इस अवसर पर पवनहंस लिमिटेड पर कॉर्पोरेट लोगो और एक कॉफी टेबल बुक का भी
विमोचन किया गया यह सम्मेलन पवनहंस लिमिटेड की 30वीं वर्षगाठ पर आयोजित
किया गया है| यह तीन तकनीकी सत्रों का एकदिवसीय आयोजन है|
2.कवि विज्ञापन गुरु प्रसून जोशी को बीओबी का महाराजा सायाजीराव भाषा सम्मान
i.बैंकऑफ बड़ौदा ने अपने कार्पोरेट कार्यालय मुंबई में आयोजित वार्षिक राजभाषा समारोह 2015 में प्रख्यात कवि, गीतकार एवं विज्ञापन गुरु प्रसून जोशी को हिंदी के प्रचार-प्रसार तथा उसे जन-जन तक पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान के लिए अपने संस्थापक महाराजा सर सायाजीराव गायकवाड़ की स्मृति में स्थापित महाराजा सायाजीराव भाषा सम्मान दिया है।
ii.जोशी को 1.1 लाख रुपए का चेक तथा स्मृति चिह्न भेंट किया गया। समारोह की अध्यक्षता बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीएस जयकुमार ने की। इस अवसर पर बैंक के कार्यपालक निदेशक बीबी जोशी, महाप्रबंधक प्रभारी राजभाषा रवि कुमार अरोरा, बैंक के वरिष्ठ कार्यपालक एवं स्टाफ उपस्थित था। iii.जोशी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त कर कहा कि भाषा केवल भाषा नहीं, संस्कृति का परिचायक होती है। बैंक ने अपनी मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के तहत एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय, मुंबई की एमए (हिंदी) की दो छात्राओं के साथ-साथ हिंदी दिवस पर स्टाफ के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया।
iv.कार्यक्रम में अवितोको संस्था द्वारा नाट्य प्रस्तुति दी गई। उप महाप्रबंधक (बोर्ड सचिव) केबी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. जवाहर कर्नावट ने किया।
3.भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन बेहतर भविष्य का प्रतिबिंब: मोदी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में होने वाले भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन 2015 पर खुशी जताई। मोदी ने कहा कि यह एक बेहतर भविष्य के लिए अधिक गहराई से एक-दूसरे के साथ जुड़ने की इच्छा को दर्शाता है।
ii.प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन 2015 की मेजबानी के लिए भारत को गर्व है। यह सम्मेलन एक बेहतर भविष्य के लिए भारत और अफ्रीका की अधिक गहराई से एक-दूसरे से जुड़ने की इच्छा को दर्शाता है।"
iii.मोदी ने कहा कि शिखर सम्मेलन के लिए भागीदारी में वृद्धि हुई है और अफ्रीका के कई नेता इसमें हिस्सा लेने वाले हैं।
iv.भारत-अफ्रीक व्यापार पर एक सेमिनार का आयोजन दिल्ली में 26 से 29 अक्टूबर तक किया जाना है, जिसमें दोनों देशों के बीच सहयोग की नई संभावनाएं तलाश की जाएंगी।
2.कवि विज्ञापन गुरु प्रसून जोशी को बीओबी का महाराजा सायाजीराव भाषा सम्मान
i.बैंकऑफ बड़ौदा ने अपने कार्पोरेट कार्यालय मुंबई में आयोजित वार्षिक राजभाषा समारोह 2015 में प्रख्यात कवि, गीतकार एवं विज्ञापन गुरु प्रसून जोशी को हिंदी के प्रचार-प्रसार तथा उसे जन-जन तक पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान के लिए अपने संस्थापक महाराजा सर सायाजीराव गायकवाड़ की स्मृति में स्थापित महाराजा सायाजीराव भाषा सम्मान दिया है।
ii.जोशी को 1.1 लाख रुपए का चेक तथा स्मृति चिह्न भेंट किया गया। समारोह की अध्यक्षता बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीएस जयकुमार ने की। इस अवसर पर बैंक के कार्यपालक निदेशक बीबी जोशी, महाप्रबंधक प्रभारी राजभाषा रवि कुमार अरोरा, बैंक के वरिष्ठ कार्यपालक एवं स्टाफ उपस्थित था। iii.जोशी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त कर कहा कि भाषा केवल भाषा नहीं, संस्कृति का परिचायक होती है। बैंक ने अपनी मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के तहत एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय, मुंबई की एमए (हिंदी) की दो छात्राओं के साथ-साथ हिंदी दिवस पर स्टाफ के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया।
iv.कार्यक्रम में अवितोको संस्था द्वारा नाट्य प्रस्तुति दी गई। उप महाप्रबंधक (बोर्ड सचिव) केबी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. जवाहर कर्नावट ने किया।
3.भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन बेहतर भविष्य का प्रतिबिंब: मोदी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में होने वाले भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन 2015 पर खुशी जताई। मोदी ने कहा कि यह एक बेहतर भविष्य के लिए अधिक गहराई से एक-दूसरे के साथ जुड़ने की इच्छा को दर्शाता है।
ii.प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन 2015 की मेजबानी के लिए भारत को गर्व है। यह सम्मेलन एक बेहतर भविष्य के लिए भारत और अफ्रीका की अधिक गहराई से एक-दूसरे से जुड़ने की इच्छा को दर्शाता है।"
iii.मोदी ने कहा कि शिखर सम्मेलन के लिए भागीदारी में वृद्धि हुई है और अफ्रीका के कई नेता इसमें हिस्सा लेने वाले हैं।
iv.भारत-अफ्रीक व्यापार पर एक सेमिनार का आयोजन दिल्ली में 26 से 29 अक्टूबर तक किया जाना है, जिसमें दोनों देशों के बीच सहयोग की नई संभावनाएं तलाश की जाएंगी।
4.ओंसारी घारती मागर, नेपाल की पहली महिला स्पीकर के रूप में निर्वाचित
i.नेपाली
सांसदों ने ओंसारी घारती मागर को संसद का अध्यक्ष निर्वाचित किया है| नया
संविधान लागू होने और नई सरकार के गठन के बाद यह पहली बार है जब किसी महिला
को संसद के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया हो|
ii.संसद ने सर्वसम्मति से यूसीपीएन-माओवादी सांसद ओंसारी घारती मागर को सदन
का अध्यक्ष निर्वाचित किया है| नेपाल की संविधान सभा को 20 सितंबर को देश
का नया संविधान लागू होने के पश्चात विधायी संसद में बदल दिया गया था|
iii.उन्होंने मुकाबले में सुशील कोइराला को हराया था| यह चुनाव इसलिए जरूरी
हो गया था क्योंकि पार्टियां देश के नए संविधान को लेकर हिंसक प्रदर्शनों
के बीच आम सहमति बनाने में विफल रहीं|
iv.इस जीत के साथ घारती नेपाल के संसदीय इतिहास में विधायी निकाय की अगुवाई
करने वाली पहली महिला बन गईं है| इससे पहले वह संसद में उपाध्यक्ष रह चुकी
हैं| इसके अतिरिक्त गंगा प्रसाद यादव को सर्वसम्मति से संसद का उपाध्यक्ष
नियुक्त किया गया है|
5.एम के सुराना एचपीसीएल के अध्यक्ष नियुक्त
i.एम
के सुराना को भारत की तीसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम विपणन कंपनी हिंदुस्तान
पेट्रोलियम कार्प लिमिटेड(एचपीसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप
में नियुक्त किया गया है|
ii.सरकारी विभागों के लिए शीर्ष कार्यकारियों की तलाश करने वाले सार्वजनिक
उपक्रम चयन बोर्ड(पीईएसबी) ने कई उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने के बाद
एचपीसीएल के शीर्ष पद के लिए सुराना का चयन किया है|
iii.सुराना वर्तमान में एचपीसीएल की तेल उत्खनन इकाई प्राइज पेट्रोलियम
कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी हैं| वह मार्च 2016 में सेवानिवृत्त हो
रहीं निशि वासुदेव का स्थान लेंगे|
6.टाटा हाउसिंग ने ऑनलाइन सस्ते घरों की बिक्री के लिए फेसबुक के साथ अनुबंध किया
i.रियल एस्टेट डेवलपर टाटा हाउसिंग ने सस्ते घर ऑनलाइन बेचने के लिए फेसबुक
के साथ अनुबंध किया है| इसके लिए टाटा हाउसिंग ने फेसबुक पर ‘सोशल सेल’
शीर्षक से नया अभियान शुरू किया है|
ii.इस नए सोशल सेल अभियान के माध्यम से कंपनी गोवा स्थित पांच एकड़ में
बनाई गई गोवा पैराडाइज आवासीय परियोजना की 250 इकाइयों को बेचने की योजना
बना रही है|
iii.प्रारम्भिक तौर पर कम्पनी की योजना अगले पांच वर्षों में अपनी कुल बिक्री का 30 प्रतिशत ऑनलाइन बिक्री करने का लक्ष्य है|
iv.इससे पहले टाटा हाउसिंग ने देश भर में आवासीय इकाइयों को बेचने के लिए
रियल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉट कॉम और ऑनलाइन बाजार स्नैपडील के साथ करार
किया था|
7.जीआर चंदक सीडीएफडी के निदेशक के रूप में नियुक्त
i.जीआर चांडक, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत, डीएनए फिंगरप्रिंटिंग और निदान केन्द्र (सीडीएफडी), हैदराबाद के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
i.जीआर चांडक, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत, डीएनए फिंगरप्रिंटिंग और निदान केन्द्र (सीडीएफडी), हैदराबाद के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
8.एएमएफआई ने लियो पूरी को मुख्य के रूप में निर्वाचित किया
एसोसिएशन फॉर म्यूच्यूअल फण्ड इन इंडिया ने यूटीआई एएमसी एक लियो पूरी को उसके नए चेयरमेन के रूप में नियुक्त किया है|9.एचके से संपर्क साधने के लिए चीन की सॅटॅलाइट आयोजित
i.चीन ने पश्चिमी जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांग मार्च -3 बी वाहक रॉकेट से एक वाणिज्यिक मिशन में कक्षा में एक नया संचार उपग्रह आयोजित किया है।
ii. हांगकांग स्थित एपीटी उपग्रह कंपनी लिमिटेड के लिए विकसित चीन के देसी DFH -4 मंच का उपयोग कर 'APSTAR -9' को बनाया गया है| यह कम से कम 15 साल के लिए सेवा में रहने के लिए बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment