Wednesday 28 October 2015

1.कारोबार के लिए बेहतर हुआ माहौल, वर्ल्ड बैंक रैंकिंग में 12 पोजिशन ऊपर आया इंडिया
i.वर्ल्‍ड बैंक की 'ईज ऑफ डूइं‍ग‍ बिजनेस' (आसानी से कारोबार करने लायक माहौल वाले देश) लिस्ट में भारत की रैंकिंग 12 पायदान सुधरकर 130 हो गई है। 
ii.इससे पहले, भारत की रैंकिंग 142 थी। वर्ल्‍ड बैंक के टॉप इकोनॉमिस्‍ट और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कौशिक बसु ने रिपोर्ट जारी की है।
iii.उन्होंने कहा कि अगर भारत इकोनॉमिक रिफॉर्म जारी रखता है, गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) को जल्‍द लागू करता है और ब्‍यूरोक्रेटिक कॉस्‍ट में कटौती करता है, तो वह 2016 तक ईज ऑफ डूइंग बिजनेस लिस्ट के टॉप 100 देशों में शामिल हो सकता है।

2.सरकार ने आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों को सरल बनाने के लिए एक समिति गठन किया
i.भारत सरकार ने आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों को सरल बनाने के दृष्टिकोण से एक समिति का गठन किया है| 
ii.इसमें शामिल व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं:
  • न्यायमूर्ति आर.वी. ईश्वर, (सेवानिवृ‍त्त) पूर्व न्यायाधीश, दिल्ली हाई कोर्ट और पूर्व अध्यक्ष आईटीएटी –अध्यक्ष
  • वी.के. भसीन, पूर्व विधि सचिव - सदस्य
  • विनोद जैन, चार्टर्ड एकाउंटेंट - सदस्य
  • राजीव मैमानी, सलाहकार - सदस्य
  • रवि गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता - सदस्य
  • मुकेश पटेल, चार्टर्ड एकाउंटेंट - सदस्य
  • अजय बहल, सलाहकार - सदस्य
  • प्रदीप पी शाह, निवेश सलाहकार - सदस्य
  • अरविंद मोदी, आईआरएस (आईटी: 81,009) - सदस्य
  • डॉ विनय कुमार सिंह, आईआरएस (आईटी: 95,006) - सदस्य

3.भारत और श्रीलंका का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास एसएलआईएनईएक्स 2015 शुरू
i.भारतीय नौसेना और श्रीलंकाई नौसेना ने श्रीलंका के त्रिंकोमाली तट पर चौथा श्रीलंका-भारत नौसैनिक अभ्यास (एसएलआईएनईएक्स) शुरू किया है| यह अभ्यास 1 नवंबर 2015 को संपन्न होगा|
ii.एसएलआईएनईएक्स 15 से समुद्र में दोनों सेनाओं द्वारा मिलकर कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी, जो इस क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा की दिशा में योगदान होगा|
iii.यह अभ्यास बंदरगाह चरण से शुरू होगा, इस दौरान प्रतिभागी व्यवसायिक, सांस्कृतिक और सामाजिक बातचीत करेंगे| बंदरगाह चरण के बाद 30 अक्टूबर 2015 से समुद्री चरण शुरू होगा|
iv.समुद्र चरण में समुद्री डकैती को रोकने, गोलीबारी, क्रॉस डैक हेली‍कॉप्टर अभियान सहित जटिल अभ्यास किए जाएंगे|
4.वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 'पैन कैंप' और 'ई सहयोग' का शुभारम्भ किया
i.केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पायलट परियोजना के आधार पर 'पैन कैंप' और 'ई सहयोग' योजना का शुभारम्भ किया है|
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया में भागीदारी करते हुए आयकर विभाग ने इस सुविधा को शुरू किया है| इसके तहत आयकर के रिटर्न की गड़बड़ियों को ई मेल के मध्यम से सही किया जाएगा| इसके अतिरिक्त दूर दराज के इलाके के लिए स्पेशल पैन कैंप की भी शुरूआत की गई है| 
iii.ई- सहयोग केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की कागज रहित पहल है| इसके जरिए आयकरदाताओं को नोटिस ही नहीं बल्कि उसकी गलतियां भी मेल के माध्यम से ही सही की जाएंगी| ई मेल पर आए जवाब को आयकर अधिकारी जांचेंगे और यदि संतोषजनक हुआ तो उसी समय उसका निदान निकाल दिया जाएगा|
5.प्रवीण कुमार बने एसबीआई के प्रबंध निदेशक
i.सरकार ने प्रवीण कुमार गुप्ता को देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। 
ii.बैंक ने जारी बयान में कहा कि गुप्ता वर्तमान में एसबीआई के उपप्रबंध निदेशक हैं। वह 31 अक्टूबर को सेवा निवृत्त हो रहे पी. प्रदीप कुमार का स्थान लेंगे। 
iii.उसने कहा कि गुप्ता 01 नवंबर या उसके बाद प्रभार ग्रहण करेंगे। उनकी नियुक्ति उनके सेवानिवृत्त होने की तिथि 31 मार्च 2020 तक या अगले आदेश, जो पहले हो, तक प्रभावी रहेगी।
6.एबीआईएल ग्रुप ने लग्‍जरी ब्रांड वरसाचे के साथ किया टाई-अप
i.अविनाश भोसले ग्रुप (एबीआईएल) अपने नए रेजिडेंशियल प्रोजेक्‍ट के लिए वरसाचे ग्रुप के साथ टाई-अप किया है।
iiयह प्रोजेक्‍ट दक्षिणी मुंबई के ह्यूजेज रोड पर लॉन्‍च किया जाएगा।
iii.इस टाई-अप से हम एक वर्ल्‍ड क्‍लास प्रोजेक्‍ट बनाएंगे। वरसाचे होम द्वारा बनाए जाने वाले इस प्रोजेक्‍ट में बेहतरीन इंटीरियर देखने को मिलेगा।
7.चीन ने तिंहुई (Tianhui) -1 श्रृंखला के तीसरे मानचित्र उपग्रह का प्रक्षेपण किया
i.चीन ने तिंहुई (Tianhui) -1 सी मानचित्र उपग्रह का गांसु के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में जिउक़ुअन (Jiuquan) उपग्रह केंद्र की नामित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है|
ii.तिंहुई (Tianhui) -1 सी मानचित्र उपग्रह को अंतरिक्ष में मार्च 2 डी कैरियर रॉकेट ने लांच पैड की सहायता से स्थापित किया है|
iii.यह नव स्थापित उपग्रह तिंहुई (Tianhui) वैज्ञानिक प्रयोगों, भूमि संसाधन सर्वेक्षण, मानचित्रण, फसल की उपज के आकलन और आपदा राहत के आकलन के लिए देश की क्षमता को बढ़ावा देगा|
iv.तिंहुई (Tianhui) -1 सी, तिंहुई (Tianhui) -1 श्रृंखला का तीसरा उपग्रह है, जिसे चीन एयरोस्पेस विज्ञान और प्रौद्योगिकी निगम (सीएएसटीसी) की सहायक कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया है|
8.समीरन चक्रवर्ती सिटी बैंक इंडिया के मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त
i.सिटी बैंक ने समीरन चक्रवर्ती को भारत के लिए मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है| 
ii.इस नियुक्ति से पूर्व समीरन स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के प्रबंध निदेशक और दक्षिण एशिया के लिए मैक्रो अनुसंधान प्रमुख के पद पर कार्यरत थे|
iii..उन्होंने ने आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में भी अपनी सेवा दी है इसके अतिरिक्त दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स गणितीय अर्थशास्त्र और खुली अर्थव्यवस्था मैक्रोइकॉनॉमिक्स संकाय में भी कार्य किया है|
9.सिल्वी लुकास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधारों की आईजीएन अध्यक्ष नियुक्त
i.संयुक्त राष्ट्र में लक्ज़मबर्ग की दूत सिल्वी लुकास को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार के अंतर-सरकारी वार्ता (आईजीएन) के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.उनकी नियुक्ति 70वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के अध्यक्ष मॉर्गेन लिक्केटऑफ्ट द्वारा की गई| वह कोर्टएने रैटट्रे का स्थान लेंगी जो जमैका के राजदूत थे|
iii.इसके अतिरिक्त लक्ज़मबर्ग बेनेलक्स(बेल्जियम, नीदरलैंड और लक्जमबर्ग) देशों का भी सदस्य है जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधारों का समर्थन कर रहा है|
10.7वीं दक्षिण एशियाई रग्बी चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा जम्मू-कश्मीर
i.वर्ष 2016 की 7वीं दक्षिण एशियाई रग्बी चैम्पियनशिप की मेजबानी जम्मू कश्मीर की सौंपी गई है| यह घोषणा जम्मू कश्मीर के युवा सेवा और खेल मंत्री मौलवी इमरान रजा अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई राज्य खेल परिषद की 131वीं स्थायी समिति बैठक में की गई|
ii.यह प्रतियोगिता वर्ष 2016 में 18 जून से 20 जून के मध्य जम्मू कश्मीर के बक्शी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी| 
iii.इस प्रतियोगिता में श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और भारत सहित 180 देश भाग लेंगे| प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए बोर्डिंग, लॉजिंग और रसद जैसे विभिन्न सुविधाएं परिषद द्वारा प्रदान की जाएंगी|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...