1.भारतीय लघु फिल्म ओल्ड डॉग्स डायरी ने जीता लंदन समारोह पुरुस्कार 2015
i.एक भारतीय लघु फिल्म, एन ओल्ड डॉग्स डायरी 2015 लंदन फिल्म महोत्सव (LFF)
में प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म पुरस्कार जीता है। पुरस्कार LFF के
59 वें संस्करण में ब्रिटिश फिल्म संस्थान (BIF) से सम्मानित किया गया था।
ii.11 मिनट की इस फिल्म को शै हेरेडिया और शुमोना गोयल द्वारा निर्देशित
किया गया है। फिल्म की यह कहानी भारतीय हरावल चित्रकार फ्रांसिस न्यूटन
सूजा के काम और उनके चित्र की टुकड़ों को लगाने की याद दिलाता है|
iii.इससे पहले फिल्म 2015 में टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वेवलेंथ केटेगरी में प्रदर्शित की गयी थी|
2.हरियाणा सरकार ने ‘स्वधार गृह’ योजना को मंजूरी प्रदान की
i.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘स्वधार गृह’ नामक योजना को
स्वीकृति प्रदान की है| इस योजना का उद्देश्य कठिन परिस्थितियों में पीड़ित
महिलाओं के लिए सहायक संस्थागत फ्रेमवर्क तैयार करना है ताकि वे दृढ़
विश्वास व गरिमा के साथ अपना जीवनयापन कर सकें|
ii.इस योजना के तहत ऐसी महिलाओं को शैल्टर, खाद्य, कपड़ा और स्वास्थ्य
सुविधाओं के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी|
iii.इस योजना के अन्तर्गत 30 महिलाओं की क्षमता के स्वधार गृह प्रत्येक
जिले में स्थापित किए जाएंगे, जिसमें प्राथमिक जरूरतों जैसेकि शैल्टर,
खाद्य, कपड़ा, चिकित्सा उपचार और विपत्ति के समय महिलाओं की देखभाल की
सुविधा होगी|
iv.इस योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक की महिलाएं ले सकती है| इस योजना में
उन महिलाओं को कवर किया जाएगा, जो अकेली हैं और बिना किसी आर्थिक और
सामाजिक सहायता के हैं| घरेलू हिंसा की पीडि़त महिलाएं, जिन्होंने
पारिवारिक कलह की वजह से बिना किसी कारण के अपना घर से छोड़ दिया है|
वेश्यालयों व अन्य स्थानों से भागी हुई और बचाई गई महिलाएं व लड़कियां जो
शोषण का शिकार हैं और एचआईवी एड्स से पीड़ित हैं तथा बिना किसी आर्थिक और
सामाजिक सहायता के हैं उन्हें स्वधार गृह सहायता मुहैया करवाएगा|
3.अब 1 जनवरी से कॉल ड्रॉप होने पर मिलेंगे पैसे
i.दूरसंचार
क्षेत्र के नियामक ट्राइ ने टेलिकॉम कंपनियों के लिए एक जनवरी 2016 से कॉल
ड्रॉप के लिए एक रुपये की भरपाई अनिवार्य बनाने का ऐलान किया है।
ii.भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) ने एक बयान में कहा कि
हालांकि यह भरपाई दिन में तीन कॉल ड्रॉप तक ही सीमित रहेगी। ट्राइ ने कहा
कि दूरसचांर परिचालकों को एसएमएस या यूएसएसडी के जरिये कॉल करने वाले
ग्राहकों को कॉल ड्रॉप होने के चार घंटे के भीतर संदेश भेजना होगा और यह
राशि उसके खाते में भेजी जाएगी।
iii.पोस्ट पेड ग्राहकों को यह राशि अगले बिल में मुहैया कराई जाएगी।
4.मणि रंगराजन हाउसिंग डॉट कॉम के सीएफओ नियुक्त
i.रियलिटी
सेक्टर में प्रतिष्ठित ईकाई हाउसिंग डॉट कॉम (Housing.com) ने मणि रंगराजन
को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है| यह नियुक्ति
वरिष्ठ प्रबंधन संगठन को मजबूत करने के लिए की गयी है|
ii.रंगराजन को 20 वर्षों का वृहद अनुभव प्राप्त है, वे याहू एवं सिटी ग्रुप
जैसी कंपनियों में भी काम कर चुके हैं| उन्होंने सिलिकॉन वैली की कुछ छोटी
कंपनियों जैसे बोकू, कॉस्मिकस एवं मीडिया बूस्ट में भी महत्वपूर्ण पदों पर
कार्य किया है|
5.इंफोसिस ने किया नोआ कंसल्टिंग का अधिग्रहण
i.सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने अमेरिका की तेल
एवं गैस परामर्श कंपनी नोआ कंसल्टिंग के सात करोड़ डॉलर (करीब 453.5 करोड़
रुपये) में अधिग्रहण की घोषणा की है।
ii.इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसने नोआ कंसल्टिंग एलएलसी के
अधिग्रहण के लिए समझैता किया है जो तेल एवं गैस उद्योग को प्रबंधकीय
परामर्श सेवा प्रदान करने की प्रमुख कंपनी है।
iii.यह सात करोड़ डॉलर का नकदी समझौता है। इंफोसिस के कार्यकारी उपाध्यक्ष
और ऊर्जा संचार एवं सेवा के वैश्विक प्रमुख राजेश मूर्ति ने कहा 'इस
अधिग्रहण के साथ हम वैश्विक स्तर पर तेल एवं गैस कंपनियों को प्रबंधकीय
सेवा की पेशकश करने की उल्लेखनीय स्थिति में होंगे।
6.पर्यावरण मंत्रालय ने डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप की घोषणा की
i.पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम
के 85वें जन्मदिवस पर उनके नाम पर पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप प्रारंभ
करने की घोषणा की है| मंत्रालय का पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप प्रोग्राम
देश में पर्यावरण एवं पारिस्थितकी के क्षेत्र में काम कर रहे युवा
वैज्ञानिकों की दिशा में लक्षित है|
ii.इस कार्यक्रम का लक्ष्य वे युवा वैज्ञानिक हैं जिन्होंने पर्यावरण एवं
पारिस्थितकी के क्षेत्र में अपना पीएचडी पूरा कर ली है या पूरा करने वाले
हैं और जिनका एक बढिया शैक्षणिक रिकॉर्ड है|
iii.आवेदकों को 35 वर्ष की उम्र से कम आयु का होना चाहिए| फेलोशिप की अवधि
तीन वर्ष की होगी और फेलोशिप अवार्ड में एक रिसर्च एसोसिएट के बराबर की एक
मासिक फेलोशिप तथा 1.5 लाख रूपये की एक वार्षिक रिसर्च आकस्मिकता अनुदान
शामिल है|
7.उत्तरी फिलिपीन में कोप्पू तूफान का कहर
i.उत्तरी फिलिपीन में तड़के कोप्पू तूफान आया जिससे देश का तटीय हिस्सा
बुरी तरह प्रभावित हुआ है| मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि तेज हवाओं का
असर कम से कम तीन दिन तक रह सकता है|
ii.नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि करीब 6,500 लोगों को उनके घरों से
निकालकर तूफान आने से पहले सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है|
8.मैथिली राव द्वारा लिखित ‘स्मिता पाटिल: अ ब्रीफ इंसीडेंस’
i.मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के 60वें जन्मदिन के मौके पर राइटर मैथिली
राव ने उनकी बायोग्राफी ‘स्मिता पाटिल: अ ब्रीफ इंसीडेंस’ लॉन्च की।
ii.बुक लॉन्च करने के लिए स्मिता के को-स्टार रह चुके अमिताभ बच्चन भी यहां
पहुंचे। इस दौरान बिग बी ने स्मिता की तारीफ करते हुए कहा- ‘जब भी मैं
उनके बारे में बात करना चाहता हूं मेरे पास शब्दों की कमी हो जाती है।’
iii.स्मिता को कई फिल्मों में डायरेक्ट कर चुके श्याम बेनेगल ने भी उन्हें
ट्रिब्यूट दिया और उनसे जुड़ी कई बाते यहां शेयर कीं। एक्ट्रेस नंदिता दास
जिनकी तुलना हमेशा स्मिता से की जाती है, उन्होंने भी स्मिता को याद करते
हुए श्रद्धांजलि दी।
9.सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता
i.विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शंघाई
रोलैक्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता
है| चीन के शंघाई शहर में आयोजित फाइनल में जोकोविच ने फ्रांस के खिलाड़ी
विफ्रेड सोंगा को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराया|
ii.पिछले 4 वर्ष में जोकोविच का यह तीसरा शंघाई मास्टर्स खिताब था| इससे
पहले वह क्रमश: 2012 और 2013 के फाइनल में एंडी मरे (ब्रिटेन) और जुआन
मार्टिन डेल पोत्रो (अर्जेंटीना) को पराजित कर शंघाई मास्टर्स खिताब जीत
चुके हैं|
ii.ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बलडन और अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब के अलावा,
जोकोविच वर्ष 2015 के सत्र में छह अन्य खिताब जीत चुके हैं, जिसमें इंडियन
वेल्स मास्टर्स, मियामी ओपन, मोंटे कार्लो रोलेक्स मास्टर्स, इटैलियन ओपन,
चीन ओपन और शंघाई ओपन शामिल हैं|
10.साकेत माइनेनी ने वियतनाम ओपन टेनिस खिताब जीता
i.भारत के टेनिस खिलाड़ी साकेत माइनेनी ने 18 अक्टूबर 2015 को पुरुषों के
एकल वर्ग में वियतनाम ओपन टेनिस ट्राफी जीती है| खिताबी मुकाबले में साकेत
माइनेनी ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 7-5, 6-3 से पराजित किया है|
ii.पुरुषों के युगल वर्ग में, साकेत माइनेनी और सनम सिंह के साथ उपविजेता
रहे| पुरुषों के युगल वर्ग के फाइनल में साकेत माइनेनी और सनम सिंह को
क्रमशः फ्रांस और जर्मनी के ट्रिस्टन लेमसिने और निल्स लैंगर ने 6-1, 3-6,
8-10 से हराया|
iii.मायनेनी का वर्ष 2015 में यह पहला एकल एटीपी चैलेंजर खिताब और चैलेंजर के स्तर का दूसरा एकल खिताब है|
11.ब्रिटेन ने भारत को हराकर सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता
i.ब्रिटेन की जूनियर हॉकी टीम ने भारतीय जूनियर हॉकी टीम को हराकर सुल्तान
जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता| मलेशिया के जोहोर बाहरू में
आयोजित फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन ने भारत को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से
हराया है|
ii.निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद मैच परिणाम के लिए
पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया| पेनल्टी शूटआउट में भारत ने 3 गोल, जबकि
इंग्लैंड ने 4 गोल कर खिताब जीत लिया|
iii.मेजबान मलेशिया ने अर्जेंटीना को हराकर कांस्य पदक हासिल किया है|
No comments:
Post a Comment