1.1800 साल बाद अमरावती फिर बनेगी राजधानी
i.कृष्णा नदी के तट पर बसा गांव उदनदरायुनिपलेम गांव गुरुवार को उस समय एक
बड़े क्षण का गवाह बना जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यहां
विभाजित आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती की आधारशिला रखी गई।
ii.इस महत्वपूर्ण आयोजन में सिंगापुर और जापान के मंत्रियों, 14 देशों के
राजदूतों, केंद्रीय मंत्रियों, शीर्ष राजनेताओं, उद्यमियों और सेलेब्रिटीज
सहित चार लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
iii.कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख राजनेताओं में केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया
नायडू, अशोक गजपति राजू, निर्मला सीतारमण, आंध्रप्रदेश तथा तेलंगाना के
राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू
तथा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सहित शामिल थे।
iv.हिन्दू किवदंतियों के अनुसार गुंटूर जिले में स्थित अमरावती एक समय
देवताओं के राजा इंद्र की राजधानी थी। 1800 साल पहले सातवाहन शासकों के काल
में अमरावती सत्ता का केंद्र था।
2.महिला आयोग में पहली बार पुरुष अधिकारी की नियुक्ति
i.राष्ट्रीय
महिला आयोग में इस बार एक पुरुष अधिकारी को नियुक्त किया गया है। पूर्व जल
संसाधन सचिव आलोक रावत को आयोग का चौथा सदस्य बनाया गया है। यह पहला मौका
है, जब पांच सदस्यों वाले आयोग में किसी पुरुष अधिकारी को शामिल किया गया
है।
ii.उन्होंने कहा कि महिला आयोग में काम करना मेरे लिए नया अनुभव होगा। मैं
सबसे पहले अपने काम को समझने की कोशिश करूंगा, क्योंकि महिलाओं का मामला
विकास के एजेंडे से थोड़ा अलग होता है।
iii.इससे पहले अगस्त में सुषमा साहु और रेखा शर्मा को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था।
3.गोल्ड डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दरें तय करने को बैंक स्वतंत्र
i.रिजर्व
बैंक ने गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। ये
बैंकों को गोल्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरें तय करने की अनुमति देते हैं।
इस संबंध में केंद्रीय बैंक की अधिसूचना ऐसे समय जारी हुई है जब पांच नवंबर
को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कीम की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
ii.गोल्ड डिपॉजिट स्कीम को शुरू करने का मकसद मंदिरों और घरों की तिजोरियों में बंद करीब 20 हजार टन सोने को बाजार में लाना है। दिशानिर्देशों के अनुसार ऐसे डिपॉजिट पर बैंक ब्याज दर तय करने के लिए स्वतंत्र होंगे। डिपॉजिट का मूल और ब्याज सोने में नामित होगा।
ii.गोल्ड डिपॉजिट स्कीम को शुरू करने का मकसद मंदिरों और घरों की तिजोरियों में बंद करीब 20 हजार टन सोने को बाजार में लाना है। दिशानिर्देशों के अनुसार ऐसे डिपॉजिट पर बैंक ब्याज दर तय करने के लिए स्वतंत्र होंगे। डिपॉजिट का मूल और ब्याज सोने में नामित होगा।
4.पीएम मोदी ने मोबाइल विनिर्माण केंद्र की आधारशिला रखी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री वेंकटेश्वर मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक्स
विनिर्माण केंद्र की आधारशिला रखी है। यह देश का पहला मोबाइल विनिर्माण
इलेक्ट्रानिक संकुल है।
ii.इस मौके पर राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू,
अशोक गजपति राजू और निर्मला सीतारमन, तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन
चंद्रबाबू नायडू मौजूद थे।
iii.इंडियन सेल्यूलर एसोसिएशन ने पूर्व में एक बयान में कहा था कि इस
केंद्र से एक साल के भीतर 10,000 रोजगार सृजित होने का अनुमान है और पूरे
देश में 2019 तक 15 लाख रोजगार के लक्ष्य में इसका कम-से-कम पांच प्रतिशत
का योगदान होगा।
iii.विज्ञप्ति के अनुसार फाक्सकॉन पहले ही आंध्र प्रदेश में शिओमी और
जियोनी जैसे ब्रांडों के विनिर्माण के लिये परिचालन शुरू कर दिया है।
माइक्रोमैक्स, यूटीएल (कार्बन) तथा सेलकोन जैसे अन्य महत्वपूर्ण ब्रांड
जल्दी ही अपना विनिर्माण शुरू करेंगे।
5.शहरी विकास मंत्रालय ने 89 नगरों में अमरुत परियोजनाओं के पहले समूह को मंजूरी दी
i.शहरी
विकास मंत्रालय ने पुनरोद्धार एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन (अमरुत)
के तहत 89 नगरों में राज्य स्तरीय कार्य योजनाओं के पहले समूह को मंजूरी
प्रदान की है|
ii.इस परियोजना का उद्देश्य नियमों के अनुसार जल आपूर्ति सुनिश्चित करना
तथा सभी शहरी परिवारों को जलापूर्ति एवं सीवरेज कनेक्शन मुहैया कराना है|
iii.शहरी विकास सचिव मधुसूदन प्रसाद की अध्यक्षता में अमरुत की एक अंतः
मंत्री स्तरीय शीर्ष समिति ने आंध्र प्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान राज्यों
के 89 नगरों के लिए 2,786 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी|
iv.पहली बार शहरी विकास मंत्रालय द्वारा राज्य स्तरीय योजनाओँ को मंजूरी दी गयी है|
6.प्रख्यात समुद्री जीवविज्ञानी सैयद ज़हूर कासिम का निधन
i.प्रख्यात समुद्री जीवविज्ञानी सैयद ज़हूर कासिम का नई दिल्ली में निधन हो गया है| वे 88 वर्ष के थे|
ii.वे भारत में पोलर बायोलॉजी के संस्थापक के रूप में प्रसिद्ध थे| वे भारत
की ओर से वर्ष 1981-82 में अंटार्कटिक के पहले अभियान के सदस्य भी रहे थे|
iii.वे वर्ष 1991-96 तक योजना आयोग के सदस्य भी थे तथा नई दिल्ली के जामिया
मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में उप-कुलपति पद पर भी रह चुके हैं|
iv.उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित किया
गया तथा वर्ष 2008 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा लाइफ टाइम
अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया|
7.महाराष्ट्र और गुजरात नौसेना दो अलग मुख्यालयों में विभक्त
i.सुरक्षा मंत्रालय द्वारा महाराष्ट्र और गुजरात नौसेना क्षेत्रों को दो अलग-अलग मुख्यालयों में विभक्त कर दिया गया है| इसे फ्लैग ऑफिसर महाराष्ट्र क्षेत्र और फ्लैग ऑफिसर गुजरात नौसेना क्षेत्र में विभाजित किया गया है|
ii.संगठन के संचालन और प्रशासनिक संरचना को बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया|
फ्लैग ऑफिसर महाराष्ट्र का प्रभारी रियर एडमिरल मुरलीधर सदाशिव पवार के स्थान पर रियर एडमिरल सतीश नामदेव घोरमडे को बनाया गया| रियर एडमिरल मुरलीधर सदाशिव पवार अब फ्लैग ऑफिसर गुजरात नौसेना क्षेत्र का कार्य देखेंगे|
iii.इस अवधि के दौरान उन्होंने,परिचालन और कर्मचारी नियुक्ति जैसे दायित्वपूर्ण कार्यों का निर्वाह किया है|
iv.उनके परिचालन सम्बन्धी कार्यों में गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट, आईएनएस ब्रह्मपुत्र, पनडुब्बी बचाव पोत, आईएनएस निरीक्षक और माइनस्वीपर आईएनएस एलेपी का निर्देशन मुख्य है|
i.सुरक्षा मंत्रालय द्वारा महाराष्ट्र और गुजरात नौसेना क्षेत्रों को दो अलग-अलग मुख्यालयों में विभक्त कर दिया गया है| इसे फ्लैग ऑफिसर महाराष्ट्र क्षेत्र और फ्लैग ऑफिसर गुजरात नौसेना क्षेत्र में विभाजित किया गया है|
ii.संगठन के संचालन और प्रशासनिक संरचना को बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया|
फ्लैग ऑफिसर महाराष्ट्र का प्रभारी रियर एडमिरल मुरलीधर सदाशिव पवार के स्थान पर रियर एडमिरल सतीश नामदेव घोरमडे को बनाया गया| रियर एडमिरल मुरलीधर सदाशिव पवार अब फ्लैग ऑफिसर गुजरात नौसेना क्षेत्र का कार्य देखेंगे|
iii.इस अवधि के दौरान उन्होंने,परिचालन और कर्मचारी नियुक्ति जैसे दायित्वपूर्ण कार्यों का निर्वाह किया है|
iv.उनके परिचालन सम्बन्धी कार्यों में गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट, आईएनएस ब्रह्मपुत्र, पनडुब्बी बचाव पोत, आईएनएस निरीक्षक और माइनस्वीपर आईएनएस एलेपी का निर्देशन मुख्य है|
8.बॉलीवुड के पंजाबी गायक लभ जंजुआ का निधन
i.बॉलीवुड के गायक एवं गीतकार लभ जंजुआ मुंबई स्थित गोरेगांव में अपने घर में मृत पाए गये| वे 56 वर्ष के थे|
ii.लभ जंजुआ ने फिल्म 'क्वीन' का सुपरहिट गाना 'लंदन ठुमकदा' गाया था| इसके
अतिरिक्त उन्होंने फिल्म 'सिंग इज ब्लिंग' का प्रसिद्ध गीत 'दिल करे चूं
चैं चूं चैं चैं' भी गाया था|
iii.जंजुआ बॉ़लीवुड की कई फिल्मों जैसे की 'देव डी', 'बैंड बाजा बारात', 'गर्म मसाला', और 'पार्टनर' के लिए भी गा चुके थे|
No comments:
Post a Comment