1.RBI ने आधा फीसदी घटाई रेपो-रेट
i.RBI ने बहुप्रतिक्षित नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की है। आरबीआई ने रेपो रेट को आधा फीसदी घटाया है। आधा फीसदी घटने के बाद रेपोरेट 6.75 के स्तर पर आ गया है। आरबीआई की ओर से बैंकों को दिए जाने वाले कर्ज की दरों में कटौती का सीधा सा मतलब है अगर बैंक इस कटौती को आगे ग्राहकों को बढ़ाते हैं तो आम आदमी को सस्ता कर्ज मिलने का रास्ता साफ होगा।
ii.बीते 9 महीनों में RBI ने 125 बेसिस प्वाइंट घटाईं मुख्य नीतिगत दरें जनवरी से अब तक आरबीआई की ओर से 125 बेसिस प्वाइंट की कटौती की जा चुकी है। महंगाई का लगातार घटना ब्याज दरों में कटौती का मुख्य कारण हैं। थोक महंगाई दर (WPI) पिछले 10 महीने के सबसे निचले स्तर –4.95 फीसदी पर है। वहीं उपभोक्ता महंगाई दर अगस्त में 3.66 फीसदी के रिकॉर्ड गिरावट पर है। आज की कटौती के बाद रेपो रेट 6.75 फीसदी पर आ गई है। वहीं रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी, सीआरआर 4 फीसदी और एसएलआर 21.5 फसदी पर है।
iii.ब्याज दरों में कटौती के बाद संभले शेयर बाजार ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद शेयर बाजार में एकाएक उछाल देखने को मिला। हालांकि ऊपर स्तर से कुछ मुनाफावसूली तुरंत देखने को मिली। ब्याज दरों में घोषणा के करीब 15 मिनट बाद 11.15 बजे सेंसेक्स निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 18 अंक नीचे 7778 के स्तर पर और सेंसेक्स 50 अंकों की कमजोरी के साथ 25569 के स्तर पर है। जबकि सुबह सेंसेक्स 250 अंकों की गिरावट के साथ खुला था।
2.रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल आरंभ किया
i.भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय रेलवे के बारे में विस्तृत जानकारी के प्रसार हेतु भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल का शुभारम्भ किया है|
ii.यह भारतीय रेलवे राष्ट्रीय अकादमी (एनएआईआर) द्वारा आरंभ की गयी पहल है जिसमें वेबसाइटों, दस्तावेजों और अन्य उपलब्ध लिंक्स की सहायता से भारतीय रेल के बारे में एक ही स्थान पर बहुत सी जानकारी प्राप्त की जा सकती है|
iii.भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल रेलवे के विभिन्न पुस्तकालयों के लिए ई-एक्सेस प्रदान करता है| राष्ट्रीय सूचना केंद्र ने सभी पुस्तकालयों को ई-ग्रंथालय के नाम से एक ही स्थान पर ला दिया है| इनके अतिरिक्त, फैन क्लब, रेलवे विरासत एवं विश्व भर में मौजूद संग्रहालयों की जानकारी इस पोर्टल द्वारा प्राप्त की जा सकती है|
3.पुणे में भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति 2015 का आरंभ
i.भारत और श्रीलंका की थलसेनाओं के बीच तीसरा संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ पुणे में शुरू हो चूका है। ii.रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस अभ्यास का मकसद एक-दूसरे के अनुभवों और विशेषज्ञता को साझा करना है।
iii.चौदह दिनों तक चलने वाले इस अभ्यास के दौरान संयुक्त राष्ट्र के तहत होने वाले आतंकवाद निरोध अभियानों के लिए अपनी धार मजबूत करने पर जोर रहेगा। इससे दोनों सेनाओं के बीच आपसी समझ और विश्वास बढ़ेगा।
4.भारतीय मूल के वैन ड्राइवर का सम्मान
i.भारतीय मूल के ब्रिटिश डिलीवरी वैन ड्राइवर डी पटेल (49) को ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स 'प्राइड ऑफ ब्रिटेन अवॉर्ड' से सम्मानित करेंगे। उन्हें वहां लोग हीरो कहते हैं। दरअसल 18 मई को पटेल अपनी वैन लेकर निकले थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि उनके आगे एक कार अनियंत्रित होकर तेजी से जा रही है।
ii.जब पटेल ने देखा की कार चला रही महिला बेहोश हो गई है और उसकी कार से कई वाहन भिड़ सकते हैं तो वे एक्शन में आए और अपनी वैन को कार से भिड़ाकर पहले उसकी स्पीड कम की और बाद में उसे एक केश साइट से टकरा दिया जिससे वह रुक गई। पुलिस ने पटेल की प्रशंसा की कि उन्होंने कई वाहनों को भिड़ने से बचा लिया जिसमें जानें भी जा सकती थीं और उन्हें हीरो कहा।
5.नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपना पहला 10 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया
i.नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) ने नेवेली में अपने पहले 10 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की है| यह नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन की पहली अक्षय ऊर्जा परियोजना है|
ii.54 एकड़ में फैला हुआ यह संयंत्र 74.60 करोड़ रुपये की लागत से भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) द्वारा स्थापित किया गया है|
iii.इस संयंत्र में 48000 सोलर फोटो वोल्टिक मॉड्यूल हैं| प्रत्येक मॉड्यूल की 240 मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता है| संपूर्ण बिजली का उपयोग तमिलनाडु उत्पादन और वितरण कंपनी (TANGEDCO) द्वारा किया जाएगा| ट्रायल रन के दौरान यह संयंत्र 8.65 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा|
6.विश्व हृदय दिवस 2015 दुनिया भर में मनाया गया
i.विश्व हृदय दिवस क्रिएटिंग हर्ट-हेल्थी एनवायरमेंट (creating heart-healthy environments.) विषय के साथ दुनिया भर में 29 सितंबर 2015 को मनाया गया है|
ii.इस दिवस का उद्देश्य लोगों को हृदय की बीमारीयों और हृदय रोग (सीवीडी) के खतरों के प्रति सूचित करना है|
iii.विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और एनजीओ कार्यकर्ताओं ने कार्डियोवैस्क्युलर डिसीज (सीवीडी) के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से देश भर में कई जागरूकता अभियानों का आयोजन किया|
7.अलीबाबा, आंट फाइनेंशियल ने पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदी
i.मोबाइल भुगतान और ई-कॉमर्स पोर्टल पेटीएम चलाने वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के मुताबिक उसे चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स फर्म अलीबाबा ग्रुप और उसकी आंट फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप से निवेश प्राप्त हुआ है।
ii.इस साल फरवरी में, आंट फाइनेंशियल ने वन97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी खरीदी थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ताजा निवेश से पेटीएम को अपने कारोबार का स्तर बढ़ाने एवं विपणन, प्रौद्योगिकी एवं प्रतिभा में निवेश की सहूलियत बढ़ेगी।
iii.पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा, 'पेटीएम भारत का सबसे मजबूत मोबाइल भुगतान व वाणिज्यिक प्लेटफार्म तैयार कर रही है।
8.अभिनव बिंद्रा ने 8वें एशियन एयरगन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
i.भारत के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने 8वें एशियन एयरगन चैंपियनशिप में पुरुषों के 10मी एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया है|
ii.भारत के लिए स्वर्ण ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने 208.3 अंक के साथ स्वर्ण जीता है| कजाखस्तान के युरिय युर्कोव (206.6) ने रजत और दक्षिण कोरिया के जैचुल यु (185.3) ने कांस्य पदक जीता है|
iii.इसके अलावा ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने 164.5 अंक और चैन सिंह ने 122.5 अंक हासिल किये हैं| इसके बदौलत भारतीय शूटर्स ने इस प्रतियोगिता में टीम का स्वर्ण पदक हासिल किया है| बिंद्रा, नारंग और सिंह वर्ष 2016 के रिओ ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं|
i.RBI ने बहुप्रतिक्षित नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की है। आरबीआई ने रेपो रेट को आधा फीसदी घटाया है। आधा फीसदी घटने के बाद रेपोरेट 6.75 के स्तर पर आ गया है। आरबीआई की ओर से बैंकों को दिए जाने वाले कर्ज की दरों में कटौती का सीधा सा मतलब है अगर बैंक इस कटौती को आगे ग्राहकों को बढ़ाते हैं तो आम आदमी को सस्ता कर्ज मिलने का रास्ता साफ होगा।
ii.बीते 9 महीनों में RBI ने 125 बेसिस प्वाइंट घटाईं मुख्य नीतिगत दरें जनवरी से अब तक आरबीआई की ओर से 125 बेसिस प्वाइंट की कटौती की जा चुकी है। महंगाई का लगातार घटना ब्याज दरों में कटौती का मुख्य कारण हैं। थोक महंगाई दर (WPI) पिछले 10 महीने के सबसे निचले स्तर –4.95 फीसदी पर है। वहीं उपभोक्ता महंगाई दर अगस्त में 3.66 फीसदी के रिकॉर्ड गिरावट पर है। आज की कटौती के बाद रेपो रेट 6.75 फीसदी पर आ गई है। वहीं रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी, सीआरआर 4 फीसदी और एसएलआर 21.5 फसदी पर है।
iii.ब्याज दरों में कटौती के बाद संभले शेयर बाजार ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद शेयर बाजार में एकाएक उछाल देखने को मिला। हालांकि ऊपर स्तर से कुछ मुनाफावसूली तुरंत देखने को मिली। ब्याज दरों में घोषणा के करीब 15 मिनट बाद 11.15 बजे सेंसेक्स निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 18 अंक नीचे 7778 के स्तर पर और सेंसेक्स 50 अंकों की कमजोरी के साथ 25569 के स्तर पर है। जबकि सुबह सेंसेक्स 250 अंकों की गिरावट के साथ खुला था।
2.रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल आरंभ किया
i.भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय रेलवे के बारे में विस्तृत जानकारी के प्रसार हेतु भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल का शुभारम्भ किया है|
ii.यह भारतीय रेलवे राष्ट्रीय अकादमी (एनएआईआर) द्वारा आरंभ की गयी पहल है जिसमें वेबसाइटों, दस्तावेजों और अन्य उपलब्ध लिंक्स की सहायता से भारतीय रेल के बारे में एक ही स्थान पर बहुत सी जानकारी प्राप्त की जा सकती है|
iii.भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल रेलवे के विभिन्न पुस्तकालयों के लिए ई-एक्सेस प्रदान करता है| राष्ट्रीय सूचना केंद्र ने सभी पुस्तकालयों को ई-ग्रंथालय के नाम से एक ही स्थान पर ला दिया है| इनके अतिरिक्त, फैन क्लब, रेलवे विरासत एवं विश्व भर में मौजूद संग्रहालयों की जानकारी इस पोर्टल द्वारा प्राप्त की जा सकती है|
3.पुणे में भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति 2015 का आरंभ
i.भारत और श्रीलंका की थलसेनाओं के बीच तीसरा संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ पुणे में शुरू हो चूका है। ii.रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस अभ्यास का मकसद एक-दूसरे के अनुभवों और विशेषज्ञता को साझा करना है।
iii.चौदह दिनों तक चलने वाले इस अभ्यास के दौरान संयुक्त राष्ट्र के तहत होने वाले आतंकवाद निरोध अभियानों के लिए अपनी धार मजबूत करने पर जोर रहेगा। इससे दोनों सेनाओं के बीच आपसी समझ और विश्वास बढ़ेगा।
4.भारतीय मूल के वैन ड्राइवर का सम्मान
i.भारतीय मूल के ब्रिटिश डिलीवरी वैन ड्राइवर डी पटेल (49) को ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स 'प्राइड ऑफ ब्रिटेन अवॉर्ड' से सम्मानित करेंगे। उन्हें वहां लोग हीरो कहते हैं। दरअसल 18 मई को पटेल अपनी वैन लेकर निकले थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि उनके आगे एक कार अनियंत्रित होकर तेजी से जा रही है।
ii.जब पटेल ने देखा की कार चला रही महिला बेहोश हो गई है और उसकी कार से कई वाहन भिड़ सकते हैं तो वे एक्शन में आए और अपनी वैन को कार से भिड़ाकर पहले उसकी स्पीड कम की और बाद में उसे एक केश साइट से टकरा दिया जिससे वह रुक गई। पुलिस ने पटेल की प्रशंसा की कि उन्होंने कई वाहनों को भिड़ने से बचा लिया जिसमें जानें भी जा सकती थीं और उन्हें हीरो कहा।
5.नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपना पहला 10 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया
i.नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) ने नेवेली में अपने पहले 10 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की है| यह नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन की पहली अक्षय ऊर्जा परियोजना है|
ii.54 एकड़ में फैला हुआ यह संयंत्र 74.60 करोड़ रुपये की लागत से भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) द्वारा स्थापित किया गया है|
iii.इस संयंत्र में 48000 सोलर फोटो वोल्टिक मॉड्यूल हैं| प्रत्येक मॉड्यूल की 240 मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता है| संपूर्ण बिजली का उपयोग तमिलनाडु उत्पादन और वितरण कंपनी (TANGEDCO) द्वारा किया जाएगा| ट्रायल रन के दौरान यह संयंत्र 8.65 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा|
6.विश्व हृदय दिवस 2015 दुनिया भर में मनाया गया
i.विश्व हृदय दिवस क्रिएटिंग हर्ट-हेल्थी एनवायरमेंट (creating heart-healthy environments.) विषय के साथ दुनिया भर में 29 सितंबर 2015 को मनाया गया है|
ii.इस दिवस का उद्देश्य लोगों को हृदय की बीमारीयों और हृदय रोग (सीवीडी) के खतरों के प्रति सूचित करना है|
iii.विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और एनजीओ कार्यकर्ताओं ने कार्डियोवैस्क्युलर डिसीज (सीवीडी) के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से देश भर में कई जागरूकता अभियानों का आयोजन किया|
7.अलीबाबा, आंट फाइनेंशियल ने पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदी
i.मोबाइल भुगतान और ई-कॉमर्स पोर्टल पेटीएम चलाने वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के मुताबिक उसे चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स फर्म अलीबाबा ग्रुप और उसकी आंट फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप से निवेश प्राप्त हुआ है।
ii.इस साल फरवरी में, आंट फाइनेंशियल ने वन97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी खरीदी थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ताजा निवेश से पेटीएम को अपने कारोबार का स्तर बढ़ाने एवं विपणन, प्रौद्योगिकी एवं प्रतिभा में निवेश की सहूलियत बढ़ेगी।
iii.पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा, 'पेटीएम भारत का सबसे मजबूत मोबाइल भुगतान व वाणिज्यिक प्लेटफार्म तैयार कर रही है।
8.अभिनव बिंद्रा ने 8वें एशियन एयरगन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
i.भारत के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने 8वें एशियन एयरगन चैंपियनशिप में पुरुषों के 10मी एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया है|
ii.भारत के लिए स्वर्ण ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने 208.3 अंक के साथ स्वर्ण जीता है| कजाखस्तान के युरिय युर्कोव (206.6) ने रजत और दक्षिण कोरिया के जैचुल यु (185.3) ने कांस्य पदक जीता है|
iii.इसके अलावा ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने 164.5 अंक और चैन सिंह ने 122.5 अंक हासिल किये हैं| इसके बदौलत भारतीय शूटर्स ने इस प्रतियोगिता में टीम का स्वर्ण पदक हासिल किया है| बिंद्रा, नारंग और सिंह वर्ष 2016 के रिओ ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं|
No comments:
Post a Comment